घरेलु हेयर कंडीशनर बनाने के तरीके

घर पर हेयर कंडीशनर बनाने के आसान तरीके :-  महिला हो या पुरुष बाल सभी के लिए एक समान महत्त्व रखते है. इसीलिए चमकीले और शाइनी बाल पाना हर व्यक्ति की चाह होती है खासकर महिलाओं की. लेकिन आजकल के बढ़ते प्रदुषण और पोषण की कमी के कारण उनमी ये चाह पूरी नहीं हो पाती है. पहले के समय की तुलना में आज कल के लोगो के बाल अधिक कमजोर और उखड़े से दिखाई पड़ते है.

आज कल जिसे देखो वही बालों से सम्बंधित किसी न किसी समस्या से ग्रस्त ही रहता है. जैसे की असमय बालो का सफ़ेद होना, बालों का झड़ना और न जाने क्या-क्या. जिनके प्रमुख कारण है जीवनशैली में परिवर्तन, खान पान में आयी गड़बड़ी और प्रदुषण.

माना आज कल ऐसे कई सारे ट्रीटमेंट्स उपलब्ध है जिनकी मदद से निम्न समस्यायों से छुटकारा पाया जा सकता है लेकिन इनके लिए कई हज़ारो रूपए खर्च करने पड़ते है जो हर किसी के लिए संभव नहीं. इसके अलावा और भी कई ऐसे उत्पाद मौजूद है जो इन समस्यायों से छुटकारा दिलाने का दावा करते है लेकिन अंत में परिणाम वही ढाक के तीन पात.

क्योकि इनके निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले हानिकारक केमिकल जो कई बार बालों को पहले से भी अधिक खराब करने में सहयोग करते है. बड़े बड़े सौन्दर्य विशेषज्ञओ से लेकर छोटे छोटे पार्लर सैलून्स सभी में शैम्पू के बाद बालों में कंडीशनर लगाने की सलाह दी जाती है. ताकि बालों को ऊपर बताई गई समस्यायों से बचाया जा सके,

बालों में कंडीशनर लगाना उतना ही जरुरी है जितना की उनमे ऑइलिंग करना. क्योकि इनके प्रयोग से बालों को स्वस्थ और घना बनाया जा सकता है. अधिकतर लोग हमेशा बेजान, दोमुंहे और रूखे बालों की शिकायत करते है जिसका मुख्य कारण होता है बालों में आयी पोषण की कमी. जिसे पूरा करने के लिए बालों को अतिरित्क देखभाल की आवश्यकता होती है.

लेकिन व्यस्त समय के कारण लोग अपने बालों का ख्याल नहीं रख पाते जो आगे चलकर बड़ी समस्या भी बन सकता है. आप चाहे कइने भी व्यस्त व्यक्ति क्यों न हो आपको चाहिए की आप अपने बालों की पूर्ण देखभाल करें. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने के जरुरत नहीं है बस उन्हें सही समय पर उचित पोषण दे अर्थात उनमे हफ्ते में 1 बार कंडीशनर जरूर करें. जिससे उनको सभी विटामिन्स और प्रोटीन्स मिलते रहे.

इसके लिए जरुरी नहीं की आप बाजार में उपलब्ध महंगे कंडीशनर का ही प्रयोग करें. आप स्वयं अपने घर पर मौजूद वस्तुयों से भी अपने बालों के लिए एक बेहतर कंडीशनर का निर्माण कर सकती है. आज हम कुछ ऐसे ही घरेलु हेयर कंडीशनर की विधिया बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप बिना अधिक रूपए खर्च किये आसानी से अपने बालों को पोषित कर सकती है. और वो भी प्राकृतिक तरीके से.

बालों के लिए अंडा :-

बाल और स्वास्थ दोनों के लिए अंडा बहुत ही फायदेमंद होता है. ये न केवल आपको अंदरूनी शक्ति प्रदान करता है अपितु आपके complexion को अच्छा करने में भी मदद करता है. इसी प्रकार बालों को भी अंदर से मजबूती प्रदान कर ये उनमे चमक लेकर उन्हें मुलायम बनाने में मदद करता है. बालों को कंडीशन करने का ये एक अच्छा स्त्रोत्र है. इसके लिएanda-aur-jaitun-ka-tel

सामग्री –

  • अंडा
  • दही
  • मेयोनेज़

विधि –

  • सबसे पहले आधा कप मेयोनेज़, आधा कप दही और 1 अंडे के सफ़ेद बाल को मिलाएं.
  • तीनो को अच्छे से मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें.
  • जिन बालो की हालत खराब है उनमे इस मिश्रण को अच्छे से लगाएं.
  • बाद में सभी बालों में इसे लगा लें.
  • अब अपने सभी बालों को या तो तौलिया से लपेट लें या उन्हें शावर कैप से ढक लें.
  • 30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें ताकि कंडीशनर बालों में अच्छे से समा सके.
  • बाद में अपने बालों को हलके गुनगुने पानी से धो लें.
  • कम से कम दो तीन बार अच्छे से धोने के बाद ही बालों में चमक आएगी इसीलिए बालों को दो तीन बार धोएं.
  • हफ्ते में एक बार इस विधि का प्रयोग करें आपके बाल पहले से अच्छे हो जायेंगे.

बालो के लिए शहद का कंडीशनर :-

त्वचा और बालों दोनों के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है. इसके प्रयोग से बालों से सम्बंधित कई समस्याओ को आसानी से हल किया जा सकता है. yaha शहद के कंडीशनर के रूप में प्रयोग की एक विधि बताई गयी है जिसकी मदद से आप भी अपने बालों को प्राकृतिक रूप से कंडीशन कर सकती है.

सामग्री –

  • शहद
  • जैतून का तेल

विधि –

  • सर्वप्रथम आधा कप शहद एक पात्र में डालें.
  • अब इसमें 4 चम्मच जैतून का तेल डालें और अच्छे से मिलाएं.
  • मिलाने के बाद किसी ढक्कन वाली बोतल में इस तेल को रख दें.
  • जब आप कंडीशनर लगनी वाली हो इस बोतल को अच्छे से हिलाएं.
  • अब अपने बालों में अच्छे से इस मिश्रण को लगाएं.
  • 30 से 40 मिनट के लिए बालों को ऐसे हो रहने दें.
  • आप किसी शावर कैप की मदद से अपने बालों को ढक सकती है.
  • इसके बाद बालों को अच्छे से धो लें. आपके बाल चमकने लगेंगे.

नारियल हेयर कंडीशनर :-

अब बारी है नारियल कंडीशनर की. नारियल तेल की खूबियों को कौन नहीं जानता. इसकी बेहतरीन खुशबू और इसके गुण सभी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये आपके बालों को प्राकृतिक चमक और मुलायम बनाने में मदद करता है. पर शायद आप नहीं जानते लेकिन ये कंडीशनर के रूप में भी बहुत अच्छा काम करता है.

सामग्री –

  • नारियल का तेल
  • अंडे का पीला भाग
  • पानी

विधि –

  • सबसे पहले एक पात्र में अंडे का पीला भाग लें.
  • इसे तब तक हिलाते रहे जब तक ये झागदार न हो जाये.
  • अब इसमें एक चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छे से मिला लें.
  • इस मिश्रण में आधा कप पानी भी मिलाएं. मिश्रण के महीन होने तक ऐसा करते रहे.
  • अब इस मिश्रण को अपने हाथो में लें अजूर अपने सर व् बालों में लगाएं.
  • अपने सर की अच्छे से मसाज करें.
  • दो से पांच मिनट तक सर पर इसे सर पर लगे रहने दें और बाद में बालों को ठंडे पानी से धो लें. आपके बाल मुलायम हो जायेंगे.

नाशपाती का कंडीशनर :-

इस कंडीशनर को बनाने के लिए सामग्री –

  • नाशपाती
  • जैतून का तेल
  • पानी
  • मलाई

विधि –

  • सबसे पहले एक नाशपाती का पेस्ट बनाये.
  • अब इस पेस्ट में 2 चम्मच पानी, 3 चम्मच जैतून का तेल तथा दो चम्मच मलाई मिलाएं.
  • अच्छे से मिलाकर कंघी किये हुए बालों में इस मिश्रण को लगाएं.
  • और बालों को शावर कैप से ढक दें.
  • 20 से 30 मिनट तक बालों को ऐसे ही रहने दे.
  • बाद में सादे पानी से बालों को धो लें आपके बाल चमकने लगेंगे.

सेब का सिरका और पानी :-

बालों के लिए सेब के सिरके को एक बेहतर प्राकतिक कंडीशनर माना जाता है. जिसे आप खुद घर बैठे भी बना सकती है. इसके लिए एक कप सेब के सिरके को एक कप पानी के साथ मिला लें. शैम्पू करने के बाद इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं. 3 से 4 मिनट तक ऐसे ही रहने दे. और फिर बालों को अच्छे पानी से धो लें. बालों के सूखने के बाद उनमे से सिरके की बदबू नहीं आएगी और आपके बाल नरम मुलायम और चमकदार हो जायेंगे.

शहद के साथ दही :-

दही भी बालो के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. पर क्या आप जानती है की इसका प्रयोग बालों के कंडीशनर के रूप में भी किया जाता है. इसके लिए दो कप दही में एक चम्मच शहद मिलाएं. अब इस मिश्रण से अपने साफ़ बालों और सर की अच्छे से मालिश करें. 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दे. और बाद में बालों को साफ़ पेनिस इ धप लें. ये आपके बालों को अंदर से कंडीशन करके रूखे बालो की समस्या को खत्म करने में मदद करेगा. साथ ही यदि आप डेंड्रफ से परेशान है तो इसमें नींबू के रस की कुछ बुँदे मिलाकर इसका प्रयोग करें.

घरेलु हेयर कंडीशनर बनाने के तरीके, घर पर हेयर कंडीशनर बनाने के आसान तरीके, बालों की देखभाल के लिए घरेलु हेयर कंडीशनर, बालों के लिए घरेलु कंडीशनर

Leave a Comment