मस्से से निजात पाने के उपाय

मस्सा जिन्हे warts भी कहा जाता है एक तरह का दाना होता है जो हमारी त्वचा में उभर कर फूल जाता है. सामान्य तौर पर ये काले या भूरे रंग का होता है लेकिन कई बार ये सफ़ेद रंग के भी देखने को मिलते है. डॉक्टरों की माने तो ये एक प्रकार का चर्म रोग होता है जो अक्सर सरसों या मूंग से लेकर बेर तक के आकार का होता है. ये अधिकतर व्यक्ति के हाथ व पैर पर देखने को मिलते है लेकिन ये शरीर के किसी भी भाग में हो सकते है.

मस्से विषाणु संक्रमण के कारण उत्पन्न होंते है जिनका कारण विषाणु की ‘मानव पेपिल्लोमैविरस’ प्रजाति होती है. मस्से के लगभग 10 से 12 प्रकार होते है जो ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी उत्पन्न हो सकते है. ऐसे तो उत्पन्न होने के कुछ महीने बाद ये स्वयं ही चले जाते है लेकिन कई बार ये कई वर्षो तक ऐसे ही बने रहते है और जाने के बाद भी वापस आ जाते है. ऐसे में उनसे छुटकारा पाना और भी जरुरी हो जाता है. मस्से हमारे शरीर के उन हिस्सों में प्रवेश करते है जहां की त्वचा कटी फटी या डैमेज होती है.

वैसे तो इनका होने कोई भयंकर समस्या नही है लेकिन समय रहते ध्यान न दिया जाए तो ये एक गम्भीर समस्या बन सकती है. यदि ये आपकी त्वचा में अचानक उभर आएं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. मस्से ज्यादातर 20 वर्ष की आयु के आस पास उभरते है लेकिन कई बार 30 से 40 वर्ष की आयु में भी इनकी मौजूदगी देखी जा सकती है. किशोरावस्था और गर्भावस्था के दौरान ये मस्से गहरे काले रंग के हो जाते है.

कुछ लोगो के मस्से जन्म से ही होते है लेकिन कुछ के 30 की आयु और जन्म के बाद निकलते है, जो उनके लिए खतरनाक है. क्योकि 30 की आयु और जन्म के बाद निकलने वाले मस्सो से कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. यदि आपके साथ भी यही समस्या है और मस्सो में से खून निकलता है या उनमे खुजली होती है तो समय व्यर्थ किये बिना तुरंत डॉक्टर से मिलें.

मस्से को कभी भी काटना या फोड़ना नहीं चाहिए इससे वायरस के शरीर के अन्य हिस्सो में फैलने का खतरा बना रहता है. यदि आप भी इस समस्या से ग्रसित है और इससे छुटकारा पाना चाहते है या इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय अपना चुके है तो परेशान न हो. क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आएं है जिनकी मदद से आपकी ये समस्या हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी. आईये जानते है मस्से से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय !

मस्से हटाने के लिए घरेलू नुस्खे :-

ऐसे तो घर पर मस्सा हटाना सुरक्षित नहीं है लेकिन आप निम्न विधियों का प्रयोग करके मस्से हो हटा सकते है.

1. सेब का सिरका :

  • इसके लिए आपको सेब के सिरके, रुई और बैंडेज की आवश्यकता होगी.
  • प्रयोग के लिए सबसे पहले सेब के सिरके में रुई में डुबोकर उसे मस्से पर लगायें.
  • उसके बाद उसपर बैंडेज लगा लें.
  • पूरी रात भर इसे ऐसे ही रहने दे. अगली सुबह हटा दें.
  • रोज़ाना रात इसका इस्तेमाल करें.

2. टी ट्री आयल :

  • सबसे पहले टी ट्री आयल की कुछ बुँदे और पानी की आवश्यकता होगी.
  • प्रयोग के लिए एसेंशियल आयल को पानी में मिलाकर प्रभावित क्षेत्र पर लगायें.
  • अब इसे सूखने दें.
  • दिन में 5 से 6 बार और रात को सोते समय इसका प्रयोग करें.

3. Oregano आयल :

  • इस उपाय के लिएय 1 चम्मच oregano आयल और 8 चम्मच ओलिव आयल या नारियल तेल की आवश्यकता होगी.
  • सबसे पहले oregano आयल को दोनों में से किसी एक तेल के साथ मिला लें और कांच की किसी छोटी बोतल में रख लें.
  • रोजाना इस तेल की कुछ बूंदों को अपने मस्से पर लगायें और ऐसे ही लगे रहने दे.
  • आप चाहे तो इसे duct tape से भी ढक सकते है.
  • दिन में 4 से 6 बार इस उपाय का प्रयोग करें. फ़ायदा मिलेगा.

4. Duct Tape की मदद से हटाएं :

  • जी हां, घरेलू तरीकों से मस्से से छुटकारा पाने के लिए डॉक्टर भी इसकी सलाह देते है. इसके लिए duct tape और pumic स्टोन की आवश्यकता होगी.
  • सबसे पहले duct tape की एक पट्टी को मस्से के ऊपर लगाएं. और तब तक लगे रहने दे जब तक वो खुद न हट जाए.
  • उसके बाद प्रभावित क्षेत्र को pumic स्टोन से स्क्रब करें.
  • एक ही प्रयोग से आपका मस्सा पूरी तरह हट जाएगा.

5. Beetle Juice :

  • इसके लिए Beetle juice और duct tape की आवश्यकता होगी.
  • सबसे पहले Beetle juice की कुछ बुँदे मस्से पर डालें और उसे duct tape से ढक लें.
  • 12 घंटे तक लगायें रखे.
  • वैसे तो 12 घंटे में मस्सा या उसका कुछ भाग साफ़ ही हो जाएगा लेकिन यदि ऐसा न हो तो 12 घंटे बाद आप इसका इस्तेमाल दोबारा कर सकते है.

6. केले का छिलका :

  • इस उपाय को करने के लिए आपको केले के छिलके की आवश्यकता होगी.
  • केले के छिलके को मस्से पर कुछ मिनट तक रगड़ते रहे.
  • आप चाहे तो सीधे केले के छिलके को मस्से पर रखकर और उस पर बैंडेज रख सकते है.
  • रोजाना इसका इस्तेमाल करें. इसमें थोडा समय लग सकता है लेकिन आपको धैर्य रखना होगा.

7. नारियल तेल :

  • इसके लिए वर्जिन नारियल तेल की आवश्यकता होगी.
  • सबसे पहले नारियल तेल को थोडा सा गर्म कर लें और इसे अपने मस्से पर लगायें.
  • कुछ देर तक इस तेल से मसाज करते रहे जब तक त्वचा पूरा तेल न सोख ले.
  • मसाज करने के बाद साफ़ पानी से धो लें.
  • दिन में दो से तीन बार इसका प्रयोग करें. फायदा होगा.

8. लहसुन :

शायद आपको विश्वास न हो लेकिन लहसुन भी आपकी इस समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है.

  • उपयोग के लिए लहसुन की कुछ कलियाँ ले.
  • सबसे पहले लहसुन की कलियों को छीलकर उन्हें मसल लें.
  • अब उस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर रगड़ें.
  • आप चाहे तो रोजाना इसके सेवन से भी समस्या से छुटकारा पा सकते है.
  • ऊपर वाले तरीके का तब तक इस्तेमाल करते रहे जब तक समस्या पूरी तरह ठीक न हो जाये.

9. कास्टर आयल :

  • थोडा सा कास्टर आयल लें. और उसे कुछ मिनट तक प्रभावित त्वचा पर रगड़ें.
  • कुछ देर ऐसे ही लगे रहने दें.
  • दिन में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें. आपकी समस्या छू मन्तर हो जाएगी.

10. Frankincense आयल :

  • इस उपाय को करने के लिए आपको Frankincense oil और बैंडेज की आवश्यकता होगी.
  • सबसे पहले मस्से वाले हिस्से को अच्छे से साफ़ कर लें.
  • अब उस पर एसेंशियल आयल की कुछ बुँदे डालें.
  • इसके बाद उस हिस्से को बैंडेज से ढक दें.
  • तेल के हर बार प्रयोग करने पर बैंडेज बदलें.
  • हफ्ते में एक बार इसे करें. फायदा मिलेगा.

11. Thuja आयल :

  • मस्से की समस्या के लिए ये एक लाभकारी होम्योपैथिक ट्रीटमेंट है. इसके लिए Thuja आयल और band-aid की आवश्यकता होगी.
  • सबसे पहले Thuja आयल को मस्से पर लगायें. और उसपर band-aid लगा दें.
  • अगले दिन band-aid हटा दें और फिर से तेल लगायें. इस बार मस्से को फ्रेश band-aid से ढकें.
  • जब तक समस्या खत्म न हो जाये इसका इस्तेमाल करते रहे.

12. बेकिंग सोडा :

  • इसके लिए 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा और छोटे से बाउल में पानी लें.
  • सबसे पहले बेकिंग सोडा को पानी में डाल दें.
  • अब उसमे प्रभावित हाथ या पैर डुबोएं.
  • 30 मिनट तक ऐसे ही डुबोएं रखें.
  • उसके बाद हाथ या पैर निकाल लें.
  • अपने हाथ या पैर को सुखाएं नहीं बल्कि ऐसे ही रहने दे.
  • जब तक मस्सा पूरा तरह हट नहीं जाता इस उपाय का इस्तेमाल करते रहे.

13. हल्दी :

  • इस उपाय के लिए हल्दी पाउडर और पानी की आवश्यकता होगी.
  • सबसे पहले पानी और हल्दी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें.
  • अब इसे मस्से वाले स्थान पर लगायें.
  • 30 मिनट तक लगे रहने दे.
  • उसके बाद साफ़ पानी से धो लें.
  • हल्दी के रंग से छुटकारा पाने के लिए आप उस जगह नींबू भी रगड़ सकते है.
  • दिन में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें.

14. नेल पोलिश :

  • इस उपाय को करने के लिए नेल पोलिश और नेल पोलिश रिमोवर की आवश्यकता होगी.
  • सबसे पहले नेल पोलिश की एक मोटी परत अपने मस्से पर लगा लें. और उसके सूखने का इंतजार करें.
  • कुछ घंटो बाद nail पोलिश रिमोवर की मदद से उस नेल पोलिश को हटा दें.
  • कुछ-कुछ घंटे के अंतराल में इसका प्रयोग करें.

15. आलू :

  • इसके उपाय के लिए कच्चे आलू की आवश्यकता होगी.
  • सबसे पहले कच्चे आलू को छिल लें.
  • उसके बाद उसके टुकड़े को मस्से वाले हिस्से पर रगड़े.
  • रोजाना दिन में इसका इस्तेमाल करें. फायदा मिलेगा.

Leave a Comment