नारियल कपूर के लेप से होंगे ये फायदे!

कपूर का इस्तेमाल जहां घर में पूजा पाठ के लिए किया जाता है, वहीं नारियल का तेल भी बहुत फायदेमंद होता है, और जब आप इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके लेप तैयार करते है, तो उसका इस्तेमाल करने से आपको और भी फायदा होता है, जैसे की इससे आपकी त्वचा, आपके बालों, आपको इन्फेक्शन से बचाव में मदद मिलती है, तो आइये आज हम आपको इन दोनों के लेप के कुछ विशेष गुणों के बारे में बताते है।

इन्हे भी पढ़ें:-  त्वचा और बालों के लिए कितना फायदेमंद है सरसों का तेल?

नारियल का तेल त्वचा की कोमलता बनाएं रखता है, तो कपूर त्वचा पर होने वाले दाग धब्बो से राहत दिलाने में आपकी मदद करता है, इसके अलावा कपूर और नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से आपको त्वचा के संक्रमण, झाइयां, फटी एड़ी, सर्दी जुखाम आदि से भी सुरक्षा देता है, साथ ही ये भी किसी दवाई से कम नहीं होता हैं, परतु इसके इस्तेमाल के साइड इफ़ेक्ट नहीं होते है, यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप एक बार इसका इस्तेमाल करके देख सकते है, की ये आपकी स्किन को सूट कर रही है या नहीं, तो आइये आज हम आपको विस्तार बताते है की नारियल के तेल और कपूर के लेप से कौन कौन से फायदे होते है।

एलर्जी से राहत दिलाता है:-

नारियल का तेल वैसे ही आपकी स्किन को मुलायम बनाने में मदद करता है, इसके साथ यदि आप अच्छे से कपूर को मिक्स करके लेप तैयार करते है, और आपकी बॉडी में किसी भी तरह की एलर्जी हो, उसे खत्म करने में ये आपकी मदद करता है, इसके इस्तेमाल के लिए आप इस लेप को अच्छे से अपनी उस जगह पर लगाएं, जहां पर आपको एलर्जी है, और थोड़ी देर बाद उसे गुनगुने पानी से साफ़ कर दें, ऐसा करने से आपको उसी समय राहत का अहसास होता है।

डैंड्रफ से राहत दिलाता है:-

dandruff

सिर में होने वाली रुसी की समस्या से राहत दिलवाने के लिए भी आप नारियल के तेल और कपूर का इस्तेमाल कर सकते है, इसके इस्तेमाल के लिए आप अपने सिर में अच्छे से अपनी ऊँगली के पोरो से अच्छे से मसाज करें, और इसे थोड़ी देर के लिए अपने बालों में मसाज करने के बाद छोड़ दें, और उसके बाद शैम्पू से अपने सिर को धो लें, दो या तीन बार के इस्तेमाल से ही आपको फ़र्क़ दिखाई देगा और आपको डैंड्रफ से राहत मिलेगी।

सर्दी जुखाम से राहत के लिए करे इस्तेमाल:-

सर्दी जुखाम की समस्या से राहत पाने के लिए भी आप कपूर और नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते है, जब भी आपको ये समस्या हो तो आपको नारियल के तेल में कपूर को अच्छे से मिक्स करके अपनी चेस्ट पर लगाना चाहिए, या फिर आप पानी में नारियल का तेल और कपूर मिलाकर इसकी भाप लें, इससे भी आपको आराम मिलता है, और जल्द राहत भी मिलती है।

पिम्पल्स से राहत मिलती हैं:-

चेहरे पर कोई भी दाग धब्बा आपकी ख़ूबसूरती को ख़राब कर सकता है, परन्तु चेहरे पर होने वाले दाग धब्बे और पिम्पल्स से राहत पाने के लिए आप अपने चेहरे पर नारियल का तेल में थोड़ा सा कपूर अच्छे से मिक्स कर लें, उसके बाद इस लेप को अच्छे से अपने पिम्पल्स के ऊपर लगाएं, और थोड़ी देर लगा रहने दें, उसके बाद इसे पानी से साफ़ कर लें, थोड़े ही दिनों के इस्तेमाल के बाद आपको इसका असर साफ़ दिखाई देने लगेगा, और आपका चेहरा बिल्कुल साफ़ हो जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें:- स्किन के लिए किसी क्रीम का नहीं बल्कि करें इस तेल का इस्तेमाल

खुजली की समस्या से राहत मिलती है:-

नारियल व् कपूर के लेप का इस्तेमाल करने से आपको शरीर पर होने वाली खुजली की समस्या से भी राहत मिलती है, कई बार त्वचा पर किसी चीज का रिएक्शन या त्वचा की साफ़ सफाई ढंग से न होने के कारण आपको खुजली होने लगती है, और ये समस्या आपके सिर में हो जाती है, इसके लिए आप नारियल तेल और कपूर से बने लेप को अच्छे से उस जगह लगाएं जहां आपको खुजली की समस्या है, और लगाने के थोड़ी देर बाद इसे छोड़ दें, आपको फायदा मिलेगा।

झाइयां से निजात दिलाता है:-

jhurriya

चेहरे पर झाइयां आपको समय से पहले बूढ़ा बना सकती है, और इसके कारण आपकी पर्सनैलिटी पर भी असर पड़ता है, इससे राहत के लिए आप कुछ दिनों तक नियमित नारियल का तेल और कपूर को अच्छे से मिक्स करें और इसे अपनी झाइयों पर लगाएं, ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगता है, और साथ ही आपके चेहरे पर होने वाले अन्य दाग धब्बो को भी दूर करने में मदद मिलती है।

पैरों के संक्रमण से राहत दिलाता है:-

कई बार पैरों का रंग सफ़ेद, और फफूंदी सी लग जाती है, जिसके कारण कई बार इन्फेक्शन या खुजली भी होने लगती है, इससे राहत पाने के लिए आप नारियल के तेल और कपूर को अच्छे से मिक्स करके पैरों में लगाएं, और उसके थोड़ी देर बाद अच्छे से अपने पैरों को धो दें, ऐसा करने से आपके पैरों को इस समस्या से राहत में मदद मिलती है, और यदि आप गरम पानी में कपूर को डाल कर अपनी एड़ी को साफ़ करते है, तो इसके कारण आपको फटी एड़ी की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

जले कटे का निशान दूर करने में मदद मिलती है:-

कई बार आपको कही चोट लगती है या जले हुए का निशान रह जाता है, तो इस समस्या से राहत पाने के लिए भी आप नारियल के तेल और कपूर का इस्तेमाल कर सकते है, इसे उस जगह पर नियमित लगाएं जहां आपको जले हुए का निशान है, ऐसा करने से आपको उस निशान को दूर करने में मदद मिलती है, इसके अलावा सिर्फ कपूर का लेप लगाने से भी आपको फायदा मिलता है।

तो ये कुछ नारियल के तेल और कपूर के लेप के फायदे है जो आपको होते है, यदि आपको चेहरे से जुडी कोई परेशानी है, या फिर त्वचा से सम्बंधित कोई परेशानी है तो एक ही बार के इस्तेमाल से ये आपको फायदा करता है, इसके अलावा इसका इस्तेमाल करने से आपको कोई नुकसान भी नहीं होता है इसीलिए आप इनका इस्तेमाल बिना किसी डर के कर सकते है, परन्तु कपूर लेते समय ध्यान रखें की वो ज्यादा पुरानी न हो।

इन्हे भी पढ़ें:- नहाने से पहले लड़कियां बाथरूम में नारियल तेल क्यों रखती है?

Leave a Comment