ये है तरीका पता करने का की आप गर्भवती है या नहीं

गर्भावस्था किसी भी महिला के जीवन में आने वाला एक बहुत खास अनुभव होता है, और अगर आप पहली बार माँ बनने जा रही है, तो प्रेगनेंसी आपके लिए एक नया अहसास लेकर आता है, परंतु महिलाओ को के मन में ये सवाल होता है की वो किस प्रकार पता करें, की वो प्रेग्नेंट है या नहीं, ऐसे में आज कल मार्किट में एक किट होती है जिसकी मदद से आप घर पर आसानी से पता कर सकती है, की आप माँ बनने वाली है या नहीं, और कुछ शारीरिक संकेतो से भी आप पता कर सकती है, की आप गर्भवती है या नहीं, और साथ ही यदि आप ओवुलेशन पीरियड में बिना किसी सुरक्षा के सम्बन्ध बनाते है, और गर्भनिरोधक गोली का सेवन नहीं करते है तो भी ये आपके माँ बनने की और संकेत कर सकता है।

मासिक धर्म में होने वाली देरी हमेशा गर्भावस्था की और संकेत नहीं करती है, इसके कारण आपको हमेशा मासिक धर्म के दौरान दो चार दिन ऊपर होना भी हो सकता है, या फिर किसी शारीरिक समस्या होने के कारण भी हो सकता है, यदि ऐसी कोई समस्या नहीं है और आपको मासिक धर्म दस से पंद्रह दिन ऊपर हो गया है तो भी आप चेक करके या डॉक्टर से पूछ कर पता कर सकते है की आप गर्भवती है या नहीं, तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतो और तरीको को बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप घर बैठे ही पता कर सकते है की आप गर्भवती है या नहीं।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें:-

जी हाँ यह बिल्कुल सही है कि आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके पता कर सकते है की आप गर्भवती है या नहीं, इसके लिए सुबह के समय का पहला यूरिन गर्भावस्था के लक्षणों का पता लगाने में मदद करता है क्योंकि उस समय एचसीजी उच्च स्तर पर होता है, इसको चेक करने के लिए आपको सफेद रंग का टूथपेस्ट, सुबह के समय का पहला यूरिन, और एक ग्लास लेना है, और उसके बाद यूरिन को गिलास में लेकर उसमे टूथपेस्ट को डालें,

और यदि यूरिन में टूथपेस्ट मिलाने के बाद यदि उसमे नीले रंग का बदलाव देखने को मिलता है, तो इसका मतलब आप माँ बनने वाली है और यदि नहीं तो इसका मतलब आप गर्भवती नहीं है, झाग का बनना भी गर्भवती होने का संकेत है, और ये तरीका बिलकुल सही है, क्योंकि कई बार मार्किट वाली किट में भी कई दिक्कत आ जाती है, इसीलिए आप इसे भी ट्राय कर सकती है।

मार्किट से मिलने वाली प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल करें:-

आज के समय में ये पता करना की आप गर्भवती है या नहीं कोई मुश्किल बात नहीं है, इसके लिए आज कल बाजार में प्रेगनेंसी किट मिलती है, इसके इस्तेमाल के लिए आप सुबह के समय जब पहली बार यूरिन पास करने जाते है, तो इस किट में ड्रॉपर की मदद से दो से तीन बून्द यूरिन को किट में डालें, यदि आपकी एक लाइन आती है, तो इसका मतलब होता है की आप गर्भवती नहीं है, परंतु यदि दो लाइन आती है तो इसका मतलब होता है की आप माँ बनने वाली है, कई बार कुछ महिलायों की दूसरी लाइन हलके रंग की आती है, ऐसे में आपको डॉक्टर से अच्छे से ये दो चार दिन रुक कर दुबारा टेस्ट करना चाहिए की आप गर्भवती है या नहीं।

मासिक धर्म में होने वाली देरी के कारण:-

गर्भावस्था का सबसे पहले संकेत लोग आज भी इसे ही मानते है यदि आपका मासिक धर्म एक दो दिन ऊपर या नीचे हो जाता है, परंतु आपको यदि लगे की आपका मासिक धर्म देरी से आ रहा है, तो आपको सोचना चाहिए की पहले तो कभी ऐसा नहीं हुआ है, और साथ ही आपको शारीरिक समस्या होने के कारण तो ऐसा नहीं हो रहा है, या आपको हमेशा मासिक धर्म हमेशा ही आठ दस दिन ऊपर हो जाता है, और यदि आपको ऐसी कोई समस्या नहीं है, तो आप चेक कर सकती है, या फिर किसी डॉक्टर से परामर्श लेकर मालुम कर सकती है, की आप सच में प्रेग्नेंट है या नहीं।

शारीरिक बदलाव आने के कारण:-

कई बार गर्भावस्था के शुरूआती दिनों में शरीर में बहुत से बदलाव आते है और ऐसा हर औरत के साथ हो ये भी जरुरी नहीं होता है, जैसे की किसी काम को करने में मन का न लगना, बहुत जल्दी थकावट का अहसास होना, आप स्तन में कठोरता आना, निप्पल में फैलाव होना, साथ ही आपको बार बार यूरिन भी आने लगता है, चिड़चिड़ापन होना, किसी से बात करने का मन न करना, उलटी, चक्कर, कई महिलाओ को सुबह उठते ही उलटी आनी शुरू हो जाती है, आदि, कुछ ऐसे शारीरिक बदलाव है जिनसे भी आप पता कर सकते है की आप प्रेग्नेंट है या नहीं, पर इन सब संकेतो के बाद भी आपको एक बार अपने डॉक्टर से राय जरूर लेनी चाहिए।

सेक्स के दौरान और बाद की प्रक्रिया पर ध्यान दें:-

जो महिला और पुरुष सेक्स के दौरान किसी भी सुरक्षा का इस्तेमाल नहीं करते है और ओवुलेशन पीरियड के दौरान सेक्स करते है उनके गर्भवती होने के चांस सबसे ज्यादा होते है, इसके अलावा सुरक्षा का इस्तेमाल न करने के बाद आपने यदि सेक्स के 72 घंटे में भीतर गर्भनिरोधक गोली का भी सेवन नहीं किया है तो ऐसे में आप प्रेग्नेंट हो सकती है, तो यदि आपका मासिक धर्म नहीं आ रहा है और साथ ही आप बिना सुरक्षक के सेक्स कर चुकी है तो आपको चेक करना चाहिए या किसी डॉक्टर से पूछना चाहिए की आप गर्भवती तो नहीं है, इससे आपको पता चल जायेगा की आप गर्भवती है या नहीं।

तो ये सब कुछ संकेत और तरीके है जिनकी मदद से आप पता कर सकती है, की आप गर्भवती है या नहीं, इसके अलावा जैसे ही आपको पता चलता है की आप माँ बनने वाली है तो आपको तुरंत ही एक अच्छे डॉक्टर का चुनाव करके अपने आप को दिखाना चाहिए, और डॉक्टर से पूरी से तरह से पूछना चाहिए की आप सच में माँ बनने वाली है, आपको किस प्रकार अपना और अपने होने वाले बच्चे का ध्यान रखना है, तो इन तरीको का इस्तेमाल करके आप आसानी से घर पर बैठे ही पता कर सकती है की आप गर्भवती है या फिर नहीं।

Leave a Comment