शादी की ज्वेलरी खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

शादी में दुल्हन का श्रृंगार गोल्ड ज्वेलरी के बिना अधूरा सा रहता है, आज कल वैसे लड़कियां आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनती है, परंतु लड़कियों को गोल्ड दिया जाता है, जो की उनकी ख़ूबसूरती को बढ़ाने में मदद करता है, क्योंकि ये भी हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा है, और सोना खरीदने के लिए आपकी खून पसीने की बहुत कमाई लगती है, और इसके लिए आप जोड़ते भी है तो ऐसे में आपको शादी में गोल्ड की ज्वेलरी खरीदते समय बहुत सी बातों का ध्यान भी रखना चाहिए, ताकि आप सही दाम और सही चीज को परख कर ले सकें।

gold

शादी में हर कोई गोल्ड लेता है लड़की वाले लड़की और अपने दामाद के लिए तो लड़के वाले अपनी होने वाली बहु के लिए, सोना कोई छोटी चीज नही होती है, क्योंकि इसका दाम भी ज्यादा होता है, वे साथ ही कई लोग अपनी बेटी की शादी के लिए सारी जिंदगी की कमाई को जोड़ते है ताकि वो अपनी बेटी को कुछ अच्छा दे सकें, ऐसे में आपको सोना खरीदते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे की सोना कितने कैरेट का है, दो चार अच्छे अच्छे ज्वैलर से दाम पूछने के बाद, आपके कितने वजन का सोना लेना है, सोने की शुध्दता का ध्यान रखना चाहिए, तो आइये आपको विस्तार से बताते है की आपको कौन कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए जब भी आप शादी के लिए सोना खरीदने के लिए जाते है।

सबसे पहले सोने का भाव पता करें:-

सोना खरीदते समय आपको ध्यान रखना चाहिए की सबसे पहले आप उसका भाव पता करें, की आपके शहर में सोने का क्या दाम चल रहा है, और एक ही दूकान से नहीं बल्कि आपको कम से कम तीन से चार दूकान से सोने के भाव का पता करना चाहिए, इसके कारण आपको सोने के असली भाव या उसकी औसत का पता चल जाएगा।

अपने विश्वास या अपने पुराने ज्वैलर से पता करें:-

यदि आप किसी गांव आदि में रहते है तो आपको अपने आस पास या किसी भी दूकान से सोना नहीं खरीदना चाहिए, बल्कि आपको अपने विश्वास की या किसी ऐसी दूकान से सोना लेना चाहिए जो आपका पुराना ज्वैलर हो, क्योंकि यदि आपके विश्वास की या कोई अछि दूकान होगी तो वह आपको सोने की गुणवत्ता भी अच्छी मिलेगी।

मेकिंग चार्जस का भी ध्यान रखें:-

gold 1

सोने की खरीदारी में सबसे अहम बात होती है, उसका मेकिंग चार्ज, इंडियन बुलियन एसोसिएशन के द्वारा देश भर में सोने का क्या भाव होगा इसे यही एसोसिएशन तय करता है। इसलिए हर शहर में सोने के भाव में थोड़ा बहुत या रुपए कम ज्यादा रहते है, लेकिन सच तो यह है की ज्यादातर शहर में सोने के भाव एक ही रहता है सोने का भाव उसके मेकिंग चार्ज व अन्य टैक्सेस की वजह से आपको अलग लग सकता है, इसीलिए सोने के भाव के साथ आपको उसके मेकिंग चार्ज का भी ध्यान रखना चाहिए।

हॉलमार्क का रखें ध्यान:-

सोना खरीदते समय आपको सोने की गुणवत्ता का पता करने के लिए उसके हाल मार्क का ध्यान रखना चाहिए, साथ ही ये इस बात का भी पता करता है की आप जो सोना खरीद रहे है वो असली है या नकली, इसीलिये कभी भी आप बिना हाल मार्क का सोना न ख़रीदे।

सोने का टेस्ट भी कर सकते है:-

सोने के बने बनाएं डिजाईन भी मार्किट में मिल जाते है, परंतु याद रखें की हर पीली चीज सोना नहीं होती है, इसीलिए आपको यदि सोने का टेस्ट करना है तो आप वो भी कर सकते है, इसके लिए एक एसिड टेस्ट होता है, यदि इसमें सोने के रंग में ज्यादा बदलाव आता है, तो इसका मतलब होता है, की सोने में कोई धातु ज्यादा मात्रा में मिलाई गई है, इसीलिए आपको सोना खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए।

सोने के कैरेट का ध्यान रखें:-

carret

सोने को अच्छे से सेट करने के लिए उसमे थोड़ी सी धातु को मिक्स करना पड़ता है, वैसे तो सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, और 18 कैरेट का मिल जाता है, और ज्यादातर लोग २२ कैरेट का सोना ही लेते है, इसके अलावा यदि आपके पास पैसो को लेकर थोड़ी समस्या है तो आप १८ कैरेट का भी इसे खरीद सकते है, इसमें धातु की मिलावट ज्यादा होती है, और जो भी आप सोना खरीदते है उस पर लिखा हुआ भी होता है, की आप जो सोना ले रहे है की वो कितने कैरेट का है, जिसके कारण कभी यदि आपको इसका विक्रय भी करना हो तो आपके पास होना चाहिए की आपका गोल्ड कितने कैरेट का है।

वजन और डिजाईन का भी ध्यान रखें:-

सोना खरीदते समय आपको डिजाईन और वजन का भी ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि कई बार आपको जो डिजाईन आपको पसंद होता है, उसका वजन ज्यादा होता है, और आप चाहे तो अपने ज्वैलर को कह कर अपने अनुसार भी डिजाईन और वजन भी ले सकते है, इसके अलावा आप अपनी पसंद के डिजाईन का भी गोल्ड बना सकते है, और आप अपने ज्वैलर को ये भी बता सकते है की आपको कितने वजन में और कैसा डिजाईन चाहिए, उसके बाद ज्वैलर आपको इसके बारे में सही राय दे सकता है।

गोल्ड की स्कीम के बारे में पता करें:-

यदि आप शादी के लिए सोना लेने जा रहे है और आप अपने बोझ को थोड़ा कम करना चाहते है तो आज कल, कई बड़े ज्वैलर्स आपको कुछ अच्छी स्कीम का भी ऑफर देते है, इसके अनुसार आप 25 से 27 हजार रुपए तक का सोना 20 से 22 हजार रुपए में ही खरीद सकते है, इसके लिए आपको जब आपको सोने की जरुरत है उससे कुछ समय पहले से ही थोड़ा थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करना शुरू कर दें, जिसके कारण आपको सोने के दाम में कमी मिलती है, और सोना भी अच्छा मिलता है, इसके बारे में अच्छे से जानकारी लेने के लिए आप किसी ज्वैलर से भी संपर्क कर सकते है।

तो ये कुछ टिप्स है जिनका इस्तेमाल आप शादी में गोल्ड लेने से पहले कर सकते है, इनके कारण आप अच्छे से सोना खरीदने से पहले जांच कर सकते है, क्योंकि सोना भी किसी निवेश से कम नहीं होता है, ये भी आपके अच्छे समय के साथ बुरे समय में भी काम आता है, और साथ ही अपने जीवन की कमाई को देने से पहले आपको इस बारे में अच्छे से जांच पड़ताल करनी चाहिए, ताकि आपको इसका फायदा मिल सकें।

Leave a Comment