CBSE Account Paper News : सीबीएसई 12वीं अकाउंटेंसी का पेपर लीक?
इसके पहले Chemistry का पेपर अब सीबीएसई 12वीं परीक्षा का अकाउंट का पेपर लीक हो गया है. आज अकाउंट का पेपर भी चल रहा है और सुबह से ही अकाउंट का पेपर इन्टरनेट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध है, CBSE ने तत्काल ही हाई लेवल मीटिंग बुलाई है, पेपर लीक होने की पुष्टि दिल्ली के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने भी की है.बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही व्हाट्सएप्प पर अकाउंट पेपर की कॉपी शेयर की जा रही थी. ऐसे में मनीष सिसोदिया ने पेपर का सैट मंगाकर उसे व्हाट्सएप्प के पेपर से क्रॉस चैक किया. जिसमें वही सवाल थे जो पेपर के सैट में थे.
सिसोदिया ने कहा कि सैट-2 का पर्चा लीक हुआ है. वहीं सीबीएसई के सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक हुआ है लेकिन कोई भी छात्र यह पेपर लीक नहीं कर सकता. इसमें जरूर किसी अंदरूनी व्यक्ति का हाथ है. बोर्ड पेपर पूरी सुरक्षा में रखे जाते हैं, और सिर्फ बड़े अधिकारियों और शिक्षकों को ही इसकी जानकारी होती है. हालांकि सीबीएसई इस पूरे मामले पर बैठक कर रही है.
www.whatinidnia.com इस खबर की पुष्टि नहीं करता. ये इन्टरनेट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रिपोर्ट से है