प्रेगनेंसी में पेट अगर यहां दर्द कर रहा है तो नुकसानदायक हो सकता है

प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती महिलाएं बहुत सी शारीरिक परेशानियों का सामना कर सकती हैं। और उन्ही परेशानियों में से एक होती है पेट दर्द की समस्या, पेट दर्द की समस्या का होना प्रेगनेंसी के दौरान बहुत ही आम बात होती है। क्योंकि जैसे जैसे गर्भाशय का आकार बढ़ता है वैसे वैसे महिला को हल्के फुल्के पेट में दर्द की समस्या हो सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप इसे अनदेखा करें क्योंकि पेट दर्द तेज हो रहा है, दर्द के साथ बुखार उल्टी, कमजोरी, आदि की समस्या है, तो यह परेशानी का कारण हो सकता है। और पेट के किस हिस्से में दर्द हो रहा है इस बात का ध्यान रखना भी जरुरी होता है। तो आइये अब जानते हैं की प्रेगनेंसी के दौरान पेट दर्द को कब अनदेखा नहीं करना चाहिए।

पेट में तेजी से दर्द

यदि गर्भवती महिला को पेट में ऐंठन व् तेजी से दर्द हो रहा है जैसे की पीरियड्स के दौरान हो सकता है, साथ ही ब्लीडिंग की समस्या भी हो, तो इसे प्रेग्नेंट महिला को बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। खासकर यदि प्रेगनेंसी की पहली तिमाही चल रही हो क्योंकि यह प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में गर्भपात का लक्षण हो सकता है।

पेल्विक की मांसपेशियों में दर्द

प्रेग्नेंट महिला को यदि प्रेगनेंसी की शुरुआत में ही पेल्विक एरिया और पेट में कभी तेज और कभी धीमा दर्द हो साथ ही इस दौरान महिला को रक्तस्त्राव की समस्या भी हो सकती है तो यह भी महिला के लिए परेशानी का कारण हो सकता है। क्योंकि यह एक्टोपिक प्रेगनेंसी का लक्षण हो सकता है, ऐसे में महिला को बॉडी में इस लक्षण के महसूस होने पर एक बार डॉक्टर से राय जरूर लेनी चाहिए।

यूरिन करते समय पेट में दर्द

गर्भावस्था के दौरान बॉडी में हार्मोनल बदलाव के कारण गर्भवती महिला को तरह तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यूरिन इन्फेक्शन की परेशानी का सामना भी महिला को करना पड़ सकता है। और यदि गर्भवती महिला को यूरिन पास करते समय पेट में दर्द, जलन, बदबू महसूस हो तो यह संक्रमण का लक्षण हो सकता है।

पेट में साइड के हिस्से में दर्द

अधिक वजन, बॉडी में एस्ट्रोजन के अधिक मात्रा में बढ़ने के कारण, अधिक उम्र में प्रेगनेंसी, पहले घर में किसी को पथरी की समस्या होना, आदि इन कारणों की वजह से गर्भवती महिला को प्रेगनेंसी में पथरी की समस्या भी हो सकती है। और यदि गर्भवती महिला को पेट के साइड के हिस्से में बहुत अधिक दर्द की समस्या होती है तो यह पथरी का लक्षण हो सकता है।

पेट के निचले हिस्से में दर्द

यदि प्रेग्नेंट महिला को पेट के निचले हिस्से में में तेजी से दर्द हो चाहे वो प्रेगनेंसी के किसी भी महीने में हो तो इसे भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। क्योंकि पेट के निचले हिस्से में दर्द का कारण प्रसव होने का संकेत हो सकता है। ऐसे में महिला को ध्यान रखना चाहिए की कहीं यह दर्द समय पूर्व तो नहीं हो रहा है और यदि प्रसव का समय पास आने पर हो रहा है तो अब आपका शिशु इस दुनिया में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है, और इस दौरान दर्द के साथ महिला को प्राइवेट पार्ट से चिपचिपा तरल पदार्थ निकलता हुआ भी महसूस हो सकता है यह एमनियोटिक फ्लूड हो सकता है।

तो यह है प्रेगनेंसी में पेट के दर्द से जुडी कुछ बातें, ऐसे में यदि प्रेगनेंसी के दौरान महिला को पेट में दर्द की समस्या होती भी है तो भी महिला को इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। और किस तरह का और पेट के किस हिस्से में दर्द हो रहा है इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए, ताकि प्रेग्नेंट महिला और शिशु को हर परेशानी से बचे रहने में मदद मिल सके।

Leave a Comment