मेहंदी (हिना) कैसे लगाएं ?

बालों में मेहंदी कैसे लगाएं (Kaise lagayen balo me Mehndi)?

Mehndi (Hina) lagane ka sahi tarika :- सभी लोग अपनी अपनी सूझ बुझ के अनुसार बालों मे मेहंदी लगाते है. लेकिन बालों मे मेहंदी लगाने के लिए सही तरीका अपनाना चाहिए वरना उसका असर उतना आकर्षक नही होता. क्योकि जब तक सही तरीके से मेहंदी बालों की जड़ो मे नही लगती बालों को पूर्ण पोषण नही मिल पाता और हम सोचते है की मेहंदी खराब है. दरअसल मेहंदी लगाने की एक विधि है जिसे अपनाने पर आपके बाल पहले से भी अधिक सुंदर दिखने लगते है. आज हम आपको मेहंदी लगाने की सही विधि बताने जा रहे जिसे अपनाने पर आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. मेहंदी लगाने से पूर्व कुछ वस्तुए है जिनकी आवश्यकता आपको मेहंदी लगाने के दौरान पड़ेगी. ये वस्तुए निम्नलिखित है :

  • मेहंदी का पाउडर
  • हल्का गुनगुना पानी
  • मेहंदी घोलने के लिए एक पात्र (पात्र लोहे का होगा तो बेहतर है)
  • पेट्रोलियम जैली
  • एक कपड़ा या तौलिया (जिसे शरीर पर रखा जा सके ताकि मेहंदी शरीर के अन्य भागो पर न गिरे)
  • मेहंदी लगाने का ब्रश
  • दस्ताने (रबर के दस्ताने अच्छे रहेंगे)
  • पोलिथीन या शावर कैप (मेहंदी लगाने के बाद बालों को ढकने के लिए)
  • आवश्यकतानुसार मेहंदी मे मिलाए जाने वाली सामग्रिया जिनकी सूचि ऊपर दी गयी है.

Mehndi लगाने से पूर्व ध्यान रखने योग्य बातें :

mehndi lagane ka tarikaBalo me mehndi lagane se purv कुछ बातो का ध्यान रखना अनिवार्य है ताकि मेहंदी लगाने के अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सके. इसके लिए आपको ज़्यादा कुछ करने की आवश्यकता नही है बस कुछ छोटी छोटी सावधानिया रखनी है और मेहंदी लगते समय कुछ सामान्य बातो का ध्यान रखना है. ऐसा करने से आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान नही होगा और वे पहले से भी अधिक सुंदर दिखेंगे.

  • बालों मे मेहंदी लगाने के 12 घंटे पहले तक बालों को न धोए. ऐसा करने मेहंदी आपके बालों को पूर्ण पोषण देगी ताकि वो अच्छे दिखे. परंतु यदि आप मेहंदी लगाने से पहले ही बाल धो लेंगे तो आपके बालों को पोषण मिल चुका होगा और मेहंदी अपना कार्य ठीक से नही कर पाएगी.
  • मेहंदी लगाने से पूर्व बालों को हल्का सा गीला कर सकते है या फिर सूखे रहने दे. ऐसा करने से मेहंदी को बालों मे रिसने मे अधिक समय नही लगेगा और मेहंदी का रंग अच्छे से बालों मे चढ़ जाएगा.
  • तेल लगे बालों मे मेहंदी अच्छे से कार्य करती है. इसलिए बालों मे मेहंदी लगाने से कुछ देर पहले उनमे जैतून के तेल या नारियल के तेल से मालिश कर ले. ताकि बालों को तेल सोखने का समय मिल सके.
  • मेहंदी लगाने के लिए एक पात्र मे मेहंदी को गुनगुने पानी के साथ मिला ले. इसके बाद 4 से 5 घंटे के लिए उसके ऐसे ही रखे रहने दे. एक बात का ध्यान रहे की मिश्रण ज़्यादा गाढ़ा या पतला न हो इसके लिए आप चम्मच या ब्रश की मदद से उसे हिला कर देख सकते है.
  • मेहंदी के मिश्रण को अत्यधिक मुलायम बनाने के लिए आप चीनी का प्रयोग भी कर सकते है. क्योकि चीनी उस मिश्रण को मुलायम करने का कार्य करती है.

Balo me mehndi lagana 

  • बालों मे खाली मेहंदी का प्रयोग उचित नही है, इसलिए मेहंदी के साथ अन्य उत्पादो को मिलाकर लगाएँ जिनकी जानकारी के लिए इसे पढ़े : मेहंदी मे क्या मिलकर लगाएँ जिससे बाल सुंदर हो जाएँ ? ऐसा करने से आपके बाल न केवल अच्छे होंगे अपितु उनमे अलग चमक भी देखने को मिलेगी.
  • मेहंदी मे एक से अधिक सामग्रियों को एक साथ मिश्रित न करें ये आपके बालों के लिए हानिकारक सीध हो सकता है. इसलिए अच्छा रहेगा यदि आप मेहंदी मे केवल एक ही उत्पाद का प्रयोग करें.
  • बालों मे मेहंदी लगाने के बाद उन्हे शावर कैप या पोलिथीन की मदद से ढके. ऐसा करने से बालों की मेहंदी जल्दी नही सूखेगी और उसका असर देर तक बालों मे रहेगा.
  • कई बार मेहंदी लगाते समय माथे, कानो के किनारे, और गर्दन पर मेहंदी लग जाने से उसका रंग त्वचा पर भी आ जाता है. इसके लिए माथे, गर्दन, और कानो पर पेट्रोलियम जेली लगाएँ. क्योकि पेट्रोलियम जैली लगाने से त्वचा तेलीय हो जाती है और उसपर मेहंदी का रंग नही चढ़ता.
  • बालों मे मेहंदी को कम से कम 3 से 4 घंटे तक लगाए रखे ताकि उसका रंग अच्छे से बालों मे चढ़ सके . इसके अलावा मेहंदी निकालने के कम से कम 2 दिन तक बालों मे शैम्पू नही करना चाहिए वरना मेहंदी का रंग जल्दी निकलने लगता है.

बालों मे मेहंदी लगाने की विधि :-

जैसा की हमने आपको बताया की मेहंदी लगाने के लिए एक विशेष विधि का प्रयोग किया जाता है जिसके अभाव मे मेहंदी अपना कार्य ठीक से नही कर पाती. यदि आप चाहते है की आपके बाल पहले से भी अधिक खूबसूरत और सुंदर दिखे तो हमारे द्वारा बताई गयी विधि का प्रयोग करे. ये इतनी आसान विधि है जिसके लिए आपको किसी सैलून मे भी जाने की आवश्यकता नही है. तो आइये जानते है बालों मे मेहंदी लगाने के सही विधि !!shiny hair mehndi

  • सबसे पहले प्रयोग मे आने वाली सभी सामग्रियों को एक साथ टेबल पर रख ले. इससे आपको किसी वस्तु की ज़रूरत पड़ने पर बार बार इधर उधर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी. और आप सुकून से बालों मे मेहंदी लगा सकेंगे.
  • सर्वप्रथम अपने हाथो मे दस्ताने (Gloves) पहन ले जिससे मेहंदी या किसी अन्य वस्तु का रंग आपके हाथो पर न चढ़े.
  • इसके बाद चेहरे के आस पास और शरीर के जिन भागो मे मेहंदी लगने का खतरा बना रहता है वहां पेट्रोलियम जेली (आप वैसलीन का भी प्रयोग कर सकते है) लगा ले. ऐसा करने से गर्दन, माथे और कान आदि पर मेहंदी लग जाने से भी उनपर उसका रंग नही आएगा.
  • अब अपने बालों मे बीच की माँग काढ़ के उनको दो हिस्सो मे विभाजित कर लें.
  • मेहंदी लगाने के लिए सबसे पहले बीच के थोड़े से बाल ले और उनकी जड़ी मे अच्छे से मेहंदी लगाएँ ताकि उसका रंग जड़ से लेकर टिप्स तक अच्छे से आए. अब जुड़ा बनाने के लिए मेहंदी लगे बालों को घूमते हुए बांधे. इन बालों को अच्छी तरह से बाँधने के लिए इनके उपर थोड़ी सी मेहंदी और लगाएँ.
  • इसी प्रक्रिया को तब तक करते रहे जब तक सभी बालों मे मेहंदी न लग जाएँ और सभी बाल बंध न जाएँ.

Kya hai balo me Mehndi lagane ki sahi vidhi ?

  • जुड़ा बनने के पश्चात बची हुए मेहंदी से उन बालों को ढक दे और सिर के चारो ओर उस मिश्रण को लगाएँ. ऐसा करने से आपका जुड़ा बिना किसी पिन या क्लिप की मदद के सिर मे बँधा रहेगा.
  • बालों मे लगी हुई मेहंदी सूखे नही इसके लिए पोलिथीन या शावर कैप से अपने बालों को ढक ले.
  • यदि आप बालों को हल्का कलर देना चाहते है तो 1 घंटे तक और यदि गाढ़ा रंग देना चाहते है तो 3 से 4 घंटे तक मेहंदी को अपने बालों मे लगाएँ रखे.
  • मेहंदी हटाने के लिए केवल सॉफ पानी का प्रयोग करें और अच्छे परिणाम पाने के लिए 24 घंटे तक बालों मे शैम्पू का प्रयोग न करें.

निम्न बातों का ध्यान रखके पा सकते है अच्छे बाल :-

Mehndi से अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखा आवश्यक है. ऐसा करने से आपके बाल खूबसूरत और मुलायम होने के साथ अच्छे भी लगेंगे. इन तथ्यों की जानकारी नीचे दी गयी है !!

  • मेहंदी को हमेशा किसी लोहे के बर्तन मे ही घोले. ऐसा करने से लोहा मेहंदी को अधिक गाढ़ा रंग प्रदान करता है.
  • बालों को अच्छा रंग देने के लिए मिश्रण को 4 से 5 घंटे तक अपने बालों मे लगाएं रखे.
  • मिश्रण बहे नही इसके लिए उसे गुनगुने पानी मे मिलाकर बनाए.
  • सभी बालों को एक जैसा रंग देने के लिए उनमे ठीक तरह से मेहंदी लगाएँ.
  • मेहंदी सूखे नही इसके लिए प्लास्टिक कैप से बालों को ढक कर रखे.
  • अच्छे, चमकदार, और मुलायम बालों के लिए गुनगुने पानी से सिर धोए.
  • घुंघराले बालों को सीधा करने के लिए मेहंदी एक अच्छा उपाय है. इसमे दही व अंडा मिलाकर लगाने से घुंघराले बाल सीधे होने लगते है.
  • सर्दी के मौसम, जुखाम या बुखार के दौरान मेहंदी का प्रयोग न करें. क्योकि मेहंदी भी ठंडी होती है और ऐसे मे ये आपको हानि पहुचा सकती है.

बालों के लिए मेहंदी से जुड़े फायदों को जानने के लिए पढ़े :  बाल में मेहंदी लगाने के फायदे !

balo me mehndi kaise lagaye, balo me mehndi lagane ka sahi tarika, mehndi lagane ki sahi vidhi, mehndi ko balo me lagane ki tips in hindi, baal me mehndi lagaye, baal me mehndi, kyu lagate hai balo me mehndi, mehndi lagane ka sahi tarika

balo me mehndi lagaye, balo ke liye mehndi ke fayde, mehndi ke fayde, mehndi ka rang dark kaise kare

Leave a Comment