बरसात का मौसम आते ही कपड़ों में से एक अलग तरह की बदबू आने लग जाती है। जैसे की कपड़ों में सीलन आ गई हो ऐसे में उन कपड़ों को यदि पहन कर जाना पड़ें तो उनमे से आने वाली बदबू के कारण आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है। साथ ही इस मौसम में भी शरीर से पसीना आना आम बात होती है, ऐसे में जब पसीने से आने वाली दुर्गन्ध और कपड़ों में से आने वाली बदबू मिल जाती है। तो और भी तेजी से बदबू आती है ऐसे में कई बार आपको दोस्तों के सामने हंसी का पात्र भी बनना पड़ता है। ऐसे में आपको बरसात के मौसम में कपड़ों से आने वाली इस समस्या से बचने के लिए क्या क्या करना चाहिए आइये जानते हैं।
बरसात में कपड़ों से आने वाली बदबू को दूर करने के टिप्स
बरसात के मुसम में कपड़ों से आने वाली दुर्गन्ध के कारण कई बार आपको दूसरों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में लोग इस समस्या से बचने के लिए पता नहीं क्या क्या करते हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं मिल पाता है। तो लीजिए आज हम आपको बताते हैं की समस्या से बचने के लिए आप क्या क्या कर सकते हैं।
कपडे धोने के बाद उन्हें अच्छे से निचोड़ें
बरसात के मौसम में धूप का निकलना न निकलना एक ही बात होती है ऐसे में कपड़ों को अच्छे से न सूखने के कारण उनमे से स्मैल आ सकती हैं। इसके लिए आप जब भी कपडे धोते हैं तो उन्हें अच्छे से निचोड़ कर छटकना चाहिए ताकि उनमे से पानी अच्छे से निकल जाएँ। और उसके बाद उन्हें सुखाने के लिए आप पंखे के नीचे डाल दें। ऐसा करने से कपड़ों में से आने वाली बदबू की समस्या से निजात पाने में आपको मदद मिलती हैं। और कपड़ों को खुले में सुखाएं एक के ऊपर एक कपडा न डालें, क्योंकि इससे कपडे न तो अच्छे से सुख पाएंगे, और उनमे स्मैल होने लगेगी।
कपड़ों को आयरन करें
कपड़ों को धोने के बाद उन्हें पहनने से एक रात पहले ही अच्छे से उन्हें आयरन करें। और ऐसा करने के बाद आप उन्हें रात भर के लिए पंखे के नीचे ही रहने दें। ऐसा करने से आपको बरसात के मौसम में कपड़ों में से आने वाली बदबू से निजात पाने में मदद मिलती हैं। क्योंकि यदि कपडे अलमारी में रहते हैं तो उसमे से कई बार अलमारी में होने वाली सीलन के कारण बदबू आने लगती हैं, लेकिन यदि आप उन्हें पहनने से पहले आयरन करते हैं तो आपके कपड़ों में से बदबू नहीं आती हैं।
परफ्यूम या डीओ का प्रयोग
बरसात के मौसम में कपड़ों की बदबू और पसीना आने के कारण आपकी समस्या बढ़ सकती हैं। इसीलिए इस समस्या से बचने के लिए आप परफ्यूम या डी ओ का इस्तेमाल करें इससे आपको फ्रैश महसूस करने में मदद मिलती हैं। साथ ही आपको परफ्यूम या डी ओ अपने साथ ही रखना चाहिए। ताकि जब भी आपको ऐसा महसूस हो की आपके कपड़ों में से बदबू आ रही हैं तो आप उसी समय उस समस्या का समाधान कर सकें।
एक्स्ट्रा कपडे भी साथ रखें
कई बार ऐसा होता हैं की बरसात के मौसम में यदि आप कहीं बाहर जा रहे होते हैं या ऑफिस ही जा रहे होते हैं तो आप भीग जाते हैं। ऐसे में इस दौरान आपको अपने साथ एक जोड़ी एक्स्ट्रा कपडे जरूर रखने चाहिए ताकि यदि आपके कपडे भीग जाते हैं तो आप उन्हें बदल सकें जिससे आपके कपड़ों में से बदबू आने की समस्या से आपको निजात मिलेगा।
बेकिंग सोडा
बरसात के दिनों में कपड़ों को पानी में धोते समय उन्हें थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर उसमे भिगोएं, और उसके बाद उन्हें अच्छे से पंखे के नीचे सुखाकर आयरन करें। इस तरीके का इस्तेमाल करने से भी आपको बरसात के दिनों में कपड़ों में से आने वाली बदबू से निजात पाने में मदद मिलती है।
सिरका
यदि आप मशीन में कपडे धोते समय डिटर्जेंट के साथ थोड़ा सिरका भी डाल देती हैं और उसके बाद कपड़ों को अच्छे से हवा में सुखाती हैं। तो ऐसा करने से भी कपड़ों में से बरसात के मौसन में जो स्मैल आती है उससे बचने में मदद मिलती है क्योंकि सिरके में मौजूद एंटी बैक्टेरियल गुण आपकी इस समस्या का समाधान करने में आपकी मदद करते हैं।
बरसात में कपड़ों की बदबू को दूर करने की अन्य टिप्स
- नेप्थ्लीन की गोलियां यदि आप अलमारी में रखते हैं तो इससे कपड़ों में से आने वाली सीलन की बदबू को दूर करने में मदद मिलती है।
- यदि धूप निकलती है तो हफ्ते में एक बार सभी कपड़ों को धूप जरूर दिखानी चाहिए।
- बरसात के मौसम में हफ्ते में कम से कम एक बार अपनी अलमारी को अच्छे से साफ़ करें।
- यदि अलमारी में आप महंगे कपडे रखती है जो की आप रोजाना इस्तेमाल करने वाले कपड़ों में नहीं पहनती है तो उन्हें रखने के लिए प्लास्टिक बैग या फिर अखबार का इस्तेमाल करें।
- कपड़ों को अच्छे से सुखाने के बाद ही अलमारी में रखें क्योंकि यदि आप हलके गीले कपडे अलमारी में रख देती है तो इसके कारण दूसरे कपड़ों में भी बदबू होने लगती है।
- यदि आप कपडे रखने से पहले अलमारी को कपूर के पानी से साफ़ करती हैं और उसके बाद अलमारी को अच्छे से सुखाने के बाद कपडे रखती हैं तो ऐसा करने से भी कपड़ों में से आने वाली बदबू की समस्या से आपको निजात मिलता है।
- कपडे धोने के बाद उन्हें तुरंत सूखने के लिए डाल दें ज्यादा देर तक यदि आप कपड़ों को पड़े रहने देती हैं तो आपको कपड़ों में से आने वाली बदबू की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
तो यह हैं कुछ टिप्स जिनका इस्तेमाल करने से आपको बरसात में आने वाली कपड़ों की बदबू से निजात पाने में मदद मिलती है। साथ ही आपको कपड़ों में से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए जब भी धूप निकलें तो उन्हें जरूर दिखाना चाहिए। बरसात के मौसम में अलमारी को भी थोड़ी देर के लिए खुला छोड़ दें ताकि कपडे में से बदबू न आए।