चींटियां भगाने के घरेलू उपाय

घर में चींटियों का होना अधिकतर मानसून व् गर्मियों के मौसम में देखने को मिलता है। लेकिन घर में यदि चींटियां हो जाएँ तो यह खाने पीने के सामान में घुस जाती है खासकर मीठी चीजों में। और यदि गलती से चींटी काट जाए तो उस जगह पर तेज दर्द, उस जगह का लाल होना, खुजली व् खून आने तक की समस्या हो सकती है। खासकर जब घर में छोटे बच्चे हो तो इन चीजों का और भी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन चींटियों को मारने या घर से भगाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करने से आपको परेशानी भी हो सकती है। तो आइये आज हम आपको इस आर्टिकल में घर से चींटियों को भगाने के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं।

निम्बू

  • निम्बू का स्वाद व् सुगंध दोनों ही चींटियों को पसंद नहीं होती है।
  • ऐसे में घर में जिस जगह पर चींटियों का झुण्ड दिखें वहीँ पर निम्बू की छोटी छोटी स्लाइसेस काटकर रख दें।
  • ऐसा करने से आपको आसानी से घर से चींटियों को भगाने में मदद मिलती है।

चींटियां भगाने के लिए इस्तेमाल करें नमक

  • चींटियों का झुण्ड जहां रहता है वहां पर थोड़ा नमक डालकर छिड़काव कर दें।
  • ऐसा रोजाना करें जब तक की चींटियां वहां आना बंद न कर दें।
  • ऐसा करने से भी घर से चींटियों को भगाने में मदद मिलती है।

लाल मिर्च

  • रसोई घर में खाने को लजीज बनाने वाली लाल मिर्च की गंध से चींटियां दूर भागती हैं।
  • ऐसे में जिस रास्ते चींटियां घर में आती है या जहां उनका झुण्ड होता है वहां पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दें।
  • ऐसा करने से घर से चींटियों को आसानी से भगाने में मदद मिलती है।

सिरका

  • पानी और सिरका को बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे बनाएं और उसे बोतल में भर लें।
  • अब घर के उन हिस्सों में स्प्रे का छिड़काव करें जहां चींटियां आती हैं।
  • ऐसा नियमित करें आपको खुद ही इस उपाय का असर दिखने लगेगा।

चींटियां भगाने के लिए इस्तेमाल करें हल्दी पाउडर

  • हल्दी पाउडर का इस्तेमाल करने से भी चींटियों को घर से भगाने में मदद मिलती है।
  • घर के जिस हिस्से में भी आपको चींटियां नज़र आएं वहां पर हल्दी पाउडर छिड़क दें।
  • थोड़ी देर बाद आपको खुद भी पता नहीं चलेगा की आखिर चींटियां कहां गई।

कॉफ़ी पाउडर

  • कॉफ़ी पाउडर का इस्तेमाल करने से भी घर से चींटियों को भगाने में मदद मिलती है।
  • इस उपाय को करने के लिए भी घर के उन हिस्सों में कॉफ़ी पाउडर छिड़क दें जहां पर चींटियां दिखाई दें।
  • ऐसा जब तक करते रहे जब तक की उस जगह पर चींटियां आना बंद न कर दें।

खीरे का छिलका

  • चींटियों को भगाने के लिए खीरे का छिलका भी बहुत फायदेमंद होता है।
  • इस उपाय के लिए आप खीरे के छिलके को उस स्थान पर रख दें जहां चींटियां आती हैं।
  • खीरे के छिलके को देखकर चींटियां उस जगह पर नहीं आती हैं।
  • रोजाना आप ऐसा करें ताकि चींटियां उस जगह पर कभी न आएं।

चींटियां भगाने के लिए इस्तेमाल करें दालचीनी

  • दालचीनी पाउडर को पानी में मिलाकर स्प्रे करके या दालचीनी के टुकड़े को उस जगह पर रखें जहां घर में आपको चींटियां दिखाई देती है।
  • इस उपाय को करने से भी आपको घर से चींटियों को दूर रखने में मदद मिलती है।
  • दालचीनी के अलावा काली मिर्च पाउडर, तेज पत्ता, पुदीने की पत्तियां आदि का इस्तेमाल करके भी घर से चींटियों को भगाने में मदद मिलती है।

तो यह हैं कुछ आसान टिप्स जिनका इस्तेमाल करने से घर से चींटियों को भगाने में मदद मिलती है। तो यदि आप भी इस समस्या से परेशान है तो आप भी इनमे से किसी टिप्स का इस्तेमाल करके आसानी से इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *