डिलीवरी डेट आने से पहले करें यह 5 काम

डिलीवरी डेट आने से पहले करें यह काम, प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती महिला को बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। चाहे वो खान पान से जुडी हो या सोने से, घूमने फिरने से हो या प्रेग्नेंट महिला के पहनावे से, आदि। क्योंकि यह सभी बातें गर्भवती महिला को स्वस्थ रखने के साथ भ्रूण के बेहतर विकास में भी मदद करती है। लेकिन क्या आप जानती है की डिलीवरी से पहले भी प्रेग्नेंट महिला को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए और कुछ जरुरी काम करने चाहिए। ताकि डिलीवरी के समय महिला को किसी तरह की दिक्कत न आएं। यदि नहीं, तो आइये आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसे पांच कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो डिलीवरी से पहले प्रेग्नेंट महिला को कर लेने चाहिए।

अपनी सारी रिपोर्ट्स करें इक्कठी

  • प्रेग्नेंट महिला को डिलीवरी का समय पास आने से पहले अपनी सभी रिपोर्ट्स को इक्कठा कर लेना चाहिए।
  • रिपोर्ट्स के साथ महिला को आधार कार्ड, इंश्योरेंस के पेपर, आदि भी इक्कठे करके एक जगह फाइल में डालकर रख देने चाहिए।
  • ताकि जब भी डिलीवरी का समय आए तो आप अपनी रिपोर्ट्स को लेकर तुरंत डॉक्टर के पास जा सकें।

शिशु के जन्म से पहले घर में ले आएं कुछ जरुरी सामान

  • नन्हे मेहमान के जन्म से पहले ही कुछ जरुरी सामान घर में मौजूद होना चाहिए ताकि जन्म के बाद शिशु को कोई दिक्कत न हो।
  • जैसे की बिब्स, डाइपर, पालना, बिछौने, थर्मामीटर, ड्रॉपर, नरम मुलायम चादरें, खिलौने, साफ़ सुथरे कपडे, आदि।
  • तो डिलीवरी का समय आने से पहले गर्भवती महिला को शिशु के लिए थोड़ी शॉपिंग कर लेनी चाहिए।

डिलीवरी डेट आने से पहले करें डिलीवरी बैग करें पैक

  • प्रेग्नेंट महिला को डिलीवरी का समय पास आने से पहले अपना डिलीवरी बैग भी पैक कर लेना चाहिए।
  • जिसमे महिला के लिए नाइटी, सेनेटरी पैड, कम्बल, पैंटी, नर्सिंग ब्रा आदि हो।
  • साथ ही शिशु के लिए थोड़े कपडे, तौलिया, रुमाल, डाइपर, आदि हो।
  • ताकि डिलीवरी के बाद आपको हॉस्पिटल में इन चीजों की वजह से कोई दिक्कत न आए।

प्राइवेट पार्ट की करें सफाई

  • यदि आपकी डिलीवरी डेट पास आ रही है तो उसे प्रेग्नेंट महिला को अपने प्राइवेट पार्ट की अच्छे से सफाई कर लेनी चाहिए।
  • जैसे की अनचाहे बालों को हटा देना चाहिए, ताकि इनके कारण आपको डॉक्टर के सामने किसी तरह की शर्मिंदगी न हो।
  • साथ ही प्रेगनेंसी के दौरान भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए ताकि प्राइवेट पार्ट में किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचे रहने में मदद मिल सके।

डिलीवरी डेट आने से पहले करें डॉक्टर से बात

  • डिलीवरी का समय पास आने से पहले गर्भवती महिला को लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए।
  • क्योंकि जैसे ही डिलीवरी का कोई लक्षण बॉडी में महसूस हो तो आपको हॉस्पिटल में जाकर डॉक्टर से संपर्क में किसी तरह की दिक्कत न हो।
  • और डिलीवरी के दौरान भी किसी तरह की दिक्कत न हो।

तो यह हैं वो पांच काम जो डिलीवरी से पहले गर्भवती महिला को कर लेने चाहिए। ताकि डिलीवरी के दौरान प्रेग्नेंट महिला को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। तो यदि आप भी प्रेग्नेंट हैं और आपकी डिलीवरी का समय भी पास आने वाला है तो इन सभी बातों का अच्छे से ध्यान रखें। ताकि डिलीवरी के दौरान आपको इन कामों के कारण कोई दिक्कत न हो।

Leave a Comment