शिशु की गर्भ में धड़कन कब आती है गर्भ में

शिशु की गर्भ में धड़कन कब आती है गर्भ में, गर्भवती महिला शिशु की धड़कन कब सुन सकती है, गर्भ में शिशु के दिल की धड़कन, गर्भ में शिशु की धड़कन महिला कैसे सुन सकती है

शिशु का गर्भ में आना ही महिला के लिए बहुत ख़ुशी का लम्हा होता है। और उसके बाद महिला का शिशु के प्रति लगाव बढ़ता जाता है। पूरी प्रेगनेंसी के दौरान महिला शिशु के नए नए अनुभव को महसूस करती है। और सबसे खूबसूरत वो पहला लम्हा होता है जब शिशु की धड़कन को महिला सुनती है। शिशु के दिल की धड़कन लगभग छह हफ्ते के बाद महिला सुन सकती है। इसे आप डॉक्टर की मदद से सुन सकते हैं, पेट पर हाथ लगाकर आप उसे महसूस नहीं कर सकते हैं। तो आइये अब विस्तार से जानते हैं की शिशु के दिल की धड़कन कब आती है और कब आप इसे सुन सकते हैं।

शिशु के दिल की धड़कन कब आती है

प्रेगनेंसी के दौरान गर्भ में शिशु की धड़कन छह हफ्ते बाद आ जाती है, लेकिन यह पूरी तरह से आपकी गर्भधारण की तिथि पर और गर्भ में शिशु के विकास पर निर्भर करता है। और आप चाहे तो डॉप्लर की मदद से अपने डॉक्टर की सहायता लेकर इसे सुन भी सकते हैं। लेकिन यदि आप इसे पूरी तरह से सुनना चाहते हैं तो आप ग्यारह से तेरह हफ्ते के स्कैन के दौरान इसे सुन सकते हैं। और जब भी आप डॉक्टर के पास चेकअप करवाने के लिए जाती है तो डॉक्टर स्टेथोस्कोप की मदद से गर्भ में शिशु की धड़कन जांच करती है, और आप इसे हर बार सुन भी सकते हैं।

तो यह हैं गर्भ में शिशु की धड़कन से जुडी कुछ बातें इसके अलावा यदि पहले स्कैन के दौरान आपके शिशु की ढकन नहीं आती है, तो एक हफ्ता रूककर आपको दुबारा जांच करवानी चाहिए। और साथ ही यदि तब भी धड़कन नहीं आती है तो इस बारे में डॉक्टर से राय लेनी चाहिए।

यूट्यूब विडिओ –

गर्भ में शिशु की धड़कन कब आती है? गर्भ में शिशु का दिल कब धड़कता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *