घर से चूहें भगाने के उपाय

घर से चूहें भगाने के उपाय, अक्सर देखा जाता है की घर में चूहें होने के कारण हम परेशान रहते है। और घर में चूहों का होना न केवल घर की चीजों को खराब करता है बल्कि इससे बीमारियां फैलने का भी डर होता है। जैसे की जहां जहां चूहें चलते हैं, खाने के सामान को काट देते हैं, घर में यूरिन व मल कर देते हैं उसके कारण बीमारियां होने का खतरा होता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार भी घर में चूहों का होना नेगेटिव एनर्जी पैदा करता है। और इस समस्या से बचाव के लिए लोग तरह तरह के उपाय का इस्तेमाल भी करते हैं ताकि इस परेशानी से निजात मिल सकें। तो आइये आज हम भी इस आर्टिकल में कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करने से घर में चूहों की समस्या से निजात पाने में मदद मिलती है।

घर से चूहें भगाने के लिए इस्तेमाल करें लाल मिर्च

  • खाने में इस्तेमाल की जाने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने का असरदसार उपाय है।
  • इस उपाय का इस्तेमाल करने के लिए आप जगह घर की उन जगह पर लाल मिर्च का बिखेर कर रख दें जहां चूहें सबसे अधिक आते हैं।
  • ऐसा करने के बाद आप खुद देखेंगे की चूहें उस जगह पर आने के लिए दो बार सोचेंगे।

सिर के बाल

  • चूहें सिर के बालों से बहुत ज्यादा डरते हैं क्योंकि यदि वो इन्हे खा लेते हैं तो इन्हे निगलने से उनकी मौत हो सकती है।
  • ऐसे में जिन जगह से चूहें घर में आते हैं या जहां चूहें अधिक घूमते हैं वहां अपने सिर के थोड़े से बाल रख दें।
  • ऐसा करने से चूहें आपके घर में आने से डरने लग जाएंगे।

प्याज

  • प्याज की बदबू को चूहें बर्दाश नहीं कर पाते हैं ऐसे में चूहें के आने वाली जगह पर प्याज के टुकड़े को काटकर रख दें।
  • ध्यान रखें की रोजाना प्याज के टुकड़े को बदल दें, ताकि प्याज की दुर्गन्ध से आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो।

घर से चूहें भगाने के लिए इस्तेमाल करें लहसुन

  • लहसुन को पानी के साथ मिलाकर पीस लें और उसके बाद उसे स्प्रे बोतल में डालकर उन जगह पर छिड़काव कर दें जहां घर में आपको चूहें घूमते हुए दिखाई देते हैं।
  • चूहें लहसुन की तेज दुर्गन्ध से दूर भागते हैं ऐसे में इस उपाय का इस्तेमाल करने से आपको घर से चूहों को दूर भगाने में मदद मिलती है।

लौंग

  • एक कपडे में लौंग के पांच सात पीस लेकर बाँध दें और उस जगह पर रख दें जहां पर चूहें सबसे ज्यादा घूमते हैं या जहां से चूहें घर में आते हैं।
  • ऐसा करने से भी चूहों को घर से भगाने में मदद मिलती है।

पुदीना

  • पुदीने की गंध भी बहुत तेज होती है और चूहों को तेज गंध से एलर्जी होती है।
  • ऐसे में पुदीने के पत्तों को पीसकर या उनका रस निकालकर उस जगह पर रख दें जहां चूहें आते जाते हैं।
  • ऐसा करने से भी चूहों को घर से भगाने में मदद मिलती है।

घर से चूहें भगाने के लिए इस्तेमाल करें पिपरमिंट

  • पिपरमिंट का उपयोग करने से भी चूहों से छुटकारा मिल सकता है।
  • इस उपाय के लिए घर के हर कोने में रूई में पिपरमेंट को लेकर रख दें।
  • इसकी तेज गंध से चूहे को घर से आसानी से भगाने में मदद मिलती है।

तेज पत्ता

  • घर के मसालों में इस्तेमाल किया जाने वाला तेज पत्ता भी घर से चूहों को भगाने का एक असरदार उपाय है।
  • इसके इस्तेमाल के लिए घर के कोनो व उन हिस्सों में तेज पत्ता रखें जहां चूहें घूमते है।
  • इसा करने से भी घर से चूहों को भगाने में मदद मिलती है।

तो यह हैं कुछ आसान उपाय जिन्हे आप घर में चूहों को भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इनका इस्तेमाल करने से किसी तरह के केमिकल के दुष्प्रभाव से बचे रहने में मदद मिलती है। साथ ही यदि आप चूहें भगाने के लिए बाजार से दवाई लेकर आते हैं तो घर में बच्चों आदि को उससे दूर रखें।

Leave a Comment