Hath Pair ke Kalepan ko durne karne ke upay :- कहते है महिलाओं का गहना उनकी खूबसूरती होती है और सुन्दर महिलाओं का व्यवहार भी अच्छा होता है। कुछ तो पहले से ही इतनी खूबसूरत होती है की उन्हें मेकअप तक की भी आवश्यकता नहीं होती लेकिन कुछ बिना मेकअप से घर से बाहर तक नहीं निकलती। आज के समय में खूबसूरत होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की जॉब करना। घर हो या ऑफिस सभी जगह लुकिंग गुड वाला फेस आवश्यक होता है।
इसीलिए सभी अपने चेहरे आदि को चमकाने में लगी रहती है। लेकिन कई बार वे कुछ ऐसे हिस्सो को भूल जाती है जो महत्वपूर्ण न होते हुए भी हमारी दिनचर्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। अब आप सोच रही होंगी की ऐसी कौन से जगह है जिस पर हम ध्यान नहीं देते? हम बताते है आपके हाथ और पैर। जिनका सुन्दर होना उतना ही महत्व रखता है जितना की आपके चेहरे का। सुन्दर और साफ़-सुथरे हाथ पैर न केवल आपके व्यक्तित्व को निखारते है बल्कि आपके स्वास्थ्य को भी अच्छा रखने में मदद करते है।
अब आप सोच रहे होंगे की personality का तो समझ में आता है लेकिन स्वास्थ्य वो कैसे? हम बताते है, आपके द्वारा किया गया हर कार्य आपके हाथो द्वारा ही होता है. और कहीं भी जाने के लिए प्रयोग किये जाने वाले पैरो को आप कैसे भूल सकती है। जहाँ एक ओर खाना खाने से लेकर हर काम हम हाथो द्वारा ही करते है वही दूसरी ओर पैर में मौजूद विषैले बैक्टीरिया सीधे हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव डालते है।
चेहरे की ही तरह हमारे हाथ-पैर भी हमारी खूबसूरती का एक अभिन्न अंग है जिन्हें हम चाहकर भी अनदेखा नहीं कर सकते। वर्तमान के व्यस्त समय में किसी के पास इतना समय नहीं है की अपने हाथ पैरो की सफाई को पूरा समय दे पाए इसीलिए महिलाएं पार्लर में जाकर मैनीक्योर पेडीक्योर करवाती है। चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ हाथ पैरो का सुन्दर दिखना भी आवश्यक है। जिन लोगों का चेहरा गोरा होता है और हाथ पैर काले होते है वे बड़े बेढंगे से लगते है वही दूसरी ओर जिन लकडियो के हाथ पैर और चेहरा तीनो साफ़-सुथरे और गोरे होते है उनके कहने ही क्या।
ऐसे तो आज कल बाजार में कई तरह की फेयरनेस क्रीम उपलब्ध है जिनकी मदद से त्वचा को मिनटों में गोरा बनाया जा सकता है। लेकिन कई बार इस तरह की क्रीम्स कुछ ऐसा रिएक्शन कर जाती है जो आपकी त्वचा को खराब भी कर सकता है। ऐसी अवस्था में घरेलु नुस्खों को ही प्राथमिकता दी जाती है। पहले के समय के लोग अपने हाथ पैरो को साफ़ रखने के लिए केवल प्राकृतिक उत्पादों का प्रयोग करते थे। लेकिन आज कल तो जमाना fairness creams का है। लेकिन उनके ख़र्चे उसे कोई कैसे भूल सकता है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे चमत्कारी और आसान घरेलु उपाय बताने जा रहे है जिनकी मदद से न केवल आपके काले हाथ-पैर गोरे हो जायेंगे बल्कि उनकी सफाई भी हो जाएगी। तो आईये जानते है क्या है वो आसान घरेलु उपाय !!
हाथ-पैरो के काले होने का कारण :-
किसी के भी हाथ पैर अपने आप काले नहीं हो जाते उनके पीछे छुपा है एक मुख्य कारण और वो है धूल मिटटी और प्रदुषण। जी हां, आज कल के प्रदुषण भरे वातावरण में अपनी त्वचा को स्वच्छ और गोरा रख पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है। ऐसे में न चाहते हुए भी आपको गर्मी में जुराब और स्कार्फ आदि का सहारा लेना पड़ता है।
जो कुछ के लिए तो थी है लेकिन कुछ के लिए असहनीय भी हो सकता है। परेशान न हो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने हाथ पैरो को आसानीसे गोरा बना सकती है। इसके लिए आपको जुराब और स्कार्फ की भी जरुरत नहीं है। इसके अलावा हाथ-पैरो की ठीक प्रकार से साफ़-सफाई न करने, धुप की किरणों और अधिक ब्यूटी कॉस्मेटिक के कारण भी हाथ-पैरो की स्किन काली होने लगती है।
हाथ-पैरों को गोरा बनाने के घरेलु उपाय (Hath Pair ke Kalepan) :-
कच्चे दूध का करें प्रयोग –
दूध त्वचा के लिए cleansing agent का काम करता है। ये त्वचा को डीप क्लीन करके उसे गोरा बनाता है। काले हाथ-पैरों को गोरा करने के लिए सबसे पहले साफ़ पानी से अपने हाथ पैरों को धो लें।
- इसके बाद कच्चे दूध से अपने हाथ पैरों की मालिश करें।
- कुछ देर मालिश करने के बाद उसे सूखने दे।
- जब त्वचा पूरा दूध सोख लेगी तो नहा लें।
- आपकी त्वचा पहले से भी अधिक दमकने लगेगी।
नारियल तेल से करें मालिश –
नारियल तेल बालो से लेकर आपकी त्वचा सभी के लिए बहुत फायदेमंद है इसकी मदद से बालो को तो घना किया ही जा सकता है साथ-साथ त्वचा को भी निखार जा सकता है। और हल्दी के गुणों को कौन नहीं जानता।
- हाथ पैरों को गोरा करने के लिए
- थोड़े से नारियल तेल में हल्दी मिला लें।
- अब इस तेल से अपने हाथ पैरों की अच्छे से मसाज करें।
- थोड़ी देर रखने के बाद उसे साफ़ पानी से धो लें।
- आपकी त्वचा में निखार आ जायेगा।
- शहद आपकी त्वचा को नमी प्रदान करेगा जिसे वो मुलायम भी होगी।
बेकिंग सोडा को आजमायें –
त्वचा को निखारने के लिए बेकिंग सोडा का भी प्रयोग बड़े स्तर पर किया जाता है।
- हाथ पैर की त्वचा को चमकाने के लिए
- बेकिंग पाउडर में सेब का सिरका मिला लें।
- अब इस मिश्रण से अपने हाथ और पैरों की मालिश करें।
- कम से कम 10 मिनट तक इससे अपनी त्वचा को घिसे।
- बाद में हलके गर्म पानी से त्वचा को साफ़ कर लें।
- आपकी त्वचा गोरी होने लगेगी।
Hath Pair ke Kalepan ko dur karne ke liye नींबू और शहद के मिश्रण का इस्तेमाल करें –
नींबू त्वचा के लिए ब्लीचिंग का काम करता है जबकि शहद उसे मुलायम बनाने के लिए जानी जाती है। यदि आपके हाथ-पैर भी काले होने लगे है तो निचे बताये गए उपाय का प्रयोग करें। आपकी स्किन पहली की तरह दमकने लगेगी।
- सबसे पहले 1 चम्मच नींबू के रस और 1 चम्मच शहद को मिला लें।
- अब इसमें थोड़ा सा बादाम का तेल डालकर मिश्रण तैयार कर लें।
- इसके बाद अपने हाथ पैरों पर इस पेस्ट को लगाएं।
- 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद साफ़ पानी से धो लें।
संतरे के छिलके का करें प्रयोग –
संतरे में मौजूद गुण त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते है। इसकी मदद से त्वचा की कई समस्यायों को समाप्त किया जा सकता है। इन्ही समस्यायों में से एक है त्वचा का कालापन। त्वचा के लिए संतरा ब्लीच का काम करता है अथवा इसकी मदद से त्वचा की सफाई भी हो जाती है। इसके लिए
- सबसे पहले संतरे के छिलके को पीस लें।
- अब इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं।
- मिश्रण को अच्छे से मिलाने के बाद इसे अपने हाथ और पैरो पर लगाएं।
- 10 मिनट तक लगे रहने दे। बाद में साफ़ पानी से साफ़ कर ले।
- आपकी त्वचा चमकने लगेगी।
Hath Pair ke Kalepan ke liye टमाटर का प्रयोग करें –
Tamatar भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसकी मदद से त्वचा के दाग-धब्बो से लेकर कील मुँहासे जैसी सभी समस्याओ को दूर किया जा सकता है। हाथ पैर के कालेपन के लिए भी ये एक एक घरेलु उपाय है। इसे अपनाने के लिए
- टमाटर को पीस कर लेप बना ले।
- अब इसमें मुल्तानी मिटी मिलाएं।
- इसके बाद इसमें अपने हाथ पैरो पर लगाएं।
- 1 घंटे तक रखने के बाद इसे साफ़ कर ले।
हाथ -पैर के कालेपन को दूर करने के अन्य उपाय (Hath Pair ke Kalepan ke upay) :-
- आप हल्दी मलाई के मिश्रण को लगाकर भी गोरी त्वचा पा सकते है।
- केले के द्वारा भी पायी जा सकती है गोरी और निखरी त्वचा।
- बादाम खाने से भी त्वचा में निखार आता है।
- 3 से 4 दिन में एक बार पानी में पैरो को डुबोये जिससे सारी गंदगी साफ़ हो जाये।
- दलिये के स्क्रब से भी हटाई जा सकती है स्किन की मृत त्वचा।
- त्वचा पर नारियल पानी को घिसने से भी त्वचा में निखार आता है।
- हल्दी बेसन के मिश्रण के बारे में तो सभी जानते है।
- इसकी मदद से भी आप हाथ-पैरो के कालेपन को दूर कर सकती है।
ऊपर बताये गए सभी उपाय पूरी तरह सुरक्षित और फायदेमंद है क्योकि इनका निर्माण पूरी तरह प्राकृतिक उत्पादों द्वारा किया गया है।
लेकिन यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इनका प्रयोग सोच समझकर करें। इसके अलावा आपको ये टॉपिक कैसा लगा ये हमें जरूर बताये। क्योकि आपकी राय हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
Hath Pair ke Kalepan ko dur karne ke upay, हाथ पैर का कालापन कैसे दूर करें, हाथ पैर के कालेपन का उपाय, Hath Pair ka kalapn kaise dur kare, Hath Pair ke Kalepan ke gharelu upay