चेहरा जब खुरदरा हो तो कैसे ठीक करें?

चेहरे का खुरदरापन दूर करने के उपाय, चेहरे के खुले पोर्स को बंद करने के उपाय, चेहरा जब खुरदरा हो तो क्या करें, How to deal with Open Pores, Home remedies for Open Pores

सुंदर और जवान दिखना भला किसे पसंद नहीं होता है। सभी चाहते है के उनके चेहरे की रौनक बनी रहे। कुछ महिलाओं का तो कॉन्फिडेंस उनकी सुंदरता के साथ बढ़ता और घटता है। वैसे भी सुंदर चेहरा हमारी पहचान भी तो बन जाता है। लड़का हो या लड़की हर कोई सुंदर चेहरे के लिए बहुत कुछ करता है। बहुत से लोग सुन्दर चेहरे के लिए महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और पार्लर में कई घण्टों का समय और पैसा भी लगाते है। पर अक्सर सभी को उनका मनचाहा परिणाम नहीं मिल पाता।

ना चाहते हुए भी भागती जिंदगी, धुप, गर्मी, प्रदूषण और रोजाना के कामकाज का असर हमारे चेहरे पर आ ही जाता है। जिसके कारण बहुत सी स्किन रिलेटेड समस्याएं हो जाती है। जैसे के चेहरे का कालापन, चेहरे के पोर्स का बंद होना या जरूरत से ज्यादा खुला हो जाना आदि। त्वचा के रोमछिद्रों की समस्या से हमारा चेहरा खुरदरा लगने लगता है, जिसके कारण यह अपनी चमक खो देता है।

चेहरे का खुरदरापन दूर करने का तरीका

धूल, मिटटी, कील-मुहांसो और गलत तरीके से किये गए फेशियल के कारण भी हमारे चेहरे के पोर्स ओपन हो जाते है। जिससे हमारा चेहरा खुरदरा और भद्दा दिखने लगता है।

आइये जानते क्या उपाय करके हम चेहरे का खुरदरापन दूर कर सकते है।

टमाटर  का रस:

  • टमाटर का ताजा रस निकालिये।
  • इस रस से चेहरे की 10 मिनट तक मसाज करें।
  • हल्के हाथो से मसाज करने के बाद चेहरे को धो लें।
  • इस उपाय को सप्ताह में दो बार करने से चेहरे का खुरदरापन धीरे धीरे दूर हो जायेगा।
  • टमाटर का रस चेहरे को सॉफ्ट भी बनाता है।

आलू का रस:

  • आलू का ताजा रस और निम्बू के रस की कुछ बुँदे ले।
  • अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर मालिश करें।
  • इस उपाय को रोजाना करना है।
  • आलू के रस में एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते है।
  • निम्बू अपने प्राकृतिक एसिडिक गुणों के लिए जाना जाता है।
  • दोनों के उपयोग से आपके चेहरे के पोर्स बंद हो जायेंगे।
  • साथ ही इस उपाय से आपका चेहरा सुंदर, सॉफ्ट और चमकदार बनेगा।
  • इस उपाय को एक सप्ताह करने से ही आपको फर्क महसूस होगा।

बेसन और दहीं:

  • बेसन और दहीं को बराबर मात्रा में ले।
  • अच्छे से मिक्स करने के बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए।
  • सूखने के बाद पानी से धो लीजिए।
  • इस पैक से आपके चेहरा का खुरदरापन दूर होगा।
  • यदि आपकी स्किन ऑयली है तो इस पैक में आप निम्बू की कुछ बूंदो को भी मिला सकते है।
  • इस पैक को रोजाना या फिर हफ्ते में 2 से 3 बार भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • दहीं का प्रयोग आपकी त्वचा के कालेपन को भी दूर करेगा।

पपीता:

  • पपीते को अच्छे से मैश करें।
  • इसमें शहद और कच्चा दूध मिलाये।
  • इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए।
  • सूखने के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पाने से धो लीजिये।
  • इस पैक से आपके चेहरे की स्किन टाइट होगी जिससे पोर्स धीरे धीरे छोटे होंगे।
  • पपीते के इस्तेमाल से आपका चेहरा पर ग्लो भी आएगा।
  • शहद एंटीऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर होता है जो हमारी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करके सॉफ्ट बनाता है।
  • कच्चा दूध त्वचा की रंगत निखारने के काम आता है।

इनमे से कोई भी तरीका अपनाकर आप अपने चेहरे का खुरदरापन दूर कर सकते है। पर ध्यान रखिये चेहरे के पोर्स साफ़ सफाई ना होने पर बड़े होते है जिसके कारण आपका चेहरा खुरदरा हो जाता है। इसके लिए जरुरी है के आप अपने चेहरे को अच्छे से साफ़ रखें। दिन में कम से कम दो बार चेहरे को धोइये, ऐसा करने से धूल मिटटी आपकी त्वचा पर ज्यादा नहीं जमेगी।

Leave a Comment