काले होठों को गुलाबी करने का तरीका या उपाय

काले होठों को गुलाबी कैसे करें?, काले होठों को गुलाबी करने के घरेलु उपाय, Home remedies for Pink Lips, गुलाबी होंठ करने के लिए घरेलु उपाय, घर बैठे कैसे करे गुलाबी होंठ, होठों के कालेपन को दूर करने के उपाय

लड़के हो या लड़कियाँ सभी को सुंदर दिखना बेहद पसंद होता है। और सुंदर दिखने के लिए हम सभी बहुत कुछ करते है कभी पार्लर जाते है और कभी महँगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते है। अपने चेहरे की भी अच्छे से देखरेख करते है परन्तु इन सभी में हम अपने होंठो को नजरअंदाज कर देते है या यु कहना सही होंगे की कभी हमारा ध्यान इन पर जाता ही नहीं।लड़कियां तो फिर भी लिपिस्टिक लगा कर उनकी सुंदरता बड़ा लेती है पर लड़के वह भी नहीं कर पाते है।

होठों के प्रति हमारा केयरलेस ऐटिटूड अक्सर उनके कालेपन को बढ़ा देता है। कई बार हमारे होठों के कालेपन को नशे करने के आदत से भी जोड़ दिया जाता है और इस कारण कई बार हमे सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ता है।

होठों के कालेपन को दूर करने के उपाय

आइये जानते है कैसे घर बैठे ही हम अपने होठों को गुलाबी बना सकते है या उनका कालापन दूर कर सकते है।

बादाम का तेल :

  • बादाम का तेल होठों के कालेपन को दूर करने के काम आता है।
  • इसका क्लेरोसैंट गुण त्वचा के कालेपन को दूर करता है।
  • रोजाना रात को सोने से पहले होठों की बादाम तेल से मालिश करें।
  • रातभर के लिए बादाम तेल लगा ही रहने दे।

हल्दी पाउडर और दूध :

  • हमारे होठों पर कई बार डेड स्किन की परत जम जाती है, उसके कारण भी होंठ काले दिखते है।
  • होठों के डेड स्किन के निकलने के लिए इन्हे स्क्रब करना जरुरी है।
  • पर होठों पर हम फेस स्क्रब नहीं इस्तेमाल कर सकते।
  • हल्दी पाउडर तो दूध को मिलाकर अपने होठों पर स्क्रब करें।
  • यह एक प्राकृतिक स्क्रब है जो आपके होंठो को नुक्सान भी नहीं देगा।
  • यह स्क्रूप होंठो की डेड स्किन निकाल कर उन्हें गुलाबी बना देगा।

ग्लिसरीन :

  • रोजाना रात को सोने से पहले ग्लिसरीन होठों पर लगा कर सोये।
  • ग्लिसरीन होठों की पिगमेंटेशन खत्म करके उन्हें मॉइस्चराइज़ करती है।
  • इस उपाय से हमारे होठों का कालापन धीरे धीरे खत्म होने लगता है।

चुकुंदर :

  • एक छोटा टुकड़ा चुकुंदर का लें।
  • उससे होठों की 5 मिंट तक मसाज करें।
  • यह उपाय एक हफ्ते में 2-3 बार दोहराये।
  • इस उपाय से आपके होंठ जल्द ही पिंक हो जायेंगे।

खीरा :

  • यदि आपके होंठ गर्मियों की धुप के कारण काले पड़े है।
  • तब आप खीरे के टुकड़े से अपने होठों की मसाज करें।
  • खीरा आपके होठों का कालापन दूर करेगा।

निम्बू शहद :

  • निम्बू और शहद को बराबर मात्रा में मिला ले।
  • अब उंगलियों से अपने डार्क लिप्स पर लगाए।
  • 20 मिंट तक लगाकर रखे और फिर धो लें।
  • निम्बू में एसिडिक गुण होते है यह त्वचा के कालेपन को दूर करने में मदद करता है।
  • शहद के अंदर एंटीबायोटिक गुण होते है जो हमारे होंठो को पोषक तत्व प्रदान करते है।

एलोवेरा जेल :

  • एलोवेरा जेल में भी भरपूर पोषक तत्व पाए जाते है।
  • यह जेल हमारे त्वचा के लिए बहुत ही अच्छी होती है।
  • प्राकृतिक एलोवेरा जेल को अपने होठों पर लगाए और सूखने के लिए छोड़ दे।
  • सूखने के बाद पानी से धो लें।
  • यह उपाय रोजाना करें जब तक आपके होठों का रंग पिंक न हो जाये।

यह सभी उपाय आपके होठों के लिए एकदम सुरक्षित है। इनमे से कोई भी उपाय या तरीका अपनाकर आप अपने होठों के कालेपन को दूर कर सकते है। इसके अतिरिक्त सस्ती और केमिकल्स वाली लिपस्टिक और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को आपको छोड़ने से बेहद फायदा मिलेगा। अगर लिपस्टिक लगानी है तो अच्छी मॉइस्चराइज़र वाली इस्तेमाल करें।  

Leave a Comment