कान में से कीड़ा कैसे निकालें

कान में से कीड़ा कैसे निकालें, गर्मी के मौसम में शाम के समय ठंडी हवा के लिए तो सर्दी में धूप के लिए अक्सर लोग घर से बाहर या छत पर बैठ जाते हैं। साथ ही आज कल प्रदूषण भी इतना है लेकिन इसके बावजूद भी लोग घरों के बाहर घूमना फिरना बहुत पसंद करते हैं। ऐसे में प्रदूषण के कारण, हवा के कणों के कारण आपको बहुत सी परेशानियां होने का खतरा रहता है।

और उन्ही में से एक परेशानी के बारे में आज इस आर्टिकल में हम आपसे बात करने जा रहे हैं। और वो है कान में कीड़ा घुसने की समस्या, कई बार खुले में सोने के कारण या बैठने के कारण कोई मक्खी, मच्छर, चींटी या कोई अन्य छोटा जीव यदि आपके कान में चला जाता है। अचनाक से कान में झनझनाहट सी महसूस होती है जो इस बात का संकेत देती की की शायद कान में कुछ चला गया है।

ऐसे में आपको जैसे ही पता चलता है की कान में कुछ चला गया है और बिना किसी हड़बड़ी के आप कुछ आसान से टिप्स इस्तेमाल करते हैं। तो आपको आसानी से इस परेशानी से निजात पाने में मदद मिलती है। तो आइये अब जानते हैं की कान में से कीड़ा बाहर निकालने के लिए आप क्या क्या कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले जानते हैं की कान में कीड़ा जाने पर क्या नहीं करना चाहिए।

कान में कीड़ा जाने पर ऐसा करने बचें

  • कान में ऊँगली न डालें।
  • ज्यादा हिले डुलें नहीं और न ही घबराएं।
  • सुई, माचिस की तीली, रुई आदि का इस्तेमाल कान के लिए करने से बचें।
  • तेजी से सिर न हिलाएं।

कान में से कीड़ा निकालने के उपाय

यदि आपके कान में आपको ऐसा महसूस हो रहा है की कुछ चला गया है तो आप कुछ आसान टिप्स का इस्तेमाल करके आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते हैं। तो आइये अब जानते हैं की वो टिप्स कौन से हैं।

तेल का इस्तेमाल

  • जैतून, सरसों, बादाम या अन्य किसी तेल को हल्का गर्म करके कान में डालें।
  • और कान को ऊपर से पूरा भर दें, और गर्दन और दूसरी तरफ झुककर रखें, ऐसा करने से कीड़ा तैर कर ऊपर आ जायेगा।
  • अब जिस कान में कीड़ा गया है उस कान को नीचे की तरफ झुका लें।
  • जैसे तेल बाहर निकलेगा कीड़ा भी बाहर आ जायेगा।

फिटकरी

  • थोड़े से पानी में चुटकी भर फिटकरी को पीसकर मिलाएं।
  • फिटकरी के पूरी तरह पानी में घुल जाने पर इस पानी को कान में डालें।
  • और दो मिनट बाद कान को नीचे की और झुकाएं।
  • आपके कान में से कीड़े के साथ मैल भी बाहर निकल जाएगी।

पुदीना

  • पुदीने की खुशबू बहुत तेज होती है जो की कीड़ो को पसंद नहीं होती है।
  • ऐसे में आप थोड़ी सी पुदीने की पत्तियों को पीसकर उनका रस निकाल लें।
  • अब इस रस को कान में डालें, दो मिनट बाद कान को नीचे की और झुकाएं और रुई की मदद से साफ़ कर दें।

नमक का पानी

  • पानी में थोड़ा सा नमक घोलकर जिस कान में कीड़ा गया है उस कान में डालें।
  • उसके बाद अपनी गर्दन को दूसरी तरफ मोड़ कर रखें।
  • ताकि पानी बाहर न निकलें, अब गर्दन को तिरछा करें।
  • जो कुछ भी कान में होगा बाहर निकल जायेगा।
  • नमक का पानी नहीं तो पानी को थोड़ा गुनगुना करने के बाद भी आप कान में डाल सकते हैं।

कपूर का पानी

  • थोड़े से पानी में थोड़ा सा कपूर घोलकर कान में डालें।
  • उसके बाद बाहर से कान को पकड़कर झटकायें।
  • उसके बाद कान को दूसरी तरफ झुका लें।
  • ऐसा करने से कान के कीड़े को आसानी से बाहर निकालने में मदद मिलती है।

कान में से कीड़ा निकालने के उपचार करने के बाद यह करें

  • अपने कान को ऊपर की तरफ रखें और सूरज की रौशनी दिखाएं।
  • कान को हिलाएं डुलाएँ नहीं।
  • आप उपचार करने पर कान में ऊँगली नहीं डालें कीड़े को अपने आप बाहर आने दें।
  • कीड़ा जब ऊपर की तरफ आ जाए, तो कीड़े को चिमटी से पकड़कर बाहर निकाल दें।
  • कान को साफ सूखे, सूती कपडे से पोछें।

तो यह हैं कुछ आसान टिप्स जिनका इस्तेमाल करने से आपको कान में से कीड़ा बाहर निकालने में मदद मिलती है। यदि आपके साथ भी कभी ऐसा होता है तो घबराने की बजाय जल्दी से उपचार करना चाहिए। ताकि आपको किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

Leave a Comment