पीरियड्स मिस होने से पहले ऐसे जाने आप गर्भवती हैं या नहीं?

पीरियड्स मिस होना प्रेगनेंसी होने का सबसे पहला लक्षण माना जाता है। क्योंकि महिलाएं पीरियड्स मिस होने के बाद ही प्रेगनेंसी टेस्ट करती है। लेकिन क्या आप जानती है की पीरियड्स मिस होने से पहले ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकती है की आप गर्भवती हैं या नहीं। अब आप सोच रही होंगी ऐसा कैसे हो सकता है। तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। इसका पता आप अपनी बॉडी में होने वाले बदलाव से लगा सकती है। यदि महिला का गर्भ ठहर गया है तो निषेचन की प्रक्रिया के पूरे होते ही बॉडी में महिला को प्रेगनेंसी के कुछ संकेत दिखाई दे सकते हैं। क्योंकि अंडे के निषेचित होने के बाद ही बॉडी में हार्मोनल बदलाव शुरू हो जाते हैं।

पीरियड्स मिस होने से पहले बॉडी में प्रेगनेंसी के कौन से लक्षण दिखाई देते हैं

यदि पीरियड्स मिस होने से पहले की आप यह जानना चाहती है की आपका गर्भ ठहरा है या नहीं। तो इसका अंदाजा महिला बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव से लगा सकती है। तो आइये अब जानते हैं की पीरियड्स मिस होने से पहले बॉडी में प्रेगनेंसी के कौन से लक्षण महसूस हो सकते हैं।

थकान व् कमजोरी

  • यदि महिला को बहुत जल्दी थकान व् शरीर में कमजोरी महसूस हो रही है तो यह प्रेगनेंसी का लक्षण हो सकता है।
  • क्योंकि बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण महिला को थकान व् कमजोरी का अनुभव हो सकता है।
  • और यदि आपका गर्भ ठहर गया है तो बॉडी में प्रोजेस्ट्रोन हॉर्मोन का स्तर बढ़ने लगता है जिसके कारण कमजोरी अधिक महसूस हो सकती है।

भूख में बदलाव

  • बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण महिला की भूख व् स्वाद में भी फ़र्क़ महसूस हो सकता है।
  • जैसे की या तो आपको बिल्कुल कम भूख लगेगी या फिर आपकी भूख पहले से भी ज्यादा बढ़ सकती है।
  • इसके अलावा जीभ के स्वाद में भी फ़र्क़ महसूस हो सकता है जैसे की महिला का या तो मीठा या खट्टा खाने की इच्छा हो सकती है।

पीरियड्स मिस होने से पहले प्रेगनेंसी जानने का तरीका है स्तन में बदलाव

  • पीरियड्स मिस होने से पहले स्तन में यदि आपको कोई बदलाव महसूस होता है तो यह भी गर्भ ठहरने के कारण हो सकता है।
  • जैसे की स्तन में सूजन, भारीपन, स्तन में दर्द, आदि महसूस होना।

उल्टी व् जी मिचलाना

  • यदि महिला उल्टी आने का मन करें या जी मिचलाने की समस्या अधिक महसूस हो।
  • तो यह भी पीरियड्स मिस होने से पहले ही महिला के गर्भवती होने का लक्षण होता है।

रक्त के धब्बे

  • यदि महिला को पेट में हल्का फुल्का दर्द या पीरियड आने से पहले खून का दाग आदि लगने जैसी परेशानी हो।
  • तो यह भी महिला के गर्भ ठहरने की और इशारा करता है।

पीरियड्स मिस होने से पहले प्रेगनेंसी जानने का तरीका है पेट फूलना

  • यदि माहवारी मिस होने से पहले आपको कब्ज़, पेट में गैस आदि की समस्या होती है।
  • तो यह भी महिला के गर्भ ठहरने की और इशारा करता है।
  • क्योंकि यदि आपका गर्भ ठहर गया है तो इसका कारण बॉडी में प्रोजेस्ट्रोन हॉर्मोन का स्तर बढ़ना भी हो सकता है।

यूरिन पास करने की इच्छा

  • यदि पीरियड्स मिस होने से पहले ही आपकी बार बार यूरिन पास करने इच्छा बढ़ जाती है।
  • तो यह भी महिला के गर्भ ठहरने की और इशारा करता है।
  • क्योंकि बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण महिला की बार बार यूरिन पास करने की इच्छा हो सकती है।

पीरियड्स मिस होने से पहले प्रेगनेंसी जानने का तरीका है मूड में बदलाव

  • बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव का असर दिमाग पर भी पड़ता है।
  • ऐसे में महिला को गुस्सा व् चिड़चिड़ापन अधिक महसूस हो सकता है।
  • यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इसका कारण महिला का गर्भ ठहरना भी हो सकता है।

तो यह हैं कुछ लक्षण जो माहवारी के मिस होने से पहले बताते हैं की महिला का गर्भ ठहरा है या नहीं। यदि आपने भी बिना सुरक्षा के सम्बन्ध बनाया है और आपको बॉडी में ऐसे लक्षण महसूस हो रहे हैं। तो यह है महिला के प्रेग्नेंट होने की तरफ इशारा करते हैं।

Leave a Comment