प्रेगनेंसी का पहला सप्ताह और बदलाव

प्रेगनेंसी का पहला सप्ताह और बदलाव, प्रेगनेंसी का पहला सप्ताह, प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में शरीर में बदलाव, First Week of pregnancy

महिला के प्रेग्नेंट होने पर शारीरिक व् मानसिक रूप से बदलाव का आना आम बात होती है। और इसका कारण शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव होते हैं। ऐसा जरुरी नहीं होता है की हर महिला में एक जैसे बदलाव आएं क्योंकि यह हर महिला की शारीरिक सरंचना पर निर्भर करता है। लेकिन प्रेगनेंसी के दौरान आने वाले शारीरिक बदलाव ज्यादातर महिलाओं में एक जैसे होते हैं जैसे की ब्रेस्ट में भारीपन महसूस होना, स्वाद में परिवर्तन, पेट से जुडी परेशानी, आदि। इसके अलावा मानसिक रूप से भी महिला में बदलाव आते हैं, और प्रेगनेंसी के पूरे नौ महीने तक आपको कुछ न कुछ नया अनुभव होता रहता है।

प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में आने वाले बदलाव

प्रेगनेंसी के दौरान बहुत से बदलाव बॉडी में देखने को मिलते है और यह बदलाव शारीरिक व् मानसिक रूप से भी दिखाई देते हैं। तो आइये जानते हैं की प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में कौन कौन से बदलाव आते हैं।

पीरियड्स मिस होना

हर महीने अठाइस दिन में चक्र के बाद या उससे दो तीन दिन आगे पीछे आपको पीरियड्स आते हैं। लेकिन यदि आप प्रेग्नेंट होती है तो इसका सबसे पहला संकेत यही होता है की आपका पीरियड्स मिस हो जाता है।

ब्रेस्ट में सूजन व् भारीपन

प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते आपको ब्रेस्ट में सूजन व् भारीपन की समस्या महसूस हो सकती है, क्योंकि शरीर में हो रहे हार्मोनल चेंज का प्रभाव दुग्ध ग्रथियों पर भी पड़ता है। जिससे की गर्भ में पल रहे शिशु के लिए दूध बनने की प्रक्रिया की शुरुआत भी हो जाती है।

कमजोरी व् थकान

बॉडी में अचानक से होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण शरीर में कमजोरी की समस्या आने लगती है। जिसके कारण आपको बहुत जल्दी थकान का अनुभव हो सकता है।

यूरिन ज्यादा आना

शरीर में हो रहे प्रेगनेंसी के दौरान बदलाव के कारण किडनी भी अधिक सक्रिय हो जाती है। जिसके कारण आपको बार बार यूरिन पास करने की इच्छा होती है।

स्किन में बदलाव

प्रेगनेंसी होने पर इसका असर आपको स्किन पर भी साफ़ दिखाई देता है। जैसे की आँखों के नीचे अधिक कालापन महसूस होना, स्किन पर थोड़े दाने, या दाग धब्बे उभर कर आना आदि।

सिर में भारीपन

सिर दर्द व् चक्कर आने की समस्या भी अक्सर प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में देखने को मिलती है, क्योंकि आपके शरीर की सभी प्रक्रियाएं मस्तिष्क द्वारा ही की जाती है। ऐसे में आपको सिर में भारीपन या चक्कर की समस्या होना आम बात होती है।

उल्टी

सुबह सुबह उठते ही आपको उल्टी जैसा महसूस होना, या उल्टी आना भी प्रेग्नेंट होने का आम लक्षण होता है। इस दौरान आपके मुँह का स्वाद भी कड़वा हो सकता है जिसके कारण आपको हमेशा उल्टी आने जैसा महसूस होने लगता है।

मूड स्विंग्स होना

इस दौरान महिला पर मानसिक रूप से भी असर पड़ता है जिसके कारण उसका मूड बदल सकता है, जैसे की हो सकता है की वो किसी चीज को देखकर खुश हो जाएँ तो कभी किसी चीज को देखकर उन्हें चिड़चिड़ापन महसूस होने लग जाए।

पेट में दर्द

प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते में आपको पेट व् कमर में हल्का दर्द भी महसूस हो सकता है, क्योंकि इस समय मांसपेशियों में खिंचाव होना शुरू हो जाता है जिसके कारण यह आम होता है।

तो यह हैं कुछ बदलाव जो प्रेगनेंसी के पहले हफ्ते आपको बॉडी में दिखाई देते है, इसके अलावा आपको पीरियड्स मिस होने के दस दिन बाद प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल करके चेक भी करना चाहिए की कहीं आप प्रेग्नेंट तो नहीं हैं। और यदि आपको प्रेगनेंसी हो या न हो इसके लिए आपको एक बार डॉक्टर से राय लेनी चाहिए ताकि पीरियड्स मिस होने का कारण आपको पता चल सके।

विडिओ प्रेग्नेंसी का पहला सप्ताह और बदलाव

Leave a Comment