गर्भवती महिला के लिए प्लास्टिक की बोतल से पानी पीना कितना नुकसानदायक है

प्रेगनेंसी में प्लास्टिक बोतल में पानी क्यों नहीं पीना चाहिए, प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती महिला को पानी का भरपूर सेवन करना चाहिए। क्योंकि पानी पीने से गर्भवती महिला को हाइड्रेटेड रहने में मदद मिलती है। साथ ही पानी पीने से प्रेग्नेंट महिला को ऊर्जा से भरपूर रहने और प्रेगनेंसी के दौरान आने वाली बहुत सी परेशानियों को कम करने में मदद मिलती है। लेकिन पानी का सेवन करते हुए भी महिला को बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

जैसे की बहुत ज्यादा गर्म या ठन्डे पानी का सेवन नहीं करना चाहिए, पानी को उबालकर ठंडा करने के बाद पानी पीना चाहिए, प्लास्टिक की बोतल में भरा हुआ पानी पीने से बचना चाहिए, आदि। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको प्रेग्नेंट महिला को प्लास्टिक की बोतल में भरे हुए पानी का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए इस बारे में बताने जा रहे हैं।

प्रेगनेंसी में प्लास्टिक बोतल में भरे हुए पानी का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए

गर्भवती महिला को प्लास्टिक की बोतल में भरे हुए पानी का सेवन इसीलिए नहीं करना चाहिए। क्योंकि प्लास्टिक की बोतल में बीपीए यानी बिस्फेनॉल ए मौजूद होता है। जो की एक हानिकारक रसायन होता है और इससे प्रेग्नेंट महिला के साथ शिशु को भी नुकसान पहुँच सकता है। तो आइये अब जानते हैं की प्रेग्नेंट महिला और शिशु को प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से कौन से नुकसान हो सकते हैं।

गर्भवती महिला को बोतल में पानी पीने से होने वाले नुकसान

प्रेग्नेंट महिला यदि प्लास्टिक की बोतल को मुँह लगाकर या प्लास्टिक की बोतल में भरे हुए पानी का सेवन करती है। तो इससे बीपीए बॉडी में पहुंचकर हॉर्मोन में असंतुलन पैदा कर सकता है। और बॉडी में हार्मोनल अंसतुलन होने के कारण प्रेग्नेंट महिला को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे की भूख में कमी होना, कमजोरी महसूस होना, इम्युनिटी कमजोर होना, ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, दिल सम्बंधित परेशानियां, पाचन तंत्र से जुडी समस्या आदि

प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से शिशु को होने वाले नुकसान

गर्भवती महिला के प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से गर्भवती महिला के शरीर में बीपीए नामक रसायन पहुँच सकता है। और गर्भवती महिला के शरीर में पहुंचकर यह गर्भनाल के रास्ते शिशु तक भी पहुंच सकता है। और शिशु तक पहुंचकर यह शिशु के विकास को बहुत बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। और इसके कारण शिशु के दिमागी विकास, शारीरिक विकास को खतरा होने के साथ शिशु को जन्म के समय होने वाली दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।

तो यह हैं कुछ नुकसान जो प्रेग्नेंट महिला व् शिशु को प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने के कारण हो सकते हैं। ऐसे में महिला या शिशु को ऐसी कोई दिक्कत न हो इसके लिए प्रेग्नेंट महिला को प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से बचना चाहिए।

Leave a Comment