दो मुहें बालों से ऐसे पाएं छुटकारा

दो मुहें बाल होना एक ऐसी समस्या है जिसका सामना कभी न कभी लड़कियों व् महिलाओं को करना ही पड़ता है। साथ ही दो मुहें बालों का होना एक ऐसी परेशानी है जिसकी वजह से बाल नीचे की तरफ से बहुत रफ होने लगते हैं और दिखने में भी बहुत गंदे लगते हैं। बालों का दो मुहा होने का मतलब होता है की एक ही बाल नीचे की तरफ से दो भागों में बढ़ने लगता है। और यदि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान न किया जाये तो इसकी वजह से आपके बालों के झड़ने, रफ होने जैसी समस्या बढ़ने लगती है।

बालों के दो मुहें होने के कारण

  • गीले बालों में कंघी करने के कारण।
  • यदि आप अपने बालों को आराम से सुलझाने की बजाय तेज तेज कंघी करके सुलझाते है तो उसकी वजह से भी यह समस्या हो जाती है।
  • यदि आप हमेशा गर्म पानी से सिर धोते हैं तो इसके कारण भी यह दिक्कत हो जाती है।
  • अपने बालों की सही से केयर न करने के कारण भी बालों से जुडी यह परेशानी हो सकती है।
  • केमिकल युक्त चीजों का अधिक इस्तेमाल करने के कारण भी यह दिक्कत हो सकती है।
  • धूप, ज्यादा गर्मी, बालों में अधिक पसीना व् गंदगी होना, प्रदूषण के कारण भी बालों से जुडी यह समस्या हो सकती है।
  • लम्बे समय तक बालों में कटिंग नहीं करवाने के कारण भी नीचे की तरफ से बाल दो मुहें होने लगते हैं।
  • बालों को रगड़ रगड़ कर या बहुत ज्यादा तेजी से धोने के कारण भी यह दिक्कत हो सकती है।

दो मुहें बालों की समस्या से निजात पाने के टिप्स

यदि आपके बाल दो मुहें हो रहें तो इस परेशानी से बचाव के लिए आप कुछ आसान नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। इन नुस्खों को ट्राई करने से आपके बालों को दो मुहें होने की समस्या से बचने के साथ शाइनी व् चमकदार होने में भी मदद मिलती है।

नारियल का तेल

बालों को धोने से कम से कम दो घंटे पहले बालों में नारियल का तेल लगाएं उसके बाद अपने बालों में शैम्पू लगाएं। ऐसा करने से बालों को मजबूत रहने, शाइनी रहने में मदद मिलने के साथ दो मुहें की समस्या से बचे रहने में भी मदद मिलती है।

पपीता

पपीते के कुछ टुकड़ों को काटकर अच्छे से पीस लें उसके बाद इस पेस्ट को दही में मिलाएं और एक मिश्रण तैयार करें। ऐसा करने के बाद आप इस पेस्ट को अपने बालों में अच्छे से लगाएं और उसके बाद तीस से पैंतालीस मिनट के लिए बालों में ही रहने दें। उसके बाद बालों को धो लें। ऐसा हफ्ते में एक या दो बार जरूर करें आप जरूर फ़र्क़ दिखाई देगा।

दही

दही का इस्तेमाल बालों की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए सदियों से किया जा रहा है। ऐसे में आप दही में एक चम्मच शहद, एक अंडे का पीला भाग, थोड़ा सा ओलिव ऑयल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। उसके बाद आप इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर आप अपने बालों को अच्छे से धो लें ऐसा हफ्ते में एक बार जरूर करें। ऐसा करने से आपके बालों को दो मुहें होने की समस्या से बचे रहने में मदद मिलेगी।

गर्म तौलिये का इस्तेमाल करें

सबसे पहले आप अपने बालों में नारियल तेल लगाएं और उसके बाद आप एक तौलिये को गर्म पानी में भिगोएं और उसे निचोड़ लें। उसके बाद उस तौलिये को बालों में पगड़ी की तरह बाँध लें और उसके बाद पांच मिनट के लिए इसे ऐसे छोड़ दें। ऐसा तीन से चार बार करें और ऐसा हर बार बाल धोने से पहले करें ऐसा करने से भी आपको दो मुहें बालों की समस्या से बचाव करने में मदद मिलती है।

शहद

एक कटोरी दही में दो चम्मच शहद को मिक्स करें उसके बाद आप इसे अपने बालों में लगाएं और आधे घंटे बड़ा बालों को धो लें। ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें ऐसा करने से आपके बालों की चमक को बढ़ाने और दो मुहें बालों की समस्या से निजात पाने में मदद मिलती है।

केले का मास्क

एक ये दो केले को अच्छे से पीसकर मैश कर लें उसके बाद इस इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और थोड़ी देर बाद बालों को धो लें। इस टिप्स को ट्राई करने से भी बालों के दो मुहें होने की समस्या से निजात पाने में मदद मिलती है।

बालों को दो मुहें होने से बचाने के अन्य टिप्स

  • अपने बालों को हर दो से तीन महीने में ट्रिम जरूर करवाएं।
  • जब भी आप अपने बालों को सुलझाएं तो ज्यादा तेजी नहीं करें बल्कि आराम से अपने बालों को सुलझाएं।
  • गीले बालों में कंघी करने से बचें।
  • केमिकल युक्त चीजें, इलेक्ट्रॉनिक चीजों का इस्तेमाल बालों के लिए कम से कम करें।
  • ज्यादा गर्म पानी से सिर नहीं धोएं।
  • बालों के लिए माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें।
  • रोजाना बालों को नहीं धोएं इससे बालों में रूखापन बढ़ता है जिससे बालों के झड़ने व् दो मुहें होने की समस्या अधिक हो सकती है।
  • बालों में ऑइलिंग जरूर करें।
  • ज्यादा तेजी से और रगड़ रगड़ कर अपने बालों को नहीं धोएं।
  • बालों की साफ सफाई का ध्यान रखें।

तो यह हैं बालों के दो मुहें होने के कारण व् इस परेशानी से बचाव के कुछ उपाय। यदि आप भी बालों के दो मुहें होने के कारण परेशान हैं तो आप भी ऊपर बताएं गए टिप्स को ट्राई करके इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।

Remedies to get rid of split ends

Leave a Comment