शादी में उबटन लगाने से क्या होता है
शादी में हर रस्म का अपना अलग महत्व होता है, और हर रस्म एक अलग मान्यता की प्रतीक होती है। फिर चाहे वो मेहँदी हो, या चूड़ा डालने की रस्म, जूता चोरी करने की रस्म हो, या फिर उबटन लगाने की, आदि। शादीशुदा जिंदगी के खुशाल रहने की कामना को लेकर…