थ्रेडिंग के बाद लगे कट को हटाने के ये हैं उपाय और आसान टिप्स!

Tips To Prevent Cuts After Eyebrow Threading

आज के समय में महिलाएं अपने लुक्स को लेकर काफी सजग हो गयी है। मैनीक्योर, पेडीक्योर से लेकर फशियल ब्लीच किसी में कोई कमी नहीं छोडती। इसके अलावा थ्रेडिंग भी इन ब्यूटी ट्रीटमेंटस में से एक है जिसका प्रयोग आइब्रो की शेप को सही रखने और उसके अतिरिक्त बालों को हटाने के लिए किया जाता है। अच्छी तरह से शेप की गयी आइब्रो न केवल आपके चेहरे की खुबसूरती को बढाती है अपितु आपको एक नया लुक भी प्रदान करती है। इतना ही नहीं यह आपके फीचर को बढ़ाकर आंखों को भी निखारती है।थ्रेडिंग के बाद लगे कट

परन्तु कई बार आइब्रो बनवाते समय फेस पर कट लग जाता है। जिनमे कुछ देर तो जलन होती है लेकिन बाद में वह काली पपड़ी के रूप में जम जाता है। तो देखने में काफी खराब लगता है। अगर आपके साथ भी अक्सर थ्रेडिंग बनवाते समय ऐसा होता है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि आज हम आपको थ्रेडिंग के बाद लगे कट से छुटकारा पाने के उपाय बताने जा रहे है। इनकी मदद से आप कुछ ही समय से थ्रेडिंग कट से छुटकारा पा सकेंगी।

थ्रेडिंग के बाद लगे कट से छुटकारा पाने के उपाय :-

थ्रेडिंग फेस के लुक को पूरी तरह परिवर्तित कर देती है इसमें कोई दोराहें नहीं। इसीलिए तो आजकल महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी इसका इस्तेमाल करने लगे है। परन्तु बहुत सी महिलाओं की स्किन काफी कोमल और सेंसिटिव होती है जिसके कारण थ्रेडिंग के बाद उनकी आईब्रोज के आसपास कट लग जाते है। यहाँ हम आपको उन्ही कट्स को हटाने के घरेलू उपायों के बारे में बता रहे है।

1. जब भी थ्रेडिंग बनवाएं उसके बाद पानी से चेहरा धोएं :

थ्रेडिंग के दौरान स्किन से बालों को थ्रेड से खींचा जाता है जिसमे कई बार स्किन में कट लगा जाता है। ऐसे में जरुरी है की आप जब भही थ्रेडिंग बनवाएं तो सबसे पहले साफ गुनगुने पानी से अपना चेहरा धोएं। फिर चाहे आपकी स्किन सेंसिटिव हो या नहीं! फेस धोने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए। फेस धोने बाद पोंछने के लिए कॉटन के कपडे का इस्तेमाल करें। फेस को रगड़ें नहीं बल्कि हलके हाथों से थपथपाकर सुखाएं। अगर आप चाहे तो थ्रेडिंग वाले हिस्से पर डेटॉल का इस्तेमाल भी कर सकती है। इससे इन्फेक्शन नहीं होगा और स्किन नार्मल हो जाएगी।

2. खुशबू वाले उत्पाद के इस्तेमाल से बचें :threading cuts

अगर आपकी स्किन में थ्रेडिंग के बाद कट लग गया है तो उस क्षेत्र पर कम से कम 12 घंटों तक किसी भी ऐसे प्रोडक्ट का यूज न करें जिसमे एसिड आदि का इस्तेमाल किया गया हो। जैसे – मोइस्चराइज़र, क्लींजर या ब्लीच। क्योंकि सी तरह के प्रोडक्ट्स स्किन की उपरी परत को हटा देते है और थ्रेडिंग के बाद स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है ऐसे में अगर आप इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है जो स्किन पर रिएक्शन हो सकता है। अगर आप चाहे तो इनकी जगह आलू, शहद या खीरे के रस का इस्तेमाल करके, स्किन की इरीटेशन को खत्म कर सकती है।

3. लोशन आदि का प्रयोग किया जा सकता है :

कट लग जाने के बाद अक्सर काले निशान पड़ जाते है जो काफी खराब लगते है। इससे बचने के लिए आप क्रीम या लोशन का इस्तेमाल कर सकती है। वैसे आप चाहे तो थ्रेडिंग बनवाने के बाद इस्तेमाल होने वाले astrigent का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके अतिरिक्त दालचीनी का पानी या गुलाबजल की मदद भी ले सकती है। यह प्राकृतिक तरीकों से आपकी स्किन की केयर करेंगे जिससे पिम्पल और दाने की समस्या भी नहीं होगी।

4. कट से बचने के लिए थ्रेडिंग से पहले इनका ध्यान रखें :

थ्रेडिंग बनवाने से पहले फेस को अच्छी तरह से धो कर पोंछ लेना चाहिए। एक और बात थ्रेडिंग बनवाने से पहले कभी भी स्किन में कोई लोशन या क्रीम न लगायें। क्योंकि आइब्रो जितनी ड्राई होगी उतनी ही अच्छी बनेंगी। इसके लिए आप थ्रेडिंग बनवाने से पहले आइब्रो को गुनगुने पानी से भी धो सकती है। इससे दर्द कम होगा। अगर कट लग गया है तो रात में सोने से पहले आइब्रो वाली जगह पर शुद्ध नारियल तेल का प्रयोग करें। इससे कट में जलन नहीं होगी और आराम मिलेगा।

तो ये थी कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप थ्रेडिंग के बाद लगे कट को बड़ी ही आसानी से दूर कर सकती है। और क्यूंकि ये उपाय काफी आसान और सस्ते है तो आप बिना किसी परेशानी के इनका इस्तेमाल कर सकती है।

Leave a Comment