चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के तरीके

आजकल वातावरण में धूल और प्रदुषण बहुत ज्यादा है, शुद्ध हवा लगभग ना के बराबर है, जो लोग बाहर आते जाते है, उन्हें अक्सर स्किन प्रोब्लेम्स का सामना करना पड़ता है। स्किन प्रोब्लेम्स में ब्लैकहेड्स सबसे आम दिक्कत है। ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स रोमछिद्रो में गदंगी जमने से होते है। जैसे की नाम से ही पता चलता है ब्लैकहेड्स काले रंग के और वाइटहेड्स हलके पिले रंग के होते है। लोग अक्सर इन्हे दबा कर निकालने की कोशिश करते है, जो की बिलकुल गलत तरीका है, ऐसा करने से चेहरे पर निशान पड़ जाते है। कई लोग ब्लैकहेड्स निकलवाने के लिए पार्लर भी जाते है। ब्लैकहेड्स हर महीने या फिर २ महीने के अंतराल में हो ही जाते है, ऐसे में हर बार पार्लर जाने से अच्छा है की हम घर पर ही इन्हे निकाल ले। आइए जानते है घर बैठे ही बालकहेड्स से कैसे छुटकारा पाए।

  • बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और पानी ले, इसका मिश्रण बनाकर १५ मिंट तक चेहरे पर लगाकर, हलके गुनगुने पानी से धोने से ब्लैकहेड्स निकल जाते है।
  • किचन में रखे जाने वाले मसालो में से दालचीनी और शहद का मिश्रण भी ब्लैकहेड्स को हटाने का एक सरल तरीका है। दालचीनी और शहद दोनों ही एंटी इन्फ्लैमटॉरी के रूप में काम करते है।
  • दही और ओट्स को मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिल जायेगा।
  • एलोविरा के पत्तो से ताजा जेल निकाल कर लगाने से भी सॉफ्ट स्किन हो जाती है और ब्लैकहेड्स निकल जाते है।
  • हल्दी पाउडर में पुदीने का रस मिलाकर लगाने से भी बालकहेड्स निकल जाते है।
  • मेथी को पानी में बारीक़ पीस कर चेहरे पर लगाए, इससे ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स दोनों निकल जाते है। मेथी एंटीऑक्ससिडेंट और एंटी इन्फ्लैमटॉरी के गुणों से भरपूर है।
  • ग्रीन टी की पत्तियों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से भी फायदा मिलता है।
  • स्टॉबेरी, शहद और निम्बू के रस को मिलाकर ब्लैकहेड्स पर लगाने से भी इनसे छुटकारा पाया जा सकता है।
  • दूध और शहद को बराबर मात्रा में लगाने से भी ब्लैकहेड्स से निजात मिलती है।

ये सब तरीके अपनाकर हम घर पर ही ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकते है। इन उपाय को करने में पार्लर जितना खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और ना ही बाजार में उपलब्ध महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को उपयोग करने के लिए खर्च करने की जरुरत होगी। अच्छे परिणाम के लिए सप्ताह में दो बार कोई भी एक उपाय कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *