गर्भावस्था में नाभि का बाहर निकलना,  प्रेगनेंसी के दौरान नाभि का बाहर आना

गर्भावस्था में एक महिला के शरीर में बहुत से बदलाव आते है। प्रेगनेंसी के दौरान एक महिला को मानसिक और शारीरिक परिवर्तनो से गुजरना पड़ता है।

हर महिला का शरीर अलग हिसाब से बदलता है, यहाँ तक के एक ही महिला की रिपीट या सेकंड प्रेगनेंसी के दौरान भी अलग अलग बदलाव हो सकते है।

गर्भावस्था में नाभि के बाहर आने के कारण

गर्भावस्था के दौरान अक्सर महिलाओं की नाभि बाहर निकल आती है। आईये जानते है नाभि के बाहर आने के क्या कारण है।

  • जैसे जैसे गर्भाशय विकसित होता है वैसे वैसे पेट बहार निकलने लगता है। पेट के साथ साथ आपकी नाभि भी बाहर आने लगती है।
  • प्रेगनेंसी में हमारी नाभि एम्ब्लिकल कॉर्ड (गर्भनाल) से बच्चे की नाभि को जोड़ता है।
  • शिशु की ग्रोथ के साथ साथ प्रेशर बढ़ने से भी नाभि बाहर की और निकल जाती है।

तो आपने देखा गर्भावस्था के दौरान नाभि का बाहर निकलना पूरी तरह से सामान्य है।

इसके अतिरिक्त नाभि पर खुजली होना और हल्का दर्द होना भी बहुत आम बात है।

नाभि के आसपास खुजली होने पर नाखूनों से खुजली नहीं करनी चाहिए।

डिलीवरी के बाद जैसे आपका पेट वापस अपनी शेप लेता है, वैसे नाभि भी पहले के तरह सामान्य हो जाती है।

Comments are disabled.