दीमक भगाने के घरेलू उपाय

दीमक एक ऐसी चीज है जो धीरे धीरे करके आपके घर में फ़ैल जाती है और समय रहते यदि इसका इलाज़ नहीं किया जाये तो इसकी वजह से बहुत नुकसान हो जाता है। खासकर लकड़ी के सामान में दीमक धीरे धीरे बढ़ने लगता है और उसे अंदर तक खोखला कर देता है। जैसे की यह आपके बैड, खिड़की दरवाज़े आदि में लग जाती है और उसके बाद फिर आपके घर में ऊपर नीचे जहां भी लकड़ी का सामान हो वहां यह फैलने लग जाती है। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको दीमक लगने के कारण व् इस समस्या से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।

किस कारण घर में लगती है दीमक?

दीमक के लगने का सबसे अहम कारण होता है नमी यदि आपके घर में नमी रहती है, धूप बहुत कम आती है तो इसकी वजह से आपके घर में दीमक का फैलाव होने लगता है। खासकर बरसाती मौसम में दीमक के लगने का सबसे ज्यादा डर होता है।

दीमक से बचाव के घरेलू नुस्खें

यदि आपके घर में दीमक है तो आपको जल्द से जल्द इस समस्या का इलाज करना चाहिए। और जो चीजें दीमक लगकर पूरा खत्म हो चुकी हो उन्हें बाहर कर देना चाहिए ताकि दूसरी चीजों में दीमक नहीं लगे। लेकिन अभी यदि अभी दीमक की शुरुआत हुई है तो आपको किन घरेलू नुस्खों को ट्राई करना चाहिए आइये उनके बारे में जानते हैं।

नमक और पानी

एक कप पानी में एक कप नमक डालकर उसे अच्छे से उबाल लें अब इस पानी को स्प्रे बॉटल में डालकर वहां वहां छिड़काव करें जहां दीमक है। ऐसा रोजाना करें आपको कुछ ही दिनों में इसका असर दिखाई देने लगेगा। आप चाहे तो पानी के बिना खाली नमक का छिड़काव भी कर सकते हैं सिर्फ नमक भी दीमक को जड़ से खत्म करने में आपकी मदद करता है।

नीम

नीम का तेल रुई पर लगाकर उस जगह पर रख दें जहां आपको दीमक दिखाई दे रहा है या उस जगह पर नीम के तेल का अच्छे से स्प्रे कर दें। आपको इसका असर साफ़ दिखाई देगा आप चाहे तो नीम के तेल की जगह नीम की पत्तियों का रस निकालकर उसका छिड़काव भी कर सकते हैं।

लाल मिर्च पाउडर

जहां भी आपको दीमक दिखाई दे रही है वहां पर आप लाल मिर्च पाउडर का छिड़काव कर दें ऐसा करने से वहां पर दीमक नहीं बढ़ेगी साथ ही जो दीमक होगी वो खत्म भी हो जाएगी।।।

लकड़ी के सामान को धूप दिखाते रहें

यदि आप चाहते हैं की आपके लकड़ी के सामान में दीमक नहीं लगे तो इसके लिए आपको लकड़ी के सामान को धूप दिखाते रहना चाहिए। धूप दिखाने से लकड़ी के सामान में नमी नहीं रहती है जिससे दीमक से बचे रहने में मदद मिलती है।

सिरका

सिरका बाजार से मंगाकर एक स्प्रे बोतल में डाल दे, अब इस स्प्रे बोतल की मदद से स्प्रे को दीमक के ऊपर छिड़क दें। ऐसा रोजाना करने से आपको दीमक की समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।

करेले का रस

जी हाँ, कड़वा करेला दीमक को जड़ से खत्म करने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप करेले का रस निकालकर इसे स्प्रे बोतल में भर दें। अब इस रस का उन जगह पर छिड़काव करें जहां दीमक होता है कुछ दिनों तक इस उपाय को करने से आपको दीमक को जड़ से खत्म करने में मदद मिलेगी।

बोरिक एसिड

बाजार से बोरिक एसिड मंगवाकर आप उन सभी जगह पर छिड़क दें जहां दीमक है। बोरिक एसिड का छिड़काव करने से दीमक को जड़ से ख़त्म करने में मदद मिलती है लेकिन ध्यान रखें की बच्चों को इसके संपर्क से दूर रखें।

मिट्टी का तेल

रुई का सूती कपडे को मिट्टी के तेल में भिगोकर उस जगह पर लगाएं या रख दें जहां दीमक है। मिट्टी के तेल की गंध जैसे ही दीमक को लगती है वैसे ही वो अंदर से खत्म होना शुरू हो जाता है लेकिन इस उपाय को करते समय पूरी सावधानी बरतें।

कपूर

कपूर को बाजार से लाकर इसे पीस लें या फिर वैसे ही लकड़ी की बनी अलमारियों आदि में रख दें। इससे आपकी लकड़ियों की अलमारी में न तो कीड़े मकोड़े आएंगे और न ही दीमक लगे और यदि ऐसा कुछ होगा भी तो उसे खत्म करने में मदद मिलेगी।

संतरे का पाउडर या तेल

दीमक को जड़ से खत्म करने के लिए आप संतरे के पाउडर या तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं क्योंकि इसमें डी लिकनीन नामक तत्व होता है जो कीटनाशक होता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल करने से दीमक को जड़ से खत्म करने में मदद मिलती है।

तो यह हैं कुछ आसान टिप्स जिन्हे ट्राई करने से दीमक की समस्या से निजात पाने में मदद मिलती है। इसके अलावा समय समय पर आपको घर में पेस्ट कण्ट्रोल करवाते रहना चाहिए इससे दीमक व् अन्य कीड़े मकोड़ों से आपके घर को बचे रहने में मदद मिलती है।

Best home remedies to control termite

Leave a Comment