कॉकरोच से छुटकारा पाने के उपाय

कॉकरोच भगाने के अन्य उपाय :-

-> इसके अलावा आप किचन कैबिनेट में red wine का इस्तेमाल कर भी कॉकरोचो की समस्या से छुटकारा पा सकते है. इसके लिए एक कटोरी में red wine डालकर रख दे. कैबिनेट में छुपे कॉकरोच भी भाग जायेंगे.

-> आप चाहे तो केरोसिन आयल का इस्तेमाल कर भी इस मुसीबत से पीछा छुड़ा सकते है. लेकिन इससे आने वाली बदबू आपको थोडा परेशान कर सकती है तो इसके लिए पहले से ही तैयार रहे.

-> पानी के निकास वाली सभी जगहों पर जाली लगा कर रखे इससे विषाणुओं के घर में प्रवेश पर पाबन्दी लगती है.

->फल-सब्जी व् किसी अन्य खाद्य पदार्थ के छिलकों को अधिक समय तक घर में न रहने दे. क्योंकि ये सभी गंदगी फैलाते है जो कॉकरोच के पनपने का कारण बनते है.

-> कॉकरोचो की संख्या बढे उससे पहले ही उचित उपायों का प्रयोग करना शुरू कर दे क्योंकि एक बार इनकी संख्या बढ़ गई तो इनसे छुटकारा पाना थोडा मुश्किल हो सकता है.

-> कॉकरोच मारने के लिए यदि आप किसी स्प्रे का दवा का प्रयोग करते है तो उसके इस्तेमाल से पूर्व अपना मुंह व् नाक अच्छे से ढक लें. ऐसा करने से स्प्रे में मौजूद केमिकल आपके स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा.

Leave a Comment