Kaise jane garbh me shishu ko bhukh lagi hai

Kaise jane garbh me shishu ko bhukh lagi hai


गर्भावस्था के दौरान गर्भ में पल रहे शिशु का विकास पूरी तरह से अपनी माँ पर ही निर्भर करता है और शिशु के विकास के लिए जिन जिन चीजों की, पोषक तत्वों की, जरुरत होती है वह गर्भनाल की मदद से शिशु तक पहुचायें जाते हैं। और यह सभी शिशु को जब मिलते हैं तो इससे शिशु के शारीरिक व् मानसिक विकास को तेजी से होने में मदद मिलती है।

उसके बाद जैसे जैसे शिशु का विकास बढ़ता है तो शिशु बहुत सी चीजों को महसूस भी करने लगता है जैसे की शिशु बाहर की आवाज़ों को सुनने लगता है, शिशु को रौशनी का पता लगने लगता हैं, पेट पर हाथ फेरने पर शिशु उसे भी महसूस कर सकता है, गर्भ में शिशु को खाद्य पदार्थों के स्वाद के बारे में पता चलता है, आदि। आज इस आर्टिकल में हम आपको शिशु को भूख कब लगती है और शिशु को भूख लगने पर महिला को कैसा महसूस होता है उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

महिला को भी महसूस होती है भूख

प्रेगनेंसी के दौरान महिला जो भी खाती पीती है वो सब शिशु तक भी पहुँचता है। साथ ही ऐसा माना जाता है की जब शिशु को चीजों का स्वाद पता चलने लगता है और जो भी स्वाद बच्चे को अच्छा लगता है और महिला उस खाद्य पदार्थ को खाती है तो शिशु को अच्छा लगता है। और गर्भ में शिशु तेज हलचल करने लगता है क्योंकि वह उस स्वाद के प्रति अपनी प्रतिक्रिया अपनी हलचल के माध्यम से देता है।

साथ ही जब शिशु को भूख लगती है तो महिला को भी भूख महसूस हो सकती है यानी की महिला का कुछ खाने का मन करता है। और भूख लगने पर जब महिला से बिल्कुल भी इंतज़ार नहीं हो तो इसका मतलब यह हो सकता है की गर्भ में शिशु को भी बहुत तेज भूख लगती है। साथ ही यदि महिला का यदि कुछ अलग यानी की खट्टा, मीठा, चटपटा खाने का मन करे तो आपको यह भी समझ सकते हैं की बच्चे का यह खाने का मन कर रहा है।

पेट में उथल पुथल अधिक होना

गर्भ में पल रहा शिशु जब भूखा होता है तो इस दौरान शिशु गर्भ में ज्यादा हलचल भी कर सकता है। ऐसे में जब महिला को शिशु की हलचल जब ज्यादा महसूस हो तो महिला को कुछ खाकर या पीकर देखना चाहिए। हो सकता है की आपके खाने या पीने के बाद गर्भ में शिशु शांत हो जाये। यदि ऐसा हो जाये तो समझ जाइये की गर्भ में शिशु को भूख लग रही थी इसीलिए शिशु ज्यादा हलचल कर रहा था।

अचानक से महिला का कुछ खाने का मन करें

यह तो आप जानते हैं की प्रेगनेंसी के दौरान महिला के शरीर में अलग अलग लक्षण महसूस होते हैं जो की पहले महिला को कभी महसूस नहीं हुए। जैसे की अचानक से महिला का कुछ खाने का मन करें, बहुत तेजी से भूख लगे, कुछ मीठा या खाता खाने की क्रेविंग बहुत ज्यादा हो, आदि। यदि महिला को ऐसे कुछ लक्षण महसूस हो तो महिला को समझ जाना चाहिए की गर्भ में शिशु को भूख लगी है।

तो यह हैं वो लक्षण जो महिला को गर्भ में शिशु को भूख लगने पर महसूस हो सकते हैं। यदि आप भी प्रेग्नेंट हैं तो आपको भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए ताकि गर्भ में आपके शिशु को भूख लगने पर आप उसे समय से खाने के लिए पहुंचा सके जिससे गर्भ में शिशु का विकास अच्छे तरीके से होने में मदद मिल सके।

Comments are disabled.