पैरों की उँगलियों बीच घाव और खुजली से बचने के उपाय

स्किन कितनी कोमल होती है यह तो आप सब जानते ही हैं इसीलिए जरुरी है की आप इसकी अच्छे से केयर करें और साफ सफाई का ध्यान रखें। आज हम ऐसी ही एक समस्या की बता करने जा रहे है जो की पैरों की उँगलियों के बीच में हो जाती है, जैसे की किसी दाने या चोट के कारण घाव का होना और उसके साथ ही खुजली की समस्या की शुरुआत का होना। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए जरुरी होता है की आप इसकी अच्छे से केयर करें और यदि ज्यादा परेशानी है और घाव बढ़ता जा रहा है तो डॉक्टर से भी संपर्क करें। तो लीजिए आज जानते है की पैरों के बीच यदि घाव या खुजली की समस्या हो तो क्या करना चाहिए।

पैरों की उँगलियों के बीच घाव व् खुजली को दूर करने के टिप्स:-

पैर की चोट के कारण आपको चलने में परेशानी हो सकती है, साथ ही यदि घाव पैर की दो उँगलियों के बीच में हो तो आपको ज्यादा परेशानी का अनुभव हो सकता है। क्योंकि इसके कारण आपको पैर को नीचे रखने में भी परेशानी होती है और यदि खुजली की समस्या भी बढ़ जाए तो इसके कारण इन्फेक्शन का भी खतरा रहता है। तो आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान करके आपको इस परेशानी से निजात पाने के लिए कुछ उपाय बताते हैं।

सरसों के तेल और हल्दी का इस्तेमाल करें:-

हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है साथ ही आपके घाव को भरने में मदद करती है। इसके अलावा सरसों के तेल से आपको खुजली की समस्या से बचाव करने में मदद मिलती है। इस उपाय को करने के लिए आप थोड़ा सा सरसों का तेल गर्म करें और उसमे थोड़ी सी हल्दी डालें, और इसे घाव पर लगा लें। उसके बाद थोड़ी देर के लिए इसे लगे रहने दें, और उसके बाद गुनगुने पानी से पाँव को धो लें, ऐसा दिन में दो बार नियमित घाव के ठीक होने तक करें आपको जल्दी इस समस्या से राहत पाने में मदद मिलेगी।

नारियल के तेल और कपूर का इस्तेमाल करें:-

नारियल स्किन को ठंडक पहुंचाता है और खुजली की समस्या से राहत दिलाने में आपकी मदद करता है। इस उपाय को करने के लिए आप नारियल के तेल को गर्म करके उसमे कपूर मिलाएं अब इसे अच्छे से अपने घाव और उँगलियों के बीच में लगाएं जहां आपको खुजली की परेशानी है। दिन में दो बार इस उपाय को अपने घाव के ठीक होने तक करें इस उपाय को करने से आपको अपने घाव को तेजी से भरने में और खुजली को खत्म करने में मदद मिलती है।

शहद का इस्तेमाल करें:-

यदि आप घाव को सुखाना चाहते है तो शहद भी बेहतरीन उपाय है इससे आपकी स्किन से जुडी परेशानी खत्म होने के साथ घाव को भरने में भी मदद मिलती है। इसके लिए आप शहद को घाव पर लगाकर पट्टी बाँध लें, और थोड़ी देर बाद पट्टी को खोल दें, ऐसा करने से आपका घाव सूखने लगता है और आपको आराम मिलता है।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें:-

एलोवेरा भी आपको पैरों की उँगलियों के बीच होने वाली घाव की समस्या से बचाने में मदद करता है। इसके लिए आप अपने पैरों की उँगलियों को अच्छे से साफ़ करके ताजा एलोवेरा जेल लगाएं, इससे आपको ठंडक का अहसास होगा। जिससे खुजली की समस्या से राहत मिलने के साथ घाव को भी तेजी से भरने में मदद मिलेगी।

पैर में घाव होने पर इन बातों का ध्यान रखें:-

  • पानी में पाँव को ज्यादा देर न रखे, और जब भी पैर धोएं उसके बाद सूखे कपडे से उसे अच्छे से सुखाएं।
  • साफ़ सफाई का ध्यान रखें क्योंकि यदि आप साफ़ सफाई का ध्यान नहीं रखते है तो इससे इन्फेक्शन और घाव के बढ़ने का खतरा रहता है।
  • पाँव धोने के लिए पानी को गुनगुना करके उसमे नमक डालकर इस्तेमाल करें।
  • ज्यादा खुजली न करें इससे आपको अधिक परेशानी हो सकती है।
  • अधिक परेशानी के होने पर आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • दूध में हल्दी उबाल कर पीएं जब तक की आपका घाव अच्छी तरह से ठीक नहीं हो जाता है।

तो यह है कुछ टिप्स जिनका इस्तेमाल करने से आपको अपने पैरों की उँगलियों के बीच होने वाली समस्या से निजात पाने में मदद मिलती है। लेकिन यदि आपको ऐसा लगे की आपको आराम नहीं आ रहा है और घाव के साथ अधिक दर्द भी हो रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए।

Leave a Comment