अगर ये हो रहा है तो समझिए 7 दिन के अंदर डिलीवरी होगी

नौवां महीना लगते ही हर गर्भवती महिला के मन में यह सवाल आ सकता है की प्रसव का समय पास आ गया है यह उन्हें कैसे पता चलेगा? खासकर जो महिलाएं पहली बार माँ बन रही होती है वो इसे लेकर ज्यादा परेशान हो सकती है। लेकिन यह वो समय होता है जहां गर्भवती महिला का तनाव लेना, परेशान होना, महिला को दिक्कतों को बढ़ा सकता है। और प्रसव कोई ऐसी प्रक्रिया नहीं है की एक दम से ही शिशु जन्म ले ले, बल्कि प्रसव एक ऐसी प्रक्रिया है जिस तरह प्रेगनेंसी होने के लक्षण आपको बॉडी में महसूस होते हैं, वैसे ही जब डिलीवरी का समय पास आ गया है तो भी आपकी बॉडी कुछ संकेत देती है।

यह 7 लक्षण बताते हैं की डिलीवरी अब कभी भी हो सकती है

प्रसव का समय पास आने पर महिला को घबराने की जगह प्रसव होने के संकेत के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। ताकि प्रसव की प्रक्रिया को समझने में गर्भवती महिला को आसानी हो सके। तो आइये अब विस्तार से जानते हैं की वो कौन से लक्षण हैं जो बताते हैं की अब डिलीवरी किसी भी समय हो सकती है।

शिशु का भार

यदि गर्भवती महिला को ऐसा महसूस हो रहा है की शिशु का भार नीचे की तरफ बढ़ रहा है और सीने व् पेट में हल्कापन महसूस हो रहा है। तो यह इस बात का संकेत होता है की शिशु डिलीवरी के लिए अपनी सही पोजीशन में आ गया है और अब आपको कभी भी डिलीवरी हो सकती है।

वजाइनल डिस्चार्ज

यदि आपको वजाइनल डिस्चार्ज अधिक हो रहा है और साथ ही उसमे आपको खून के धब्बे भी महसूस हो रहे हैं तो इसे भी अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह भी डिलीवरी का समय अब बहुत नजदीक है इसका ही लक्षण होता है।

पेल्विक व् पीठ में दर्द

प्रसव का समय पास आने पर शिशु का भार नीचे की तरफ अधिक महसूस होने के कारण गर्भवती महिला को पीठ व् पेल्विक एरिया में मांसपेशियों का खिंचाव अधिक बढ़ने के कारण दर्द महसूस हो सकता है। और पेल्विक एरिया या पीठ में दर्द का बढ़ना प्रसव का समय नजदीक आने का ही एक लक्षण होता है।

पेट में दर्द

डिलीवरी का समय पास आने पेट में दर्द का महसूस होना एक सामान्य लक्षण है लेकिन पेट में होने वाला दर्द एक दम से शुरू नहीं होता है और हल्का फुल्का पेट में दर्द रहना प्रेगनेंसी के दौरान आम बात होती है। लेकिन यदि आपको कभी पेट में हल्का तो कभी तेज दर्द महसूस होता है, और रुक रुक कर तेजी से दर्द बढ़ता है तो यह लेबर पेन हो सकता है।

पानी की थैली फटना

यदि आपको ऐसा महसूस हो की आपके प्राइवेट पार्ट से पानी की तरह चिपचिपा पदार्थ बहुत अधिक मात्रा में निकल रहा है। तो यह इस बात का संकेत होता है की एमनियोटिक बैग फट चूका है। और अब शिशु का जन्म किसी भी समय हो सकता है और इस लक्षण के महसूस होने पर बिना देरी किये आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। क्योंकि यह इस बात का संकेत होता है की प्रसव का समय आ गया है।

ग्रीवा में फैलाव

शिशु के जन्म से पहले गर्भाशय के निचले हिस्से में फैलाव होना शुरू हो जाता है, ऐसे में नौवें महीने की जांच में यदि डॉक्टर आपको बताती है की ग्रीवा का फैलाव बढ़ रहा है तो यह इस बात का संकेत होता है की डिलीवरी का समय अब पास ही है।

शारीरिक परेशानी

यदि प्रेग्नेंट महिला को बार बार यानी की हर दस से पंद्रह मिनट में यूरिन पास करने की इच्छा हो रही है, गर्भवती महिला को दस्त की समस्या हो रही है, तो ऐसी परेशानियों का ज्यादा महसूस होना भी इस बात का संकेत हो सकता है की आपके प्रसव का समय बहुत पास आ गया है। और ऐसे में दस्त की समस्या यदि ज्यादा है तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस परेशानी के अधिक होने के कारण महिला के शरीर में पानी की कमी हो सकती है जिससे प्रेग्नेंट महिला की दिक्कतें बढ़ सकती है।

तो यह हैं वो लक्षण जो यदि नौवां महीना लगते ही आपको बॉडी में महसूस हो तो इसका मतलब होता है की शिशु का जन्म होने के समय पास आ गया है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना रखना चाहिए की यदि यह लक्षण डिलीवरी का समय पास आने से पहले आपको बॉडी में महसूस हो तो यह समय पूर्व प्रसव के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में इन्हे अनदेखा नहीं करना चाहिए।

Leave a Comment