प्रेगनेंसी में फिनाइल और फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करने से क्या नुकसान होते हैं?

गर्भावस्था के दौरान महिला थोड़े बहुत घर के काम कर सकती है। क्योंकि ऐसा करने से महिला का घर का काम भी हो जाता है और महिला का व्यायाम भी हो जाता है साथ ही महिला बिज़ी भी रहती है। जिससे प्रेग्नेंट महिला को एक्टिव रहने में मदद मिलती है। लेकिन घर का काम करते समय महिला को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए जिससे गर्भवती महिला को फिट व् स्वस्थ रहने में मदद मिल सके और सेहत सम्बन्धी कोई दिक्कत भी नहीं हो।

जैसे की महिला को आराम से काम करना चाहिए, काम करते समय महिला के पेट पर जोर नहीं पड़ना चाहिए, महिला को ज्यादा देर खड़े रहकर काम नहीं करना चाहिए, फिनाइल और फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, आदि। क्योंकि इन सभी के कारण प्रेग्नेंट महिला व् शिशु की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। तो आइये अब इस आर्टिकल में हम आपको प्रेगनेंसी में फिनाइल और फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करने से गर्भवती महिला और शिशु को क्या नुकसान होते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

स्किन इन्फेक्शन का रहता है खतरा

फिनाइल व् फ्लोर क्लीनर को बनाने के लिए जिन केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है वह सेहत के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक होते हैं। साथ ही प्रेग्नेंट महिला यदि फिनाइल या फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करती है तो इससे वह केमिकल्स महिला की स्किन के संपर्क में आते हैं। और प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं की स्किन बहुत सेंसिटिव हो जाती है जिसकी वजह से स्किन के संपर्क में आने के कारण उन केमिकल्स का असर स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। और महिला को इसकी वजह से खुजली, जलन, रैशेस जैसी समस्या हो सकती है।

तेज दुर्गन्ध से पहुँचता है नुकसान

केमिकल्स की मदद से बनाए गए इन फिनाइल और फ्लोर क्लीनर की स्मैल बहुत ज्यादा तेज होती है। और कुछ गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान स्मैल से एलर्जी होती है। ऐसे में यदि प्रेग्नेंट महिला यदि इनका इस्तेमाल करती है तो इसके कारन महिला को उल्टी आने का मन करना, सिर में दर्द जैसी समस्याएँ हो सकती है।

शिशु के विकास को पहुँचता है नुकसान

प्रेग्नेंट महिला यदि घर की साफ़ सफाई के लिए फिनाइल या फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करती है तो इससे वह केमिकल्स महिला की स्किन के संपर्क में आते हैं। और स्किन के संपर्क में आने के कारण यह शरीर में भी प्रवेश करते हैं और शरीर में पहुँचने पर इनका असर गर्भ में पल रहे शिशु के विकास पर भी पड़ सकता है। जिसकी वजह से शिशु के विकास में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

तो यह हैं कुछ नुकसान जो फिनाइल का फ्लोर क्लीनर का इस्तेमाल करने से हो सकते हैं। ऐसे में प्रेग्नेंट महिला को इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ताकि माँ और बच्चे दोनों को किसी भी तरह की सेहत सम्बन्धी परेशानी नहीं हो।

Leave a Comment