Causes of formation of a line around the navel in pregnancy

Causes of formation of a line around the navel in pregnancy


गर्भावस्था के दौरान महिला बहुत से शारीरिक बदलाव का अनुभव करती है। जैसे की ब्रेस्ट साइज में बदलाव, वजन का बढ़ना, पेट का बाहर आना, चेहरे पर दाग धब्बे होना, स्ट्रेचमार्क्स की समस्या होना, नाभि का बाहर निकलना, नाभि के आस पास लाइन दिखना आदि। यह सब होना प्रेगनेंसी के दौरान आम बात होती है और इसके किसी तरह की घबराने की बात नहीं होती है। क्योंकि यह सभी बदलाव बॉडी में होने वाले हार्मोनल चेंज के कारण हो सकते हैं साथ ही शिशु के वजन बढ़ने के साथ ऐसा होता है। तो आज इस आर्टिकल में हम नाभि से जुड़े बदलाव के बारे में बात करने जा रहे हैं।

गर्भावस्था में नाभि के बाहर निकलने के कारण

प्रेगनेंसी के दौरान नाभि निकलने का कारण गर्भ में शिशु का बढ़ता विकास, गर्भाशय में एमनियोटिक फ्लूड की मात्रा का बढ़ना, बढ़ता वजन, शिशु की गर्भ में हलचल होना, आदि हो सकते हैं। साथ ही गर्भावस्था में नाभि के बाहर निकलने के कारण कुछ महिलाएं परेशान हो सकती है। जबकि ऐसा होना बहुत ही आम बात होती है और इसमें कोई घबराने की बात नहीं होती है।

क्योंकि डिलीवरी के बाद जैसे जैसे महिला की बॉडी वापिस शेप में आती है वैसे वैसे नाभि भी अपनी शेप में आ जाती है। यदि आपको नाभि के बाहर निकलने पर हल्का दर्द, खुजली आदि की समस्या हो तो थोड़े तेल की मदद से आराम से आप मसाज करें आपको आराम मिलेगा। ध्यान रखें की पेट पर ज्यादा दबाव नहीं पड़े।

प्रेगनेंसी के नाभि के आस पास लाइन होने के कारण

गर्भावस्था के दौरान नाभि के आस पास एक गहरे रंग की लाइन भी महिला को महसूस हो सकती है। और ऐसा होना भी प्रेगनेंसी के दौरान आम बात होती है। प्रेगनेंसी के दौरान नाभि के आस पास होने वाली इस लाइन को लाइन्स नियाग्रा कहते हैं। और अधिकतर महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान नाभि के आस पास यह लाइन दिखाई देती है।

इस लाइन के उभरने का कारण गर्भावस्था में स्किन में मेलेनिन का उत्पादन बढ़ना होता है, साथ ही गर्भवती महिला के शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन का उत्पादन बढ़ने के कारण भी महिला को यह लाइन महसूस हो सकती है। पुराने समय में कुछ महिलाएं पेट पर होने वाली लाइन से अंदाजा भी लगा लेती थी की गर्भ में पल रहा शिशु बेटा है या बेटी है।

पेट पर होने वाली लाइन कैसे बताती है की गर्भ में बेटा है या बेटी है

यदि पेट पर होने वाली यह लाइन बिल्कुल सीधी नाभि से होती हुई नीचे की तरफ जाती है। तो ऐसा होना इस बात की और इशारा करता है की गर्भ में पल रहा शिशु एक नन्हा राजकुमार है। और यदि यह लाइन थोड़ी सी भी टेढ़ी मेढ़ी होती है तो इसका मतलब होता है की आपके गर्भ में एक नन्ही परी है।

तो यह हैं प्रेगनेंसी के दौरान नाभि के निकलने और नाभि के आस पास लाइन होने के कारण, यदि आपको भी प्रेगनेंसी के दौरान अपनी नाभि में यह बदलाव नज़र आता है। तो घबराएं नहीं क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान ऐसा होना बहुत आम बात होती है। और डिलीवरी के कुछ समय बाद आपको इन सभी से निजात मिल जाता है।

Causes of navel exit in Pregnancy, Causes of formation of a line around the navel in pregnancy

Comments are disabled.