प्रेगनेंसी पॉजिटिव है पीरियड मिस होने से पहले ऐसे जानिए

पीरियड्स मिस होने के बाद आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं आजकल इसे पता लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है क्योंकि प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल करके आसानी से पता लगाया जा सकता है की माँ बनने वाली है या नहीं। लेकिन क्या आप जानते हैं की पीरियड्स मिस होने से पहले ही आप यह जान सकती है की आपकी प्रेगनेंसी पॉजिटिव है या नहीं। अब आप सोच रही होंगी की ऐसा कैसे हो सकता है?

तो इसका जवाब है की जब आपके पीरियड्स खत्म हो जाते हैं और ओवुलेशन पीरियड आता है और उस दौरान यदि महिला के अंडाशय में रखे अंडे और पुरुष के शुक्राणु का यदि फैलोपियन ट्यूब में मिलन हो जाता है तो उसके बाद वह अंडा गर्भाशय में प्रत्यारोपित हो जाता है। जो भ्रूण का रूप ले लेता है। और जैसे ही भ्रूण गर्भाशय में प्रत्यारोपित होता है वैसे ही बॉडी में हार्मोनल बदलाव होने शुरू हो जाते हैं।

और यह बदलाव आपको अगले पीरियड्स आने से पहले ही बॉडी में महसूस होने लग जाते हैं। ऐसे में आप यदि इन बदलाव को समझ जाती हैं तो आपको पीरियड्स के मिस होने से पहले ही यह जानने में आसानी होती है की आपकी प्रेगनेंसी पॉजिटिव है। तो आइये अब विस्तार से जानते हैं की यदि आप माँ बनने वाली हैं तो पीरियड्स मिस होने से पहले आपको बॉडी में कौन से बदलाव महसूस हो सकते हैं।

खाने पीने की आदतों में बदलाव

गर्भाशय में भ्रूण के प्रत्यारोपण के बाद बॉडी में एस्ट्रोजन हॉर्मोन की बढ़ोतरी होने के कारण महिला की जीभ के स्वाद में परिवर्तन आ सकता है। जिसके कारण हो सकता है की महिला को कुछ खाने से चीजों को देखने का भी मन न करें या भूख कम लगे, या फिर ऐसा भी हो सकता है की आपको भूख बहुत ज्यादा लगे, यदि ऐसा होता है तो समझ जाइये की आपका गर्भ ठहर गया है।

थकावट व् कमजोरी का महसूस होना

बॉडी जब प्रेगनेंसी के लिए तैयार होती है तो इस दौरान बॉडी में हार्मोनल बदलाव बहुत तेजी से शुरू हो जाते हैं। जिसके कारण आपको बिना कुछ काम किये भी थकान व् कमजोरी बहुत अधिक महसूस होती है। यदि आपको पीरियड्स के मिस होने से पहले ऐसा महसूस हो रहा है तो हो सकता है की आपको अब पीरियड्स आये ही न, क्योंकि आपका गर्भ ठहर गया है।

ब्रेस्ट में बदलाव

यदि आपको अपने ब्रेस्ट में सूजन, भारीपन, हल्का दर्द आदि महसूस हो रह है, तो यह भी प्रेगनेंसी पॉजिटिव होने का संकेत होता है जो पीरियड्स मिस होने से पहले आपको बॉडी में महसूस हो सकता है।

शरीर के तापमान में फ़र्क़ आना

पीरियड्स मिस होने से पहले प्रेगनेंसी पॉजिटिव है या नहीं इसे जानने के लिए आपको अपने शरीर के तापमान का ध्यान रखना चाहिए। यदि आपको यह तापमान थोड़ा बढ़ा हुआ महसूस होता है तो यह इस बात की और इशारा करता है की प्रेगनेंसी पॉजिटिव है।

हल्का ब्लड आना

अगला पीरियड आने से पहले यदि आपको थोड़े बहुत खून के धब्बे पैंटी में नज़र आएं लेकिन पीरियड्स की तरह नहीं। तो यह खून के धब्बे गर्भ में शिशु प्रत्यारोपण होने के कारण हो सकते हैं जो इस बात का संकेत देते हैं की आप माँ बनने वाली हैं।

बार बार यूरिन की इच्छा

यदि आपको ऐसा लग रहा है की पहले के मुकाबले आप बहुत ज्यादा बार बाथरूम में जा रही है, तो इसे भी अनदेखा न करें। क्योंकि बॉडी में हार्मोनल बदलाव के कारण किडनी के अधिक सक्रिय होने पर ऐसा हो सकता है। जो इस बात की और संकेत करता है की आपका गर्भ ठहर गया है।

जी मिचलाना व् उल्टी की समस्या

यदि आपको जी मिचलाना, उल्टी आने की इच्छा होना, सिर दर्द, चक्कर जैसी समस्या पीरियड्स आने से पहले हो रही है। तो यह भी इस बात की और इशारा करता है की आपका गर्भ ठहर गया है।

मूड स्विंग

बॉडी में लगातार होने वाले हार्मोनल बदलाव का असर मस्तिष्क पर भी पड़ता है जिसके कारण मूड स्विंग होना आम बात होती है। और यदि आपको पीरियड्स मिस होने से पहले ऐसा महसूस हो रहा है तो यह भी इस बात की और इशारा करता है की आपका गर्भ ठहर गया है।

पेट में सूजन व् कसाव

यदि आपको पीरियड्स मिस होने से पहले पेट में कसाव या पेट में सूजन यानी की पेट टाइट व् पेट थोड़ा बाहर निकला हुआ महसूस होना, पेट में मरोड़ उठना आदि महसूस होता है तो यह इस बात की और संकेत करता है की हो सकता है की आप माँ बनने वाली हैं। पेट फूलने के बाद पेट में गैस, खट्टे डकार जैसी समस्या भी महिला को हो सकती है।

चक्कर आना

यदि आप प्रेग्नेंट हैं तो इसके कारण बॉडी में ब्लड प्रैशर लौ हो सकता है जिसके कारण महिला को चक्कर आना, सिर दर्द आदि महसूस हो सकता है।

लार अधिक बनना

यदि आपके मुँह में अधिक लार बन रही है थूक अधिक आ रहा है तो यह भी पीरियड्स मिस होने से पहले आपके गर्भ ठहरने का लक्षण होता है।

सांस फूलना

यदि आपको ऐसा लग रहा है की आपकी सांस थोड़ा बहुत काम करने पर भी अधिक फूल रही है तो यह भी आपके पीरियड्स मिस होने से पहले गर्भधारण का संकेत होता है। क्योंकि अब महिला अकेली नहीं होती है बल्कि माँ और बच्चे दोनों के लिए रक्त व् ऑक्सीजन की जरुरत होती है ऐसे में महिला को सांस फूलने की समस्या हो सकती है।

कब्ज़

यदि आप चाहकर भी अच्छे से फ्रैश नहीं हो पा रही हैं और आपको कब्ज़ की दिक्कत हो रही है। तो कब्ज़ की समस्या का अधिक होना भी पीरियड्स मिस होने से पहले गर्भधारण का लक्षण होता है।

गर्मी अधिक महसूस होना

यदि महिला को बहुत अधिक गर्मी महसूस हो रही है तो यह भी महिला के गर्भधारण का संकेत होता है। क्योंकि बॉडी का तापमान बढ़ने के कारण, शरीर में हार्मोनल बदलाव तेजी से होने के कारण महिला को ऐसा महसूस हो सकता है।

सपने अधिक आना

यदि महिला को सपने बहुत अधिक आते हैं, और वह कुछ भी हो सकते हैं, और हो सकता है की महिला को उठने के बाद कुछ याद भी न रहे। यदि आपके पीरियड्स मिस होने से पहले आपके साथ ऐसा हो रहा है तो यह भी आपके गर्भधारण की और इशारा करता है।

तो यह हैं कुछ बदलाव जो आपको यदि आपके दूसरे पीरियड्स आने से पहले बॉडी में महसूस हो तो यह इस बात की और इशारा करते हैं की आप माँ बनने वाली हैं।

Leave a Comment