प्रेगनेंसी टेस्ट करवाने के लिए ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जो डॉक्टर के पास जाते हैं। क्योंकि मार्किट में मौजूद प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करने से आप आसानी से घर में पता लगा सकती है की आप गर्भवती है या नहीं। प्रेगनेंसी टेस्ट किट का सही इस्तेमाल करने पर आपको बिल्कुल सही परिणाम भी मिलता है। लेकिन यदि आप किट का इस्तेमाल गलत करते हैं तो इसके कारण आपको गलत परिणाम भी मिल सकता हैं। तो आइये आज हम आपको प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करते हुए कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
सही समय पर करें जांच
- सबसे पहले तो पीरियड्स मिस होने के कम से कम एक हफ्ते बाद महिला को टेस्ट किट का इस्तेमाल करना चाहिए।
- क्योंकि यदि आप आप एक या दो दिन बाद ही टेस्ट करती है तो हो सकता है इससे आपको सही परिणाम न मिलें।
टेस्ट किट की तारीख
- टेस्ट किट का इस्तेमाल करने से पहले टेस्ट किट पर लिखी हुई तारीख की जांच करें।
- क्योंकि यदि टेस्ट किट की डेट एक्सपाइरी होती है तो आपको गलत परिणाम मिल सकता है।
प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करते समय सुबह का पहला यूरिन इस्तेमाल करें
- टेस्ट करने के लिए सुबह के पहले यूरिन का इस्तेमाल करें।
- क्योंकि उसमे एच सी जी हॉर्मोन का लेवल सही होता है जिससे आपको सही परिणाम मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।
सूखा कंटेनर
- यूरिन सैंपल लेने के लिए साफ़ व् सूखे कंटेनर का इस्तेमाल करें।
- ताकि आपको टेस्ट का सही परिणाम मिल सके।
- क्योंकि यदि आप गंदे या गीले कंटेनर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे टेस्ट के परिणाम में गड़बड़ी आ सकती है।
प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करते समय ज्यादा यूरिन ड्रॉप्स न डालें
- टेस्ट किट में सही जगह पर यूरिन सैंपल डालें।
- और ध्यान रखें की तीन से चार बूंदे ही यूरिन की डालें।
- इसके लिए आप टेस्ट किट में दिए ड्रॉपर का इस्तेमाल करें।
- क्योंकि यदि आप सीधा ही यूरिन किट में डालने की कोशिश करती है तो इससे यूरिन ज्यादा या गलत जगह पर गिर सकता है।
- जिससे टेस्ट किट आपको सही परिणाम नहीं बता पाती है।
समतल और सूखी जगह पर करें टेस्ट
- टेस्ट किट को सूखी और समतल जगह पर रखें।
- क्योंकि गीली या टेढ़ी मेढ़ी जगह पर टेस्ट किट को रखने से टेस्ट किट के परिणाम में गड़बड़ी हो सकती है।
प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करते समय टेस्ट विंडो को न छुएं
- टेस्ट किट में टेस्ट विंडो वो जगह होती है जहां पर आपको परिणाम की लाइन्स दिखाई देती हैं।
- ऐसे में यदि आप टेस्ट किट का इस्तेमाल कर रही है तो टेस्ट किट विंडो को नहीं छूना चाहिए।
- क्योंकि ऐसा करने से रिजल्ट में गड़बड़ी हो सकती है।
समय का ध्यान रखें
- टेस्ट किट पर परिणाम देखने के लिए पांच से दस मिनट का टाइम बहुत होता है।
- ऐसे में दस मिनट के बाद परिणाम आने पर उसे सही न समझें।
- क्योंकि हो सकता है की यह परिणाम गलत हो।
तो यह हैं कुछ गलतियां जो आपको प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करते समय नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा टेस्ट किट पर जिस तरह टेस्ट करना होता है उसकी पूरी प्रक्रिया लिखी हुई होती है। उसी तरह की टेस्ट करना चाहिए ताकि आपको टेस्ट का सही परिणाम मिल सके।