केसर और शहद से पाएं गोरी त्वचा

त्वचा के लिए केसर और शहद, केसर और शहद, केसर, शहद, केसर और शहद के प्राकृतिक नुस्खे, केसर और शहद त्वचा के लिए, खूबसूरत त्वचा के लिए केसर और शहद, निखरी त्वचा के लिए केसर, ग्लोइंग स्किन के लिए केसर और शहद, ग्लोइंग स्किन, निखरी त्वचा, बेदाग त्वचा के लिए केसर और शहद 

गोरी और बेदाग त्वचा पाना हर महिला की चाह होती है। परंतु आजकल के धूल भरे वातावरण में स्किन को बेदाग रख पाना काफी मुश्किल है। कभी प्रदुषण तो आस पास की धूल लगातार त्वचा को नुकसान पहुंचाती ही रहती है। माना, सनस्क्रीन आदि क्रीम्स की मदद लेकर कुछ समय तक आप अपनी स्किन को इस मिट्टी से बचाया जा सकता है लेकिन लम्बे समय के लिए ये उपाय कारगर नहीं है।

आज से नहीं बल्कि प्राचीन समय से लोग अपने घरों में केसर का प्रयोग करते आये है लेकिन क्या आप जानती है की इसका प्रयोग त्वचा के लिए कितना लाभकारी होता है। जी हां, इसमें मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स और पोटैशियम की प्रचुर मात्रा त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होती है। इसके अतिरिक्त इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी भी पाई जाती है।

यह त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करता है। इसके अतिरिक्त त्वचा को रेजुनवेट करके गहराई से नमी पहुंचाता है। केसर में एंटी सोलर एजेंट भी पाए जाते है जो सूरज की UV rays से त्वचा को बचाने में मदद करता है। यह त्वचा को खूबसूरत बनाने में भी मदद करता है। जबकि शहद त्वचा के लिए एंटी सेप्टिक का काम करता है जो त्वचा में कोलोजन के उत्पादन को बढ़ाकर बढ़ती उम्र की निशानियों को कम करने में मदद करता है।

इसीलिए अगर आप भी त्वचा संबंधी कई बिमारियों से परेशान है तो एक बार केसर और शहद से बने कुछ प्राकृतिक नुस्खों का प्रयोग करके देखे। आपकी समस्या अपने आप ही दूर हो जाएगी।

केसर और शहद से बने कुछ प्राकृतिक नुस्खे :-

1. निखरी त्वचा के लिए केसर और शहद :

त्वचा को निखारने के लिए केसर का प्रयोग करना बहुत लाभकारी होता है। इसमें मौजूद तत्व त्वचा के डेड स्किन सेल्स को निकलकर उसे निखारने में मदद करते है। इस पैक को बनाने के लिए –

समाग्री – एक चुटकी केसर, 2 चम्मच दूध, एक चम्मच चंदन पाउडर।

विधि –

  • इसके लिए सबसे पहले केसर को बारीक़ पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब इसे एक कटोरी में डालकर उसमे 2 चम्मच दूध मिलाएं।
  • 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद उसमे चंदन पाउडर डालकर अच्छी तरह मिस करें और अपनी त्वचा पर लगाएं।
  • 15 मिनट लगाकर रखें और फिर पानी से साफ़ कर लें।

2. मुंहासों के लिए केसर और शहद :

केसर में बहुत से एंटी बैक्टीरियल गुण होते है जो त्वचा में इन्फेक्शन पैदा करने वाले कीटाणुओं को खत्म करके त्वचा की रक्षा करते है। जबकि शहद त्वचा में नमी बनाए रखता है और स्किन को कोमल बनाता है। इस पैक को बनाने के लिए –

सामग्री – एक चुटकी केसर, एक चम्मच शहद, 4-5 तुलसी की पत्तियां।

विधि –honey

  • केसर और तुलसी की पत्तियों को बारीक़ पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब इसमें शहद मिलाकर पेस्ट बनायें।
  • अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगाएं रखें।
  • उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इस पैक का प्रयोग सप्ताह में दो बार करना है।

3. सनटैन के लिए केसर और शहद :

शहद और केसर दोनों में ही त्वचा को निखारने के गुण मौजूद है जो सनटैन को दूर करने में भी मदद करते है। पैक को बनाने के लिए –

समाग्री – एक चुटकी केसर, एक चम्मच शहद, एक चम्मच मिल्क क्रीम।

विधि –

  • सबसे पहले रातभर मिल्क क्रीम में केसर को भिगोकर रख दें।
  • अगले दिन इसमें शहद मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
  • 10 मिनट तक इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं रखें।
  • उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

4. फाइन लाइन्स के लिए शहद और केसर का पैक :

एलोवेरा के साथ यह मास्क आपकी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। इससे फाइन लाइन्स तो दूर होंगी ही साथ साथ त्वचा भी जवान होगी।

सामग्री – एक चुटकी केसर, एक चम्मच शहद, दो चम्मच एलोवेरा जेल।

विधि –jhurriyaan

  • केसर को बारीक़ पीसकर उसका पाउडर बना लें।
  • अब इसमें शहद और एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से त्वचा साफ़ कर लें।
  • इसे आपको सप्ताह में 2 बार करना है।

5. केसर और शहद का टोनर :

इन दोनों वस्तुओं को बना टोनर त्वचा से डेड सेल्स बाहर निकालकर गंदगी को साफ़ करता है। त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आप इसमें गुलाबजल का भी प्रयोग कर सकते है।

सामग्री – एक चुटकी केसर, एक चम्मच शहद, आधा कप गुलाबजल।

विधि –

  • इसके लिए रातभर गुलाबजल में केसर को भिगोकर रखें।
  • अब इसे किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख लें।
  • जब आप चाहे त्वचा पर टोनर का तरह इसका प्रयोग करें।

केसर बहुत महंगा उत्पाद है लेकिन ऊपर बतायें गए सभी नुस्खों में केवल एक चुटकी केसर का ही प्रयोग करना है। अगर केसर के प्रयोग के बाद त्वचा पर पीले रंग का दाग रह जाता है तो परेशान न हो ये अपने आप ही ठीक हो जाएगा। और क्योंकि यह पूरी तरह घरेलू नुस्खों पर आधारित है तो दुष्परिणामों की भी कोई चिंता नहीं है।

Leave a Comment