टॉन्सिल से राहत पाने के घरेलू उपचार

सूखे अंजीर का इस्तेमाल करें:-

सूखे अंजीर का इस्तेमाल करने से आपको टोंसिल्स की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, इसके इस्तेमाल के लिए आप गरम दूध में इसे अच्छे से उबाल कर इसका सेवन करें, और उसके बाद उस दूध को भी पीये, आपको इसका असर जरूर महसूस होगा, इसके अलावा आप इसे पानी में अच्छे से उबाल कर उसके बाद इसे मसल कर यदि अच्छे से अपने गले पर लगाते है, तो आपो गले में होने वाली सूजन की समस्या से भी राहत मिलती है।

दालचीनी और शहद का इस्तेमाल करें:-

daalchini shehd

दालचीनी और शहद का इस्तेमाल करने से भी आपको टॉन्सिल की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है, क्योंकि दालचीनी एक ऐसी प्राकृतिक औषधि है जिसका इस्तेमाल मसालो के साथ शरीर के रोगों को भी दूर करने के लिए किया जाता है, इसके सेवन के लिए आप दालचीनी की लकड़ियों को बारीक पीसकर इसका चूर्ण तैयार करें, अब इस चूर्ण का सेवन रोजाना एक चुटकी शहद के साथ मिलाकर करें, आप चाहे तो इसमें तुलसी के पत्तो को भी मिला सकते है, इसका सेवन करने से आपको टॉन्सिल की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

Leave a Comment