प्याज़ :

घर से छिपकलियों को हमेशा के लिए दूर भगाना चाहते है तो इसके लिए प्याज एक प्रभावी उपाय के रूप में काम करेगी. एक बार को प्याज को लटका देने के बाद उसमे से निकलने वाली तेज़ गंध छिपकलियों को भगाने में मदद करती है. इसके लिए एक प्याज ले और उसे घर के दरवाजों, खिडकियों आदि के पास रखे. इसके साथ ही जिन जगहों पर अक्सर छिपकलियाँ दिखती है वहां भी प्याज रख दें. ऐसा करने से वे घर से बाहर चली जाएँगी क्योंकि उन्हें प्याज की गंध सहन नहीं होती. आप चाहे तो प्याज के रस में पानी मिलाकर उस मिश्रण का इस्तेमाल घर के विभिन्न कोनो में भी कर सकती है. यकीन मानिये इस उपाय की मदद से छिपकलियाँ घर से दूर भाग जाएँगी.

Comments are disabled.