गर्भ में स्वस्थ शिशु की पहचान यह है

गर्भ में स्वस्थ शिशु की पहचान यह है


गर्भावस्था के दौरान महिला के मन में यह जानने की उत्सुकता हमेशा रहती है की गर्भ में पल रहा बच्चा स्वस्थ है या नहीं। क्योंकि महिला के पेट में पल रही नन्ही जान पूरी तरह से महिला पर निर्भर करती है। ऐसे में प्रेगनेंसी के दौरान महिला यदि महिला थोड़ी सी भी गलती करती है तो इससे बच्चे के विकास पर भी बुरा असर पड़ सकता है।

इसीलिए प्रेगनेंसी के दौरान महिला को अपना अच्छे से ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। लेकिन गर्भ में पल रहा शिशु स्वस्थ है या नहीं इसे प्रेग्नेंट महिला जान सकती है और इसे जानने के लिए महिला को अपनी बॉडी व् अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ता है। तो आइये अब विस्तार से जानते हैं की प्रेग्नेंट महिला किस तरह से पहचान कर सकती है की गर्भ में शिशु स्वस्थ है।

बच्चे की धड़कन

प्रेगनेंसी के पांचवें हफ्ते तक बच्चे का हदय काम करने लगता है और बच्चे के दिल की धड़कन शुरू हो जाती है। इस दौरान यदि डॉक्टरी जांच में बच्चे की धड़कन चल रही होती है तो इसका मतलब यह होता है की आपका बच्चा स्वस्थ है।

अल्ट्रासॉउन्ड रिपोर्ट

गर्भावस्था के पहले तीन महीनों में महिला का अल्ट्रासॉउन्ड किया जाता है और इस अल्ट्रासॉउन्ड में बच्चे का वजन, आकार आदि के बारे में बताया जाता है। ऐसे ही पांचवें महीने में अल्ट्रासॉउन्ड होता हैं जिसमे शिशु के अंगों के विकास के बारे में भी अच्छे से बताया जाता है, यदि इन सभी अल्ट्रासॉउन्ड की रिपोर्ट नोर्मल आती है। इसका मतलब बच्चे का वजन, आकार, अंगो का विकास सब सही होता है तो इसका मतलब यह होता है की आपका बच्चा स्वस्थ है।

शिशु की हलचल

प्रेगनेंसी के पांचवें महीने तक शिशु गर्भ में हलचल करने लगता है। यदि गर्भ में पल रहे शिशु की हलचल महिला को सही तरीके से महसूस होती है। तो शिशु की हलचल भी महिला को यह संकेत देती है की आपका बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है।

वजन

प्रेगनेंसी के दौरान महिला का वजन लगातार बढ़ता है, और महिला का वजन सही तरीके से बढ़ना स्वस्थ प्रेगनेंसी का संकेत देता है। ऐसे में यदि प्रेगनेंसी के पूरे नौ महीने महिला का वजन सही तरीके से बढ़ता है। तो यह इस बात का संकेत देता है की गर्भ में पल रहा शिशु बिल्कुल स्वस्थ है।

पेट का आकार

जैसे जैसे गर्भ में शिशु का विकास बढ़ता है वैसे वैसे गर्भाशय का आकार बढ़ने के साथ महिला का पेट बाहर की तरफ आने लगता है। और यदि महिला के पेट का आकार सही तरीके से बढ़ता है तो यह भी इस बात की और इशारा करता है की आपके बच्चे का विकास अच्छे से हो रहा है।

शिशु का सही पोजीशन में आना

डिलीवरी का समय पास आने पर यदि आपको शिशु का भार नीचे की तरफ अधिक महसूस होता है तो इसका मतलब यह होता है की शिशु जन्म लेने की सही पोजीशन में आ रहा है। यदि ऐसा होता है तो यह भी इस बात की और संकेत करता है की गर्भ में शिशु स्वस्थ है।

तो यह हैं कुछ पहचान जिन्हे देखकर प्रेग्नेंट महिला यह जान सकती है की की उनका बच्चा गर्भ में स्वस्थ है या नहीं। इसके अलावा यदि गर्भ में शिशु की मूवमेंट कम हो, महिला का वजन या पेट का आकार न बढ़े, तो ऐसे में पेट में शिशु अस्वस्थ हो सकता है। और इन लक्षणों को प्रेग्नेंट महिला को अनदेखा न करते हुए एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए।

Comments are disabled.