प्रेगनेंसी में पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है यह हो सकते हैं कारण

प्रेगनेंसी के दौरान महिला बहुत से शारीरिक बदलाव का सामना करती है यह बदलाव महिला को बाहरी रूपों से महसूस होने के साथ आंतरिक रूप से भी होते हैं। जैसे की जब गर्भ में शिशु का विकास होता है तो शिशु इसके अनुसार गर्भ में अपने लिए जगह बनाता है। जिसकी वजह से पेट के आस पास की मांसपेशियों में खिचाव आता है।

ऐसे में पेट के आस पास के हिस्सों में दर्द होना आम बात होती है। लेकिन यदि दर्द ज्यादा हो तो इसका भी महिला को ध्यान रखना चाहिए। तो आइये अब जानते हैं की किन किन कारणों की वजह से महिला को पेट के निचले हिस्से में दर्द होता है और कब महिला को इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।

गर्भावस्था में पेट के निचले हिस्से में दर्द होने के कारण

  • बच्चे का वजन: जैसे जैसे बच्चे का वजन गर्भ में बढ़ता है वैसे वैसे गर्भाशय का आकार भी बढ़ता है। जिससे बच्चे का वजन बढ़ने के साथ पेट के निचले हिस्से पर दबाव भी बढ़ता है और महिला को पेट के निचले में हिस्से में थोड़ा थोड़ा दर्द महसूस हो सकता है।
  • बच्चे की हलचल: गर्भ में शिशु की हलचल बढ़ने के कारण भी महिला को पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस होता है।
  • कब्ज़: प्रेगनेंसी के दौरान पेट में ऐंठन व् कब्ज़ की समस्या होना आम बात होती है। और यदि महिला को पेट में ऐंठन व् कब्ज़ की समस्या अधिक होती है तो इस कारण महिला को पेट के निचले हिस्से में दर्द की समस्या हो सकती है।
  • गर्भाशय में गाँठ: यदि प्रेग्नेंट महिला के गर्भाशय में गाँठ यानी रसौली होती है। तो इस कारण भी महिला को प्रेगनेंसी के दौरान पेल्विक एरिया में दर्द हो सकता है।
  • डिलीवरी या गर्भपात: यदि प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में महिला को पेल्विक एरिया में दर्द के साथ ब्लीडिंग की समस्या हो तो यह गर्भपात का लक्षण होती है। जबकि प्रेगनेंसी के आखिरी महीने में पेल्विक आराम में दर्द का बढ़ना बच्चे के जन्म का समय पास है इस बात का संकेत होता है।
  • यूरिन इन्फेक्शन: गर्भवती महिला को यदि यूरिन इन्फेक्शन होता है तो इस कारण भी महिला के पेट के निचले हिस्से में दर्द की समस्या हो सकती है।

कब न करें पेल्विक एरिया के दर्द को अनदेखा?

  • यदि प्रेग्नेंट महिला को पेल्विक आराम में दर्द के साथ ब्लीडिंग भी हो।
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द इतना हो की महिला से सहन न हो रहा है।
  • डिलीवरी डेट आने से पहले पेल्विक एरिया में दर्द का कारण समय से पहले बच्चे के जन्म होने का संकेत होता है।
  • डिलीवरी डेट के आस पास पेट के निचले हिस्से में दर्द होना और एमनियोटिक फ्लूड निकलना महिला की डिलीवरी होने के संकेत होता है।

तो यह हैं प्रेगनेंसी के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द होने के कारण, ऐसे में यदि आपको प्रेगनेंसी के दौरान यह परेशानी हो और आपसे दर्द सहन न हो रहा हो। तो इसके लिए आपको एक बार डॉक्टर से राय जरूर लेनी चाहिए।

Leave a Comment