प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में सम्बन्ध बनाने से क्यों बचना चाहिए

प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में सम्बन्ध बनाने से क्यों बचना चाहिए


गर्भावस्था के दौरान अधिकतर कपल्स के दिमाग में यह विचार जरूर आता है की इस समय सम्बन्ध बनाना सही होता है या नहीं? तो इसका जवाब है हाँ, प्रेगनेंसी के दौरान पूरी सावधानी का ध्यान रखते हुए सम्बन्ध बनाने की बिल्कुल भी मनाही नहीं होती है। लेकिन कुछ केस में गर्भवती महिला को सम्बन्ध बनाने से बचना चाहिए जैसे की प्रेगनेंसी में कॉम्प्लिकेशन हो, गर्भ में एक से ज्यादा बच्चे हो, हस्बैंड या वाइफ किसी को इन्फेक्शन हो, महिला का पहले गर्भपात हुआ हो, प्रेगनेंसी की पहली तिमाही हो, आदि। तो अब इस आर्टिकल में हम आपको गर्भावस्था की पहली तिमाही में प्रेग्नेंट महिला को सम्बन्ध बनाने से क्यों बचना चाहिए इस बारे में बताने जा रहें हैं। ताकि आपको प्रेगनेंसी के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो।

गर्भपात या ब्लीडिंग का होता है खतरा

प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में सम्बन्ध बनाने पर गर्भाशय पर थोड़ी सी चोट लगने के कारण ही महिला को ब्लीडिंग जैसी परेशानी होती है। और कुछ केस में ब्लीडिंग इतनी होने लगती है की महिला का गर्भ ही गिर जाता है। ऐसे में महिला को गर्भपात या ब्लीडिंग जैसी कोई समस्या न हो इसीलिए प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में सम्बन्ध बनाने की मनाही होती है।

इन्फेक्शन का सबसे ज्यादा डर होता है

गर्भावस्था की पहली तिमाही में सम्बन्ध बनाने के कारण महिला को इन्फेक्शन होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। और यदि महिला को गर्भाशय से जुड़ा संक्रमण हो जाता है तो इसके कारण गर्भ में बच्चे पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में इन्फेक्शन की समस्या से बचे रहने के लिए गर्भवती महिला को प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में सम्बन्ध न बनाने की सलाह दी जाती है।

प्रेग्नेंट महिला कर सकती है परेशानी का अनुभव

गर्भावस्था की पहली तिमाही में गर्भवती महिला केवल बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण ही परेशान नहीं होती है। बल्कि महिला शारीरिक व् मानसिक रूप से भी बहुत से बदलाव का अनुभव करती है। ऐसे में महिलाओं की सम्बन्ध बनाने की इच्छा नहीं होती है और यदि महिला सम्बन्ध बनाती है तो इसके कारण महिला की शारीरिक व् मानसिक परेशानियां बढ़ने का खतरा रहता है।

शिशु के शुरूआती विकास को हो सकता है खतरा

प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में शिशु के शारीरिक विकास की शुरुआत हो रही होती है। ऐसे में सम्बन्ध बनाने के कारण शिशु के शुरूआती शारीरिक विकास में किसी तरह की कमी न आए। इस कारण प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में महिला को सम्बन्ध न बनाने की सलाह दी जाती है।

तो यह हैं कुछ कारण जिनकी वजह से प्रेगनेंसी की पहली तिमाही में गर्भवती महिला को सम्बन्ध न बनाने की सलाह दी जाती है। तो ऐसे में यदि आपकी भी प्रेगनेंसी कन्फर्म हो गई है तो आपको भी सम्बन्ध बनाने से बचना चाहिए। इसके आलावा प्रेगनेंसी में जब भी सम्बन्ध बनाने चाहे तो उससे पहले एक बार अपने डॉक्टर की राय जरूर लें। ताकि प्रेगनेंसी में किसी तरह की कम्प्लीकेशन न हो और माँ व् बच्चे को स्वस्थ रहने में मदद मिल सके।

Comments are disabled.