प्रेग्नेंट महिला को ब्लीच और फेशियल करना चाहिए या नहीं?

जब महिला माँ बनने की न्यूज़ सुनती है तभी से महिला हर वो सावधानी बरतना शुरू कर देती है जिससे प्रेगनेंसी के दौरान स्वस्थ रहने और बच्चे के बेहतर विकास में मदद मिलती है। लेकिन यह तो आप सभी जानते हैं की महिलाओं को खूबसूरत दिखने का कितना शौक होता है। ऐसे में प्रेगनेंसी के दौरान भी अपनी ख़ूबसूरती को बरकरार रखने के लिए महिला को ब्लीच फेशियल आदि करवाना चाहिए या नहीं।

इससे जुड़े सवाल महिला के मन में आ सकते हैं। क्या आप भी माँ बनने वाली हैं और गर्भावस्था के दौरान ब्लीच फेशियल आपको करवाना चाहिए या नहीं इसके बारे में सोच रही हैं? यदि हाँ, तो आइये आज इस आर्टिकल में हम इन्ही कुछ सवालों के जवाब के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

क्या प्रेग्नेंट महिला को ब्लीच फेशियल करवाना चाहिए या नहीं?

गर्भावस्था के दौरान महिला के शरीर में बहुत से हार्मोनल बदलाव होते हैं जिसकी वजह से स्किन भी प्रभावित होती है। जैसे की स्किन पर झाइयां आने लगती है, फोड़े फुंसी पिम्पल्स होने लगते हैं, स्किन काली पड़ सकती है, आदि। ऐसे में महिला प्रेगनेंसी के दौरान अपनी स्किन के ग्लो को बरकरार रखने के लिए ब्लीच फेशियल करवाने के बारे में सोच सकती है।

लेकिन प्रेग्नेंट महिला को ब्लीच फेशियल करवाने से प्रेगनेंसी के दौरान जितना हो सके बचना चाहिए। क्योंकि ब्लीच व् फेशियल की क्रीम को बनाने के लिए केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। और प्रेगनेंसी के दौरान केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल करना माँ और बच्चे दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है।

ब्लीच व् फेशियल गर्भावस्था में करवाने से होने वाले नुकसान

  • स्किन पाए इस्तेमाल किये जाने वाले इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल स्किन पर होने वाले रोमछिद्रों से शरीर में प्रवेश कर सकता है जिसका बुरा असर माँ और बच्चे दोनों की सेहत पर पड़ सकता है।
  • गर्भावस्था के दौरान महिला की स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है ऐसे में ब्लीच व् फेशियल का इस्तेमाल करने से महिला को एलर्जी, फोड़े फुंसी आदि होने का खतरा अधिक होता है।
  • ब्लीच व् फेशियल करवाने के कारण महिला को खुजली व् रैशेस जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  • महिला को इन क्रीम की गंध के कारण उल्टी आने जैसी परेशानी भी हो सकती है।
  • कुछ गर्भवती महिलाओं को ब्लीच व् फेशियल के कारण सांस लेने में परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।

गर्भावस्था के दौरान ख़ूबसूरती को बरकरार रखने के लिए महिला क्या कर सकती है?

प्रेगनेंसी के दौरान महिला चेहरे की ख़ूबसूरती को बरकरार रखने के लिए घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकती है जैसे की:

  • आलू का रस चेहरे पर लगाएं।
  • कच्चा दूध चेहरे पर लगाने।
  • बेसन, हल्दी, गुलाबजल का पेस्ट बनाकर चेहरे की ख़ूबसूरती को बढ़ाएं।
  • टमाटर का पेस्ट लगाने से भी प्रेगनेंसी के दौरान चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने में मदद मिलती है।
  • एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करने से भी गर्भवती महिला के चेहरे की ख़ूबसूरती बरकरार रहती है।।
  • चन्दन का फेस पैक भी आप चेहरे पर लगा सकती है।
  • मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से भी प्रेगनेंसी के दौरान स्किन की चमक को बरकरार रखने में मदद मिलती है।

तो यह हैं प्रेगनेंसी के दौरान महिला को ब्लीच फेशियल क्यों नहीं करवाना चाहिए और प्रेगनेंसी के दौरान चेहरे के ग्लो को बरकरार रखने के कुछ खास टिप्स। यदि आप भी प्रेग्नेंट हैं तो आपको भी इन सभी बातों का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए।

Leave a Comment