जब शिशु के गाल फटने लगे तो यह जरूर करें?

सर्दी का मौसम आते ही स्किन थोड़ी शुष्क यानी की रूखी हो जाती है। और स्किन का रूखापन बढ़ने के कारण स्किन फटने लगती है जिसके कारण हल्का हल्का दर्द भी महसूस हो सकता है। और जब बात छोटे बच्चे की हो तो उसकी स्किन के लिए एक्स्ट्रा केयर की जरुरत पड़ती है। क्योंकि बच्चों की स्किन बहुत ही कोमल व् नाजुक होती है।

अब सर्दियों का मौसम ही चल रहा है और यदि आपके घर में भी कोई छोटा बच्चा है तो बच्चे को इस समस्या से सुरक्षित रखने के लिए और यदि बच्चा इस समस्या से परेशान है तो इस समस्या के इलाज के लिए आपको कुछ आसान टिप्स को ट्राई करना चाहिए। तो आइये अब इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो शिशु के फटे गाल की समस्या को दूर करने में आपकी मदद करते हैं।

नारियल तेल

फटे गाल की समस्या को दूर करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होते हैं। शिशु के रात को सोने के बाद शिशु को आप गालों पर नारियल का तेल लगाएं इसके अलावा आप शिशु की नाभि पर भी नारियल का तेल लगाएं। रात के साथ दिन में भी शिशु की मालिश करते समय थोड़ी देर के लिए नारियल तेल शिशु के गाल पर लगाएं। ऐसा रोजाना करें इससे शिशु के गाल सही रहेंगे इसके अलावा नाभि पर तेल लगाने से शरीर के अन्य हिस्सों की स्किन को भी सॉफ्ट रहने में मदद मिलती है।

मॉइस्चराइजर

सर्दियों के मौसम में शिशु की स्किन की कोमलता को बरकरार रखने के लिए रोजाना शिशु के नहाने के बाद उसे मॉइस्चराइजर लगाएं। ऐसा करने से भी शिशु के फटे गाल की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।

देसी घी

देसी घी जितना खाने में फायदेमंद होता है उतना ही फायदेमंद यह स्किन के लिए भी होता है। ऐसे में आप शिशु के रात को सोने के बाद शिशु के गाल पर देसी घी लगाएं साथ ही शिशु की मालिश भी देसी घी से करें। ऐसा करने से भी शिशु की स्किन को पोषण मिलता है और शिशु को होने वाली इस परेशानी को दूर करने में मदद मिलती है।

मलाई

शिशु के फटे गाल की समस्या को दूर करने के लिए मलाई का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप शिशु के गाल पर मलाई लगाएं और मसाज करें। ऐसा करने से भी शिशु के फटे गाल की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।

ग्लिसरीन

शिशु के गाल फटने की समस्या को दूर करने के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। थोड़ी सी ग्लिसरीन रात को सोने के बाद शिशु के गाल पर लगाएं ऐसा कुछ दिन करने से शिशु की इस समस्या को पूरी तरह से दूर करने में मदद मिलती है।

मालिश

शिशु की रोजाना किसी अच्छे से तेल से मालिश करें ऐसा करने से शिशु की त्वचा को पोषण मिलता है जिससे शिशु की स्किन फटने जैसी समस्या से बचे रहने में मदद मिलती है।

बादाम तेल और दही

थोड़ी सी दही में बादाम तेल की बूंदें मिलाकर शिशु के फटे गाल पर लगाएं। और थोड़ी देर बाद शिशु का मुँह साफ़ कर दें ऐसा करने से भी शिशु की फटे गाल की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।

गुलाब जल

गुलाब जल भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है ऐसे में आप ग्लिसरीन में गुलाब जल की कूंच बूंदें मिलाकर बच्चे की स्किन पर लगाएं। ऐसा करने से शिशु के फटे गाल की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।

ठंडी हवा व् ज्यादा धूप से शिशु को दूर रखें

शिशु को फटे गाल की समस्या से सुरक्षित रखने के लिए आप शिशु को ठंडी हवा व् ज्यादा धूप में नहीं रखें ऐसा करने से शिशु की स्किन सम्बन्धी समस्या बढ़ सकती है।

तो यह हैं कुछ आसान टिप्स जिन्हे ट्राई करने से आप नन्हे शिशु के फटे गाल व् स्किन को कोमल व् मुलायम रख सकते हैं। इसके अलावा शिशु को ठण्ड से भी बचाकर रखना चाहिए ताकि शिशु को सर्दी की समस्या से बचे रहने में मदद मिल सके।

Leave a Comment