सोने के गहने कैसे साफ़ करें?

सोने के गहने महिलाओं को बहुत पसंद होते हैं और जब सोना चमक रहा होता है तो वो और भी खूबसूरत लगता है। लेकिन कई बार इस्तेमाल में रहने के कारण, रखे रहने के कारण सोने की रंगत थोड़ी फीकी पड़ने लगती है। ऐसे में सोने की शाइन को वापिस लाने के लिए यदि आप उसे सुनार के पास देते हैं तो उसका खर्चा काफी आता है साथ ही कई बार सोने में झोल होने के खतरा भी होता है। ऐसे में आप चाहे तो इस खर्चे से बच सकते हैं साथ ही अपने सोने की खोई चमक को वापिस भी ला सकते हैं। तो आइये अब इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं तो घर बैठे आपके सोने की चमक को वापिस लाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

डिटर्जेंट और हल्दी

इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गुनगुने पानी में डिटर्जेंट और आधा चम्मच हल्दी घोल लें। ध्यान रखें की पानी उतना लें की आपके गहने उसमे अच्छे से भीग जाएँ। उसके बाद उसमे गहने डालकर दस से पंद्रह मिनट बाद उन्हें बाहर निकालें और मुलायम टूथ ब्रश की मदद से उसे साफ़ करें आप देखेंगे की सोना साफ़ हो रहा होगा उसके बाद साफ़ पानी से उसे साफ़ कर दें। और फिर सूखे और साफ़ कपडे से उन गहनों को सूखा लें। इसके अलावा ध्यान रखें की आप बचे हुए पानी को छान लें ताकि उसमे कोई यदि सोने का कुछ हो तो आपको मिल जाये।

कोलगेट

कोलगेट का इस्तेमाल करने से भी सोने के गहनों की चमक को बरकरार रखने में मदद मिलती है। इसके लिए आप अपने गहनों पर थोड़ा थोड़ा कोलगेट पेस्ट और हल्का पानी लगाएं उसके बाद टूथब्रश की मदद से उसे रगड़ें ऐसा करने से उनपर जमी मैल उतरने लगेगी। फिर साफ़ पानी का इस्तेमाल करके उसे धो दें और सूखे कपडे से उसे पोछ लें।

अमोनिया

अमोनिया का इस्तेमाल करने से भी आप घर पर आसानी से सोने के गहने साफ़ कर सकते हैं इसके लिए आप एक चम्मच अमोनिया में छह चम्मच पानी मिलाएं उसके बाद अपने गहने को उस पानी में भिगो दें, यदि गहने ज्यादा है तो उसके अनुसार एक भाग अमोनिया और छह भाग पानी मिलाएं। थोड़ी देर बाद उन गहनों को बाहर निकालें और हल्के ब्रश से साफ़ करें साफ़ करने के बाद सूखे कपडे से गहनों को साफ़ कर लें।

डिश वाश

बर्तन धोने के साबुन का इस्तेमाल करने से भी आपके सोने के गहनों की चमक को वापिस लाने में मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल के लिए आप बर्तन धोने के साबुन को थोड़ा गुनगुने पानी में मिलाएं। उसके बाद आप उसमे गहनों को डालें और दस से पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा करने के बाद आप उन्हें बाहर निकालकर हल्के ब्रश की मदद से साफ़ करें और फिर साफ़ पानी से धोकर सूखे कपडे से सूखा लें। ऐसा करने से भी आपके सोने के गहनों की चमक को बरकरार रखने में मदद मिलती है।

गर्म पानी

गर्म पानी का इस्तेमाल करने से भी आप सोने के गहनों को साफ़ कर सकती है इसके लिए आप गर्म पानी में गहनों को डालकर रख दें। और फिर बहार निकालकर उन्हें ब्रश या हाथ से रगड़ें और फिर सूखे कपडे से साफ़ कर दें। ऐसा करने से भी आपके सोने के गहनों को साफ़ करने में मदद मिलती है।

तो यह हैं कुछ आसान टिप्स जिन्हे इस्तेमाल करने से आप आसानी से घर बैठे अपने सोने की चमक को वापिस ला सकते हैं। यदि आप भी अपने सोने की चमक को बरकरार रखना चाहते हैं तो आप भी इन आसान टिप्स को ट्राई कर सकते हैं।

Tips to clean Gold

Leave a Comment