बालों को प्राकृतिक रूप से कैसे बनाएं रेशमी व् घना

जब भी आप किसी से मिलते है तो उसकी सबसे पहली नज़र आपके चेहरे पर जाती है, और चेहरे की सुंदरता में चार चाँद लगाने में बाल बहुत मदद करते है, लम्बे घने बाल हर महिला, और लड़की की चाहत होती है, लेकिन बालों की अच्छे से केयर न करने पर, पोषण न देने के कारण, केमिकल का अधिक इस्तेमाल करने से आपको बालों से सम्बंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे की बालों का झड़ना, बालों का रुखा होना आदि, लेकिन क्या आप जानते है की आप बहुत ही आसान तरीके से अपने बालों को रेशमी और घना बना सकती है, यदि नहीं तो आइये आज हम आपको बालों को रेशमी और घना बनाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे है जो बिना किसी दुष्प्रभाव के आपके बालों की रौनक को बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:- क्या आपके बाल पतले हैं? ये हैं बालों को मोटा करने के तरीके

बियर और शहद का इस्तेमाल करें:-

beer and honey

बियर जहां आपके बालों को घना बनाने में मदद करती है, वहीँ शहद आपके बालों में नमि बनाएं रखता है, इसके इस्तेमाल के लिए आप एक कप बियर लें, और उसमे तीन चम्मच शहद के डालकर अच्छे से मिक्स कर लें, उसके बाद इसे तेल की तरह अच्छे से अपने स्कैल्प और अपने बालों में लगाएं, और शावर कैप की मदद से अपनेबलों को ढक लें, उसके एक घंटे बाद बालों को धो लें, हफ्ते में एक बार कुछ दिनों तक इस तरीके का इस्तेमाल करें।

एवोकाडो का इस्तेमाल करें:-

एवोकाडो में विटामिन ए, डी, ई और बी 6 पाए जाते हैं, साथ ही इसमें प्रोटीन, एमिनो एसिड, मैग्नीशियम, फोलिक एसिड, कॉपर और आयरन भी भरपूर मात्रा में होता है, जो की आपके बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, इसके इस्तेमाल के लिए आप 1 पका एवोकाडो, 2 बड़े चम्मच शहद, 3 बड़े चम्मच कैस्टर आयल लेकर अच्छे से मिक्स कर लें, उसके बाद इस पेस्ट को अपने सिर में लगाएं, और अपने बालों में एक घंटे के लिए छोड़ दें, और उसके बाद अपने बालों को धो लें।

इन्हें भी पढ़ें:- अगर आप इस तरह से मेहंदी लगाएंगे बालों में तभी होंगे फायदे!

एलोवेरा का इस्तेमाल करें:-

alovera

एलोवेरा भी आपके बालों के लिए किसी जादू से कम नहीं होता है, ये आपके बालों से जुडी हर परेशानी का समाधान करने में आपकी मदद करता है, इसके इस्तेमाल के लिए आप तीन बड़े चम्मच एलोवेरा के जैल में, एक चम्मच निम्बू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें, उसके बाद इसे अपने बालों में लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें, उसके बाद अपने बालों को धो लें, आपको एक ही बार में इसका असर दिखाई देने लगेगा।

ओट्स का मास्क प्रयोग करें:-

ओट्स और दूध का इस्तेमाल करने से भी आपके बालों को घना और रेशमी बनाने में मदद मिलती है, लेकिन इसमें यदि आप कैस्टर ऑयल मिला देते हैं, तो इससे आपके बालों की रौनक को और भी बढ़ाने में मदद मिलती है, इसके इस्तेमाल के लिए आप 1 बड़ा चम्मच कैस्टर आयल, आधा कप दूध, एक चौथाई कप ओट्स और इन सबको मिक्स करके पीस लें, और एक मिक्सचर तैयार करें, उसके बाद इसे अच्छे से अपने बालों की जड़ों में लगाएं, और कुछ देर के लिए छोड़ दें, ऐसा करने से आपको खुद ही इसका असर दिखाई देगा, और हफ्ते में दो बार इसे करने पर ही आपको इसका असर दिखेगा।

बियर और अंडे की जर्दी का मास्क:-

एक कप बियर में एक अंदर को तोड़कर उसके सफ़ेद भाग को अलग करके मिक्स कर दें, और इसे ऐसे ही अपने बालों की जड़ो में अच्छे से लगाएं, और आधे घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें, बालों को घना और चमकदार बनने के लिए प्रोटीन की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, और इसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता हैं, जिससे इसका इस्तेमाल करने पर आपको बालों की जड़ो को मजबूत करने में मदद मिलती है, साथ ही बाल रेशमी और मुलायम भी होते है।

दही का इस्तेमाल करें:-

curd-1

दही का इस्तेमाल करने से भी आपके बालों की चमक को बढ़ाने में मदद मिलती है, और यदि आप इसमें कुछ बुँदे निम्बू के रस की मिला देते है, तो यह अपने असर को दुगुना कर देते है, जिससे आपके बालों को मजबूत रेशमी और घना बनने में मदद मिलती है, इसके इस्तेमाल के लिए आप एक कटोरी खट्टी दही में कुछ बुँदे निम्बू के रस की मिलाएं उसके बाद इसे अच्छे से अपने बालों में लगाएं और उसके कुछ देर बाद अपने बालों को धो दें, इससे आपके बालों की चमक को बरकरार रहने में मदद मिलेगी।

मेहँदी एक इस्तेमाल करें:-

मेहँदी भी प्राकृतिक रूप से आपके बालों को घना व् चमकदार बनाने में मदद करती है, साथ ही बालों को रेशमी बनाने के लिए आप इसमें एक अंडे की जर्दी को भी मिक्स कर सकते है, इसके लिए आप अपने बालों के अनुसार मेहँदी को रातभर के लिए भिगो कर रख दें, और सुबह उठकर उसमे एक अंदर की जर्दी मिलाएं और अच्छे से फैट लें, उसके बाद इसे अच्छे से अपने बालों में लगाएं, और सूखने के लिए छोड़ दें, सूखने के बाद शैम्पू का इस्तेमाल न करें बल्कि साफ़ पानी से इसे धो दें, ऐसा करने से आपके बालों को मजबूत और घना बनने में मदद मिलेगी।

तो ये हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप प्राकृतिक रूप से अपने बालों को घना बना सकते है, और साथ ही इनका इस्तेमाल करने से आपके बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा, और न ही आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:- हेयर डाई की बजाय इन नेचुरल तरीको से करे बालों को कलर

Leave a Comment