दूसरा बेबी प्लान करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

दूसरा बेबी प्लान करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें, माँ बनना हर महिला के लिए उसकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन लम्हा होता है। लेकिन जब बात दूसरी बार माँ बनने की हो तो महिला को यह फैसला थोड़ा सोच समझ कर लेना चाहिए। क्योंकि हो सकता है की कई बार जल्दबाज़ी में, दबाव में, गलती से महिला दुबारा प्रेग्नेंट हो जाती है। लेकिन बाद में आपको उसके कारण परेशानी हो सकती है। ऐसे में एक बार माँ बनने के बाद दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर महिला को बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो आइये आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं। जिनका ध्यान महिला को दूसरी प्रेगनेंसी से पहले जरूर रखना चाहिए।

शादी के बाद कितना समय हुआ है

  • बहुत से ऐसे कपल होते हैं जो शादी के तुरंत बाद ही बच्चा प्लान कर लेते हैं।
  • और यह अच्छी बात भी होती है लेकिन उसके बाद दूसरे बच्चे की प्लानिंग में जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए।
  • क्योंकि शादी के पहले तीन साल में ही यदि आप दो बच्चे कर लेती है तो इसके बाद आपको और आपके पार्टनर को साथ में समय नहीं मिल पाता है।
  • साथ ही दोनों बच्चों के साथ आपको समस्या आने लगती है।
  • और दोनों बच्चों की परवरिश को लेकर आप न तो अपना ख्याल रख पाती है और न ही उन बच्चों का, ऐसे में दूसरे बच्चे के लिए कम से कम चार से पांच साल का गैप जरूर रखना चाहिए।
  • ताकि आपको अपने पार्टनर के साथ थोड़ा समय मिल सके साथ ही आपके बच्चे की देखभाल भी अच्छे से हो सके।

दूसरा बेबी प्लान करने से पहले अपने शरीर पर ध्यान दें

  • दूसरे बच्चे के जन्म से पहले महिला को अपने शरीर पर भी ध्यान देना चाहिए।
  • की क्या महिला शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट है या नहीं।
  • क्योंकि यदि महिला शारीरिक रूप से तैयार नहीं होती है।
  • तो इसके कारण दूसरी प्रेगनेंसी में महिला को दिक़्कतें आ सकती है।

सिजेरियन डिलीवरी तो नहीं हुई है

  • नोर्मल डिलीवरी के बाद महिला थोड़ी जल्दी फिट हो जाती है लेकिन यदि महिला की सिजेरियन डिलीवरी हुई है।
  • तो महिला को अपने आप को नोर्मल डिलीवरी से थोड़ा ज्यादा समय देना चाहिए।
  • ताकि सिजेरियन डिलीवरी के बाद महिला को अच्छे से स्वस्थ होने में मदद मिल सके।

पहले बच्चे की उम्र का ध्यान रखें

  • दूसरे बच्चे को इस दुनिया में लाने से पहले अपने पहले बच्चे की उम्र का ध्यान रखें।
  • जैसे की यदि आपका पहला बच्चा अभी एक साल का हुआ है और आप दूसरा बेबी प्लान कर रही हैं।
  • तो इस चक्कर में हो सकता है आपके पहले बच्चे की केयर अच्छे से न हो सके और आपको भी प्रेगनेंसी और छोटे बच्चे दोनों को हैंडल करने में दिक्कत हो।
  • इसीलिए जब भी आप दूसरे बच्चे लिए सोचें तो ध्यान रखें की आपके पहले बच्चे की उम्र तीन या पांच साल हो।

आपका पहला बच्चा स्पेशल चाइल्ड तो नहीं है

  • कई बार ऐसा होता है की आपका पहला बच्चा स्पेशल चाइल्ड होता है।
  • ऐसे में दूसरे बच्चे के लिए सोचने से पहले आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए की अभी आपके पहले बच्चे को आपकी जरुरत है।
  • और यदि आप दूसरा बच्चा करने जा रही हैं तो इस फैसले को करने से पहले आपको बहुत ज्यादा सोच विचार करने की जरुरत होती है।

दूसरा बेबी प्लान करने से पहले ध्यान रखें की परिवार वालों के दबाव में न आएं

  • एक बच्चा होने के बाद कई बार परिवार वाले आप पर दबाव डाल सकते हैं की एक और बच्चा कर लो फिर आराम हो जायेगा।
  • लेकिन इस बात का ध्यान रखें की यह फैसला आपका होना चाहिए।
  • परिवार वालों के दबाव में आकर दूसरा बच्चा प्लान न करें।
  • अच्छे से सभी बातों का ध्यान करें उसके बाद ही फैसला लें।

आर्थिक स्थिति को भी देखें

  • एक बच्चे के होने के बाद उसकी जरूरतों का खर्चा पूरा करना ही बहुत मुश्किल हो सकता है।
  • ऐसे में दूसरे बच्चे का फैसला लेने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है।
  • की क्या आप दूसरे बच्चे के लिए आर्थिक रूप से तैयार हैं या नहीं।
  • और केवल एक दिन का ही नहीं बल्कि आगे भविष्य तक के बारे में सोचकर यह फैसला लें।

टाइम मैनेजमेंट

  • यदि आप नौकरी करती हैं और आपका एक बेबी है।
  • तो दूसरे बेबी को करने से पहले अपने टाइम को मैनेज करके देखें।
  • की क्या आप जॉब के साथ अपने घर, अपने दोनों बच्चों को संभाल सकती हैं या नहीं।
  • साथ ही आपको जॉब से इतनी लम्बी छुट्टी मिलेगी या नहीं।
  • यदि आप इन सभी चीजों को लेकर अपना टाइम मैनेज तभी आपको दूसरा बच्चा प्लान करना चाहिए।

दूसरा बेबी प्लान करने से पहले अपनी लाइफ को भी देखें

  • एक बार माँ बनने के बाद आपको अपनी लाइफ में बदलाव देखने को मिले होंगे।
  • ऐसे में बच्चे के थोड़ा बड़े होने के बाद आपको अपनी लाइफ को थोड़ा एन्जॉय करने का मन करता है।
  • लेकिन ऐसे में यदि आप दूसरे बच्चे को प्लान करने के बारे सोच रहीं हैं।
  • तो इस बात का ध्यान रखें की क्या आप अपनी लाइफ को उसी तरह एडजस्ट करने के लिए तैयार हैं या नहीं।

पार्टनर का सपोर्ट भी है जरुरी

  • यदि आप दूसरा बच्चा प्लान कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें की क्या आपका पार्टनर भी दूसरे बच्चे के लिए पूरी तरह से तैयार है।
  • यदि हाँ, तो ही दूसरा बच्चा प्लान करें, क्योंकि इस दौरान आपको सबसे ज्यादा उसी के सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी।

तो यह हैं कुछ बातें जिनका ध्यान महिला को दूसरी प्रेगनेंसी से पहले जरूर रखना चाहिए। ताकि महिला व् उनके पार्टनर को बाद में इसके कारण कोई परेशानी न हो। और पहले बच्चे की केयर अच्छे से हो सके और आप उसे अपना पूरा टाइम दें।

Leave a Comment