परिवार वालों से प्रेगनेंसी के दौरान इन बातों को न छुपाएं

परिवार वालों से प्रेगनेंसी के दौरान न छुपाएं यह बातें, गर्भावस्था एक ऐसा समय होता है जहां महिला को बहुत सी शारीरिक परेशानियों के साथ शारीरिक बदलाव का भी अनुभव करना पड़ सकता है। ऐसे में प्रेग्नेंट महिला को अपनी सेहत का अच्छे से ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। ताकि प्रेग्नेंट महिला या गर्भ में पल रहे शिशु को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। ऐसे में गर्भवती महिला को प्रेगनेंसी के दौरान यदि बॉडी में कोई ऐसा लक्षण महसूस हो रहा है जिसके कारण महिला को दिक्कत महसूस हो रही है, या कोई शारीरिक समस्या ज्यादा बढ़ रही है।

तो उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए बल्कि अपने परिवार वालों के साथ उसे शेयर करना चाहिए। क्योंकि हो सकता गर्भावस्था के दौरान यदि आप जिस परेशानी को अनदेखा करते हैं वो आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन जाएँ। तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसी परेशानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे प्रेग्नेंट महिला को अपने परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करना चाहिए। ताकि प्रेगनेंसी के दौरान होने वाली किसी भी दिक्कत से बचे रहने में मदद मिल सके।

परिवार वालों से प्रेगनेंसी के दौरान न छुपाएं ब्लीडिंग की परेशानी

  • प्रेगनेंसी के दूसरे महीने की शुरुआत में प्रेग्नेंट महिला को हल्का फुल्का खून का धब्बा लगना आम बात होती है।
  • क्योंकि इस दौरान भ्रूण गर्भाशय में प्रत्यारोपित हो रहा होता है।
  • लेकिन यदि प्रेग्नेंट महिला को ब्लीडिंग अधिक हो जैसे की मासिक धर्म के दौरान होती है।
  • तो ऐसे में इसे अनदेखा न करते हुए परिवार वालों को बताना चाहिए क्योंकि यह गर्भपात होने की और संकेत कर सकता है।

पेट में बहुत तेज दर्द हो

  • गर्भावस्था के दौरान पेट में हल्का फुल्का दर्द रहना बहुत ही आम बात होती है।
  • लेकिन प्रेग्नेंट महिला को बहुत ज्यादा पेट में दर्द का अनुभव हो।
  • जैसे की मासिक धर्म के दौरान होता है या दर्द असहनीय हो चाहे वो प्रेगनेंसी के किसी भी महीने हो।
  • ऐसे में पेट में दर्द को प्रेग्नेंट महिला को बिल्कुल भी अनदेखा न करते हुए परिवार वालों को बताना चाहिए।
  • क्योंकि प्रेगनेंसी की शुरुआत में यह दर्द गर्भपात, तीसरी तिमाही की शुरुआत में समय पूर्व प्रसव व तीसरी तिमाही के आखिर में डिलीवरी का लक्षण हो सकता है।

सफ़ेद पानी की समस्या

  • प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती महिला को थोड़ा बहुत सफ़ेद पानी की समस्या होना आम बात होती है।
  • और यह गर्भवती महिला व शिशु को संक्रमण से सुरक्षित रखने में मदद करता है।
  • लेकिन यदि प्रेग्नेंट महिला को सफ़ेद पानी गिरने की समस्या अधिक हो तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।
  • क्योंकि इसका कारण महिला को संक्रमण का होना हो सकता है और संक्रमण का बुरा प्रभाव शिशु पर भी पड़ सकता है।

उल्टियां अधिक हो रही हो

  • उल्टी होना प्रेगनेंसी का एक अहम लक्षण माना जाता है और अधिकतर सभी गर्भवती महिलाएं प्रेगनेंसी के दौरान इस दिक्कत का सामना करती हैं।
  • कुछ महिलाएं प्रेगनेंसी के पहले तीन महीने तो कुछ पूरे नौ महीने तक इस समस्या से परेशान रहती हैं।
  • लेकिन यदि प्रेग्नेंट महिला दिन में बहुत उल्टियां करें, कुछ भी खाने का महिला का न पच रहा हो और खाते ही उल्टी आ जाये।
  • तो इसे अनदेखा न करते हुए प्रेग्नेंट महिला को परिवार वालों को बताना चाहिए ताकि वो आपको डॉक्टर के पास ले जाएँ।
  • क्योंकि बहुत अधिक उल्टी की समस्या होने के कारण प्रेग्नेंट महिला के शरीर में पानी व पोषक तत्वों की कमी हो सकती है।
  • जिसके कारण प्रेग्नेंट महिला व शिशु दोनों को दिक्कत हो सकती है।

परिवार वालों से प्रेगनेंसी के दौरान न छुपाएं यूरिन के रंग में बदलाव या बदबू महसूस हो

  • गर्भावस्था के दौरान बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण यूरिन के रंग में आपको थोड़ा बदलाव महसूस हो सकता है।
  • लेकिन यदि आपको ऐसा महसूस हो की यूरिन का रंग बहुत ज्यादा पीला, यूरिन के साथ खून आना, यूरिन पास करते समय बदबू महसूस होना, आदि हो रहा है।
  • तो इसे परिवार वालों को बताएं क्योंकि यह यूरिन इन्फेक्शन का लक्षण हो सकता है और इसे अनदेखा करने से आपकी दिक्कत बढ़ सकती है।

प्रेगनेंसी में यदि कोई कॉम्प्लीकेशन्स हो

  • बहुत सी गर्भवती महिलाएं ऐसी होती है जिन्हे प्रेगनेंसी के दौरान ज्यादा कॉम्प्लीकेशन्स होती है।
  • जिसकी वजह से उन्हें घर का काम करने की मनाही होने के साथ पूरा दिन बेड रेस्ट की सलाह दी जाती है।
  • ऐसे में आपको अपने परिवार वालो को यह बात बतानी चाहिए ताकि वो आपकी अच्छे से केयर कर सकें।
  • और आपको एक बात का ध्यान रखना है की किसी को खुश करने के लिए घर का काम करके आप अपनी सेहत के प्रति थोड़ी भी लापरवाही न बरतें।

परिवार वालों से प्रेगनेंसी के दौरान न छुपाएं जब गर्भ में शिशु मूवमेंट न कर रहा हो

  • गर्भावस्था के दौरान गर्भ में शिशु की मूवमेंट प्रेगनेंसी का सबसे बेहतरीन अहसास होता है।
  • लेकिन यदि कभी प्रेग्नेंट महिला को ऐसा महसूस हो की गर्भ में बहुत देर से शिशु मूवमेंट नहीं कर रहा है।
  • तो इसके बारे में परिवार वालों को बताएं क्योंकि गर्भ में शिशु की मूवमेंट का न होना बहुत बड़ा रिस्क होता है।

प्राइवेट पार्ट से यूरिन की तरह सफ़ेद गाढ़ा पानी गिरना

  • यदि प्रेगनेंसी की आखिरी तिमाही में प्रेग्नेंट महिला को प्राइवेट पार्ट से सफ़ेद गाढ़ा चिपचिपा पदार्थ निकलता हुआ महसूस हो।
  • और यह बहुत अधिक मात्रा में निकल रहा हो तो तुरंत परिवार वालों को बताना चाहिए।
  • क्योंकि यह एमनियोटिक फ्लूड हो सकता है जिसमे गर्भ में शिशु होता है।
  • और एमनियोटिक फ्लूड का अधिक मात्रा में निकलना डिलीवरी का संकेत हो सकता है।

मन में आ रहे सवालों को परिवार वालों से शेयर करें

  • पहली प्रेगनेंसी के दौरान प्रेग्नेंट महिला के मन में बहुत से सवाल होते है व शरीर में हो रहे बदलाव को लेकर महिला परेशान हो सकती है।
  • कुछ महिलाएं तो इसकी वजह से तनाव में भी आ जाती है ऐसे में किसी भी चीज को लेकर परेशान होने की जरुरत नहीं है।
  • अपने मन में आ रहे सभी सवालों को अपने परिवार वालों से शेयर करें ताकि आपको मानसिक रूप से रिलैक्स रहने में मदद मिल सके।
  • और प्रेगनेंसी में क्या सही है और क्या गलत है इसके बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।

तो यह हैं कुछ दिक्कतें जिनके महसूस होने पर गर्भवती महिला को इन्हे अपने परिवार वालों से नहीं छुपाना चाहिए। क्योंकि प्रेग्नेंट महिला यदि इन परेशानियों को छुपाती है। तो इनके कारण महिला को व शिशु दोनों को प्रेगनेंसी के दौरान परेशानी हो सकती है।

Leave a Comment