चेहरे के कालेपन को कैसे दूर करें ?

चेहरे के कालेपन को कैसे दूर करें?, चेहरे से कालापन कैसे साफ़ करें?, कालापन होने के कारण, चेहरे के कालेपन को दूर करने के उपाय

आजकल के दौर में सुन्दर कौन नहीं बनना चाहता। अच्छे नयन नक्श के साथ यदि चमकती हुई त्वचा हो तो सुंदरता में चार चाँद लग जाते है।

सुंदरता एक इंसान की पर्सनालिटी को बहुत ही प्रभावित करता है।

पुरुष हो या महिला अच्छी पर्सनालिटी तो सभी को प्रभावित करती है। अच्छी पर्सनालिटी से सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है।

अच्छी पर्सनालिटी में अगर कोई रूकावट आ सकती है तो वो है आपके चेहरे का कालापन। त्वचा का काला पड़ना एक बहुत ही आम समस्या है।

चेहरे के कालेपन के कारण

तो आइये सबसे पहले देखते है के चेहरे की त्वचा का काला पड़ जाने के क्या कारण हो सकते है ?

  • जो लोग अक्सर धुप में घर से बहार निकलते है, वह धुप से निकलने वाली यु वि रेज़ के कारण काले हो जाते है। यु वि रेज़ आपकी त्वचा को बहुत नुक्सान पहुंचाती है।
  • आजकल वातावरण इतना प्रदूषित हो चूका है के शुद्ध हवा ना के बराबर ही है। प्रदुषण हमारे कालेपन का मुख्य कारण है।
  • प्रेगनेंसी के दौरान हार्मोनल चैंजेस होने से भी चेहरे की त्वचा काली पड़ जाती है।
  • कई बार जरुरत से ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से भी त्वचा काली पड़ जाती है।
  • त्वचा की सही देखभाल ना करने से भी त्वचा काली पड़ जाती है।
  • एक उम्र के बाद हार्मोनल बदलाव से भी चेहरे की त्वचा काली पड़ने लगती है।
  • लम्बी बिमारी के कारण भी त्वचा काली पड़ जाती है।

कालापन दूर करने के घरेलु उपाय

कालेपन के कारण जानने के बाद हमे अपनी त्वचा को ठीक करना होगा। चेहरे के कालेपन को दूर करने के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स से बेहतर है घरेलू उपाय।

चलिए देखते है कुछ आसान से उपाय जिन्हे अपनाकर हम अपने चेहरे के कालेपन को दूर कर सकते है।

  • घर से बाहर निकलते समय सन स्क्रीन लोशन का जरूर इस्तेमाल करें। जिससे यु वि रेज़ सीधा आपकी त्वचा पर ना पड़े।
  • अपने फेस को अच्छे से कवर करके ही घर से बाहर निकले।
  • घर वापस आकर फेस को गुलाब जल से साफ़ करें, इससे चेहरे की धूल मिट्टी निकल जाएगी।
  •  निम्बू के रस और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाने से कालापन दूर होता है।
  •  कदूकस किया हुआ आलू और शहद का फेसपैक लगाने से कालापन दूर किया जा सकता है।
  • बेसन, शहद, दही या दूध का फेसपैक, धुप से आये हुए कालेपन को साफ़ करने में बहुत ही मददगार होता है।
  • रात को सोने से पहले चेहरा धो कर मॉइस्चरीज़ करना न भूले।
  • निम्बू, खीरा और गुलाब जल का फेसपैक लगाने से भी त्वचा की रंगत साफ़ हो जाती है।
  •  पपीते और शहद का फेसपैक भी चेहरे के कालेपन को दूर करता है।

तो आपने देखा घर बैठे ही कैसे आप अपनी त्वचा की रंगत कैसे वापस पा सकते है।

इनमे से आप कोई भी एक पैक का इस्तेमाल हर एक दिन छोड़कर एक दिन कर सकते है।

लेकिन जो लोग रोजाना बाहर आते जाते है, उन्हें इन उपायों के अतिरिक्त माह में एक बार ब्लीच और फेशियल भी जरूर करवाना चाहिए।

Leave a Comment