हिप और जांघो को सुडौल बनाने के तरीके

हिप और जांघो को सुडौल बनाने के अन्य तरीके:-

  • अपनी डाइट में जितना हो सकें कार्बोहाइड्रेट का सेवन कम करें, क्योंकि इसके कारण भी आपके शरीर में फैट जमता हैं।
  • खाने के बाद एक गिलास गरम पानी का सेवन जरूर करें।
  • फाइबर युक्त आहार का सेवन भरपूर मात्रा में करें, जैसे सीरियल और ब्राउन राइस आदि।
  • रस्सी कूदने से भी आपकी इस समस्या से निजात पाया जा सकता हैं।
  • व्यायाम को सुबह जल्दी उठकर जरूर करें, इससे भी चर्बी को घटाने में मदद मिलती हैं।
  • दिन में बड़े आहार लेने के जगह छोटे छोटे आहार को सम्मिलित कीजिये।
  • ज्यादा तले भुने खाने से परहेज रखें।
  • फलो व् उनके जूस को भी अपनी डाइट में शामिल करें, बासी फलो का सेवन के साथ बासी खाने के सेवन से भी परहेज रखें।
  • नीबू और शहद को गुनगुने पानी में दाल कर उसका सेवन जरुर करें।
  • ग्रीन टी का सेवन जरुर करें, इससे आपको फिट रहने के साथ शरीर के हिस्सों पर जमी चर्बी को घटाने में भी मदद मिलती हैं।

हिप और जांघो को सुडौल बनाने के टिप्स, हिप और जांघो को सुडौल बनाने के तरीके, हिप और जांघो को सुडौल बनाने के उपाय, हिप और जांघो को सुडौल बनाने के टिप्स इन हिंदी, hip or jangho ko sudaul bnanae ke tips in hindi, tips to creat shapely hips and thighs, hip or jangho ki charbi ghataane ke upay, hip or jangho ki charbi ghataane ke upay in hindi, aise bnayen hip or jangho ko sudaul

Leave a Comment