कान में पानी जाने पर इन तरीको से बाहर निकाल सकते हैं

कान में पानी का जाना आम बात होती है ऐसा अक्सर नहाते समय होता है, या जो लोग तैराकी करते हैं उनके कान में पानी चला जाता है। कान में पानी जाने के कारण कई बार दर्द की समस्या भी होने लगती है, ऐसे में कई बार लोग कान से पानी बाहर निकालने के लिए कई तरीको का इस्तेमाल भी करते हैं। क्योंकि कान में पानी के रहने के कारण आपको कान में इन्फेक्शन भी हो सकता है। ऐसे में आपको कान से पानी निकालने के लिए ज्यादा तेजी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि कान आपके बॉडी पार्ट्स का एक नाजुक हिस्सा होता है, जिस पर लगी थोड़ी सी चोट का परिणाम बुरा हो सकता है। तो आइये हम आपको इस समस्या से बचने के लिए कुछ आसान टिप्स बताते हैं।

कान से पानी निकालने के टिप्स:- कान में पानी जाने के कारण आपको परेशानी का अनुभव हो सकता है ऐसे में आपको जल्दबाज़ी न करते हुए आराम से कान में से पानी को निकालना चाहिए। ताकि आपके कान को किसी तरह का कोई नुकसान भी न हो। और आपकी समस्या का समाधान भी आसानी से हो जाए, तो लीजिए आज हम आपको इस समस्या से बचने के कुछ आसान टिप्स बताने जा रहें हैं जिनसे आपको आराम से कान से पानी को निकालने में मदद मिलती है।

कान के चौड़े हिस्से को बाहर खींचे:- यदि कान में पानी चला जाता है तो अपने सिर को एक तरफ झुका लेना चाहिए और कान के बाहर वाले बड़े हिस्से को खींचना चाहिए। क्योंकि पानी कान की नाली में जमा हो जाता है और यदि आप इसे खींचते है तो आसानी से पानी बाहर आ जाता है और उसके बाद आप तौलिये की मदद से अच्छे से अपने कान को साफ कर लें।

सिर को एक तरफ झुका लें:- हो सकता है आप इस तरीके को पढ़ने के बाद हँसे लेकिन यह तरीका भी कान में जमे पानी को आसानी से बाहर निकालने में आपकी मदद करता है। इसके लिए आप जिस कान में पानी गया है उस कान की और सिर को झुका लें, और एक पैर पर जम्प करें, ऐसा दो तीन बार करें। ऐसा करने से भी आपके कान में गए पानी को आसानी से बाहर निकालने में मदद मिलती है।

उस तरफ करवट लेकर सोएं जिस कान में पानी गया है:- यदि आपको ऐसा लग रहा है की आपके कान से पानी बाहर नहीं आ रहा है तो ऐसे में आप उस तरह करवट लेकर लेट जाएँ जिस कान में आपके पानी गया है। ऐसा करने से पानी धीरे धीरे रिसक कर बाहर आ जाता है। और आपको इस समस्या से निजात मिल जाता है।

सिर झुकाकर जबड़ा हिलाने से भी आ जाएगा कान से पानी बाहर:- कान में पानी जाने पर अपने सिर को उस कान की तरफ झुकाएं जिसमे पानी गया है और उसके बाद अपने जबड़े को हिलाएं, ऐसा करने से भी आपके कान में गए पानी को आराम से बाहर आने में मदद मिलती है। और यदि पानी नहीं बाहर आता है तो उसे रहने दें क्योंकि ऐसा करने के बाद थोड़ी देर बाद आपको खुद आराम हो जाता है, क्योंकि ऐसा करने से पानी कान की नाली से तो बाहर आ जाता है।

पेपर टॉवल या बड्स का इस्तेमाल करें:- कान की साफ सफाई के लिए मार्किट में बड्स या पेपर टॉवल बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में यह नरम होने के साथ कान को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं। तो कान में पानी के जाने पर यदि आपके पास इनमे से कुछ है तो इन्हे कान में डालकर आप आसानी से कान में गए पानी को बाहर निकाल सकते हैं। और आपके कान को भी कुछ नहीं होता है।

मक का इस्तेमाल करें:– नमक का इस्तेमाल करने से भी आप कान में गए पानी को बहार निकाल सकते हैं, इसके लिए आप नमक को हल्का गर्म करके कॉटन के कपडे में डाल लें, और उसके बाद इसे उस कान के ऊपर रखें जिसमे पानी गया है, ऐसा करने के बाद उस तरफ सिर को झुका लें, ऐसा करने से भी आप अपने कान में से पानी को बाहर निकाल सकते है।

तो यह हैं कुछ टिप्स जिनका इस्तेमाल करने से आप आसानी से अपने कान से पानी को बाहर निकाल सकती है। इसके अलावा यदि आपको कान में पानी जाने का कारण दर्द हो रहा है या ऐसा लग रहा है की कान में कुछ परेशानी है तो आपको इसे इग्नोर न करते हुए एक बार डॉक्टर को दिखाना चाहिए। क्योंकि कई बार कान में से पानी नहीं निकलता है जिसके कारण कान में पानी का जमाव होने के कारण इन्फेक्शन भी हो सकता है। इसके अलावा आप यदि ऊपर दिए गए टिप्स का इस्तेमाल आराम से करते हैं तो भी आपको इस समस्या से बचाव करने में मदद मिलती है।

Leave a Comment