प्रेगनेंसी में मीठा खाने के बाद कुल्ला क्यों करना चाहिए, प्रेगनेंसी गर्भवती महिला के लिए बहुत ही अनमोल पल होने के साथ बहुत ही नाजुक समय भी होता है। इस दौरान महिला को छोटी छोटी बातों का अच्छे से ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि अब महिला अकेली नहीं होती है, बल्कि महिला जो भी करती है उससे उसके पेट में पल रहा बच्चा भी प्रभावित होता है। तो लीजिये आज इस आर्टिकल में हम आपको प्रेगनेंसी में मुँह और दांतों से जुडी कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका ध्यान प्रेगनेंसी में रखना बहुत जरुरी होता है। जैसे की प्रेगनेंसी में मीठा खाने के बाद कुल्ला जरूर करना चाहिए।

क्यों करना चाहिए प्रेग्नेंट महिला को मीठा खाने के बाद कुल्ला?

प्रेगनेंसी की पहली तिमाही के दौरान बॉडी में होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण दांत भी प्रभावित हो सकते हैं। जिसके कारण महिला को मसूड़ों में सूजन, दर्द, खून आना आदि की समस्या हो सकती है। ऐसा प्रेगनेंसी के दौरान होना आम बात होती है। लेकिन इन परेशानियों से बचने के लिए महिला के लिए जरुरी है की वो अपने मुँह की साफ़ सफाई रखें। जैसे की यदि मीठा खाकर मुँह को ऐसे ही छोड़ देती है, तो इसके कारण मुँह में बेड बैक्टेरिया का जमाव हो सकता है। ऐसे में महिला यदि कुछ भी खाती है तो उस आहार के साथ यह बैक्टेरिया भी आपकी बॉडी में प्रवेश कर सकता है।

और फिर यह शिशु तक पहुँच सकता है जो शिशु के विकास को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में प्रेग्नेंट महिला को ऐसी कोई दिक्कत न हो और शिशु के विकास में कोई दिक्कत न आए इसके लिए प्रेगनेंसी में केवल मीठा ही नहीं बल्कि बल्कि महिला को कुछ भी खाने के बाद कुल्ला जरूर करना चाहिए। रात को सोने से पहले तो जरूर कुल्ला करना चाहिए। ताकि दांतों पर बैक्टेरिया का जमाव न हो और प्रेगनेंसी के दौरान महिला को दांतों से जुडी समस्याओं से बचे रहने से मदद मिल सके। और यदि प्रेग्नेंट महिला अपने मुँह की साफ़ सफाई का ध्यान नहीं रखती है तो इसके कारण महिला को बहुत सी परेशानियां हो सकती है।

प्रेगनेंसी में मुँह की साफ़ सफाई न रखने से होने वाली दिक्कतें

गर्भवती महिला यदि अपने मुँह की साफ़ सफाई नहीं रखती है तो इसके कारण केवल महिला ही नहीं बल्कि शिशु भी प्रभावित हो सकता है। तो आइये अब जानते हैं की प्रेग्नेंट महिला को मीठा खाकर कुल्ला न करने पर कौन से दिक्कतें हो सकती है।

प्रेगनेंसी में मीठा खाने के बाद कुल्ला न करने से हो सकता है मुँह का स्वाद ख़राब

  • दांतों और जीभ पर जमी गन्दी के कारण मुँह का स्वाद कड़वा हो सकता है।
  • जिसके कारण कुछ भी खाने पर प्रेग्नेंट महिला को उल्टी आने जैसा मन हो सकता है।

शिशु का वजन

  • यदि मुँह में मौजूद बेड बैक्टेरिया यदि शिशु तक पहुँच जाता है तो इसके कारण शिशु के वजन पर असर पड़ सकता है।
  • जिसके कारण जन्म के समय शिशु के वजन में कमी जैसी परेशानियां हो सकती है।

प्रेगनेंसी में मीठा खाने के बाद कुल्ला न करने से हो सकता है समय पूर्व प्रसव

  • रिसर्च के अनुसार यदि प्रेग्नेंट महिला मीठा या कुछ भी खाने के बाद अपने मुँह की साफ़ सफाई नहीं करती है।
  • तो इसके कारण गर्भ में शिशु पर बुरा असर पड़ सकता है जिसके कारण महिला को समय पूर्व प्रसव जैसी परेशानी हो सकती है।

प्रेग्नेंट महिला दांतों से जुडी इन बातों का ध्यान रखें

  • प्रेगनेंसी के दौरान महिला को दांतों का एक्स रे नहीं करवाना चाहिए।
  • दांतों की दवाइयों का सेवन डॉक्टर से बिना पूछे नहीं करना चाहिए।

तो यह है प्रेगनेंसी के दौरान महिला को मीठा खाने के बाद कुल्ला क्यों करना चाहिए इससे जुड़े कुछ खास टिप्स, तो यदि आप भी माँ बनने वाली हैं तो आपको भी इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Comments are disabled.